परेश रावल ब्रांड एम्बेसडर कंपनी की बोनस शेयर की घोषणा,rudra global share bonus news hindi
बॉलीवुड के कॉमेडियन अभिनेता परेश रावल ब्रांड एंबेसडर वाली कंपनी वाली rudra global share कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने की घोषणा की है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे उसके बाद शेयर मार्केट में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और साथ में बोनस शेयर की जो घोषणा की है, उसकी विस्तार से जानकारी आज के लेख के माध्यम से देने वाले हैं।
Rudra Global Infra Products Ltd
rudra global share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 2010 में हुई है, तो एक कंपनी ISO 14001:2004,ISO 14001:2004 और OHSAS 18001:2007 से प्रमाणित है तो कंपनी स्टील और आयरन प्रोडक्ट सेक्टर की एक कंपनी है,कंपनी का रजिस्टर ऑफिस गुजरात के भावनगर में स्थित है तो कंपनी टीएमटी और बिलेट्स मैन्युफैक्चरर में एक प्रमुख कंपनी है जिसके अंतर्गत कंपनी के टीएमटी ब्रांड में rudra TM x शामिल है।
कंपनी की शेयर बाजार में स्थिति
शेयर बाजार में वर्तमान की स्थिति में कंपनी का मार्केट कैप 316.96 करोड़ का है, तो rudra global share कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 72.88% कि, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 47.44% की, तो प्रॉफिट ग्रोथ 127.77% का दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 135.25 करोड़ का कर्ज है, तो फ्री कैश के स्वरूप में कंपनी के पास 2.66 करोड़ की राशि उपलब्ध है।
रिटर्न की जानकारी
पिछले 5 साल में -5% की गिरावट दर्ज की है, तो rudra global share कंपनी ने पिछले तीन साल में 10% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 31% का रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 48% के रिटर्न प्राप्त करके दिए मतलब कंपनी शॉर्ट टर्म में अपने निवेशकों को अच्छे रिटर्न दे रही है।
बोनस शेयर की घोषणा
rudra global share कंपनी की वर्तमान में 126 रुपए पर ट्रेड कर रहा है वह जिसका 52 वीक हाई लेवल 147 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 54 रुपए का दर्ज है, कंपनी की मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने की घोषणा की है और उसका ratio 1:1 रखा गया है और इसकी एक्स डेट 18 अक्टूबर 2023 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 18 अक्टूबर 2023 की रखी गई है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE- अदानी के एक ही शेयर में दो बड़ी खुशखबरी
tata Steel share में आई बड़ी खुशखबरी