ऐसे बनेगा ₹7000 का SIP 7 करोड़ रुपए! जानें पूरा कैलकुलेशन » A1 Factor

के समय में यदि आप भी निवेश करने की सोच रहे हैं तो बैंक एफडी और म्युचुअल फंड एसआईपी दो तरीके काफी कारगर है। आप चाहे सरकारी नौकरी करते हो या फिर कोई प्राइवेट जॉब या फिर कोई बिजनेस। आपको अभी से ही इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर देना चाहिए और उनके सही तरीके के बारे में भी पता होना चाहिए।
एक्सपर्ट का कहना है कि सिर्फ पैसे बचाना ही वेल्थ बनाने के लिए काफी नहीं होता है इसे सही जगह पर निवेश करना काफी महत्वपूर्ण माना गया है। यदि आप सही फाइनेंशियल प्लानिंग और सटीक इन्वेस्टमेंट के साथ आगे बढ़ते हैं तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता।
SIP का कमाल
इस पोस्ट में हम चर्चा करने वाले हैं sip से मिलने वाले फायदे के बारे में और साथ में यह भी बताएंगे कि यदि आपको करोड़ का फंड इकट्ठा करना है तो आप किस प्रकार से कर सकते हैं। ₹7000 का शिप यदि आप प्रति महीने करते हैं तो आप 3 करोड रुपए का फंड इकट्ठा कर सकते हैं।
अभी के समय में लोगों को करोड़पति बना मुश्किल लगता है लेकिन मैं आपको बताऊं कि यह बिल्कुल भी आसान है यदि आप सिस्टमैटिक तरीके से निवेश की प्लानिंग कर लेते हैं तो आप भी बड़ी आराम से कम समय में करोड़पति बन सकते हैं। हम जानेंगे ₹7000 महीने का एसआईपी कैसे हमें करोड़पति बना देगा। समझें कैलकुल्शन..
7000 रुपए का SIP बना देगा करोड़पति
यदि आप ₹7000 हर महीने SIP में निवेश करते हैं। और यह काम आप लगातार 30 वर्षों तक करते हैं तो आपके द्वारा जमा किए गए पैसे 25.2 लाख रुपए हो जाता है। यदि आपका इन्वेस्टमेंट आपका पोर्टफोलियो हर साल केवल 8% दर से भी बढ़ता है तो अगले 30 साल में आपका फंड एक करोड रुपए का हो जाएगा।
यदि आपका फंड 10% की दर से बढ़ता है तो आपके 48000 मंथली एसआईपी निवेश ही 30 सालों में एक करोड रुपए का फंड इकट्ठा करके देगा। यदि आपका रिटर्न दर बढ़ता है तो आपको और भी ज्यादा मुनाफा मिलेगा। अनुसार यदि आप रिटायरमेंट लेना चाहते हैं तो उससे पहले आप अपने सालाना खर्चा के 30 से 40 गुना फंड जोड़ना आवश्यक है।
Disclaimer: A1Factor.Com पोस्ट के माध्यम से लोगों में फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। हम सब SEBI से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। आप अपने पैसे को निवेश करने के लिए स्वतंत्र है। कृपया अपनी समझदारी और सूझ बूझ के साथ ही निवेश करें। निवेश करने से पहले पंजीकृत एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।