एग्रोकेमिकल की कंपनी का 6 रुपए का डिविडेंड,पिछले 3 महिने में 55% रिटर्न
dhanuka agritech dividend 2024: एग्रो केमिकल के सेक्टर में काम करने वाली Dhanuka Agritech Share कंपनी ने अपने निवेशकों को हर स्टॉक पर 6 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है और यह डिविडेंड साल का दूसरा डिविडेंड है, इससे पहले फरवरी महीने में कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड प्रदान किया था।
कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है क्योंकि कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 70.18 परसेंट की है,तो कंपनी के ऊपर केवल 3.81 करोड़ का ही कर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 8,195.21 करोड़ का है मतलब कंपनी की स्थिति काफी अच्छी है।
Dhanuka Agritech Ltd
धानुका एग्रोटेक लिमिटेड यह भारत की एग्रो केमिकल्स ने एक लीडिंग कंपनी है जिसके तहत यह कंपनी एग्रो केमिकल्स कंपनी में एक लीडिंग तौर पर उभर कर भी आई है कंपनी कॉटन, फ्रूट्स, व्हीट, पल्स, सुगरक्रन, वेजिटेबल्स जैसे उत्पादन पर पेस्टिसाइड मैन्युफैक्चर करने का काम करती है।
कंपनी का 6 रुपए का डिविडेंड
साल 2024 में कंपनी में दो बार अब तक डिविडेंड दिया है, क्योंकि फरवरी 2024 में Dhanuka Agritech Share कंपनी में ₹8 का डिविडेंड दिया था और आप कंपनी में ₹6 का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड दिया है और इसकी एक्स डेट 19 जुलाई 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट की 19 जुलाई 2024 की है।
3 महीने भी कंपनी ने 55%
Dhanuka Agritech Share कंपनी का पिछले 1 साल में काफी अच्छा प्रदर्शन है क्योंकि कंपनी ने पिछले 1 साल में 129% के रिटर्न 6 महीने में 51% के रिटर्न तो पिछले 3 महीने भी कंपनी ने 55% से अधिक रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं तो कंपनी के पिछले 3 साल का प्रॉफिट 18 परसेंट का है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े…
D-link share ने जारी किया एक साथ 2 डिविडेंड,साल 2023 में भी दिया 2 बार डिवीडेंड
उत्तराखंड से इंफ्रा कंपनी को मिला 751 करोड़ का ऑर्डर,236% का रिटर्न पिछले 1 साल में