बजट 2023 इन क्षेत्रों पर अधिक लाभ और बढ़ावा
आम बजट 2023
ग्रीन एनर्जी को सबसे पहले प्राथमिकता
मुफ्त राशन योजना अगले 1 साल तक रहेगी
corona काल में भारत की स्थिति अच्छी न होने के कारण भारत सरकार ने गरीब लोगों को मुक्त राशन योजना का निर्माण किया था जिससे तहत लोगों को मुफ्त में राशन मिलता था लेकिन corona जाने के बाद भी आप भी bajat satra 2023 के अनुसार यह अगले 1 साल के लिए योजना चालू रहेगी.
आदिवासी योजना तहत 15 हजार करोड़ की राशि
पूरे भारत की अगर हम बात करें तो अधिकतर लोग गांव में रहते हैं और गांव के बाहर जंगल है वहां पर आदिवासी लोग रहते हैं लेकिन उनके अभी तक जितनी हो सके उतना विकास नहीं हुआ है अगर हम उनकी शिक्षा के बात करें या रास्तों की बात करें या पानी की समस्या की बात करें तो आदिवासी लोगों की समस्या अभी भी बरकरार है इसलिए तहत देखकर बजट 2023 के अनुसार आदिवासी योजना तहत 15 हजार करोड़ रुपए की घोषणा की है.
बागवानी योजना को 22 हजार करोड़
बजट 2023 इनकम टैक्स की राशि को अधिक बढ़ाया
आम बजट में क्या सस्ता क्या महंगा
rail budget 2023
भारत का bajat satra 2023 में रेल के लिए खास तोहफा मिला इसे पहले रेल के लिए इतनी बड़ी राशि इस पहले नहीं मिली थी इस बार का Government budget कहे तो रेल बजट ही कहा जाएगा क्यू रेल के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपये की राशि दी गयी है।
FAQ
सवाल-भारत में बजट कब पेश किया जाता है
जवाब-भारत में बजट जानेवारी end में या फेब. start में पेश किया जाता है
सवाल-who is sitaraman
जवाब-finance minister of india
सवाल-बजट क्या है
जवाब- देश के भविष्य और वर्तमान समस्या का समाधान होता है बजट
सवाल-बजट का अर्थ
जवाब-किसी भी देश की आय के हिसाब से भविष्य को देखते हुवे और वर्तमान के समस्या के समाधान हेतु एक योजना बनाई जाती है उसे बजट कहा जाता है.
सवाल-स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसने पेश किया
जवाब–वित्त मंत्री सर आरके शनमुघम चेट्टी ने 26 नवंबर 1947 को पेश किया था.
सवाल-बजट में क्या हुआ महंगा
जवाब-विदेशी खिलौने, सोना, चांदी, पीतल ये महंगा हुवा.
निष्कर्ष- बजट का सारांश ये है की भारत का बजट आम इंसान के लिए खास है