क्या हम लोग भारतीय रेल से फ्री में यात्रा कर सकते हैं तो उसका जवाब है, हां कर सकते हैं लेकिन कुछ समय के लिए रेलवे की कुछ शर्तें और कानून है उसे तहत आप ट्रेन से सफर फ्री में कर सकते हैं,तो विस्तार से जानकारी लेते हैं और भी रेलवे के कौन-कौन से वो कानून और शर्ते हैं जिसे लोगो को बड़ा जुर्माना और जेल में भी जाना पद सकता है।
भारतीय रेल जुर्माना का राशि
अपने कई बार ट्रेन का सफर किया होगा उस दौरान आपको या आपके सहयोगी मित्र को किसी ने बिना टिकट पकड़ते हुए एक बड़ा जुर्माना लगाया होगा,रेलवे के 2022 के आंकड़े के अनुसार केवल मुंबई सेंट्रल रेलवे ने केवल पूरे साल में 135 करोड़ रुपये एक जुर्माने के तौर पर इकट्ठा किए थे और सेंट्रल रेल ने भी अप्रैल से लेकर अगस्त 2022 को 143 करोड़ रुपये इकट्ठा किए थे ,तो आप समझ सकते हैं कि लोग कितने बिना टिकट के लोग सफर करते हैं।
फ्री में सफर का नियम
आप जानते हैं कि भारतीय रेल से हम फ्री में सफर कर सकते हैं क्या तो हां कर सकते हैं लेकिन कुछ समय के लिए अगर मान लीजिए आप एक शहर से दूसरे शहर के लिए जा रहे हैं लेकिन अब जब टिकट निकालने के लिए टिकट घर में जाते हैं तो वहां पर लंबी लाइन है तो उसके वजह से अगर आप टिकट नहीं ले पाते तो आप प्लेटफॉर्म का टिकट 10 रुपये का निकाल कर अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं और जब यात्रा आपकी शुरू हो जाएगी तो आपको अगर टीसी नजर आए तो वह प्लेटफार्म टिकट आप उस टीसी को दिखाकर आगे का सफर आप तय कर सकते हैं लेकिन आपने जो प्लेटफार्म का टिकट निकाला था उसके आधार पर आपने यात्रा कहां से शुरू की है यह और आपको यात्रा समाप्त कहां पर करनी है वहां तक आप टीसी से टिकट के पैसे देकर आगे का सफर आसानी से तय कर सकते हैं तो इस तरह आप कुछ समय के लिए बिना टिकट के फ्री सफर कर सकते हैं।
बिना टिकट का जुर्माना
आप जान लेते हैं कि आपने प्लेटफार्म का भी टिकट नहीं निकाला और आप भारतीय रेल में ऐसे ही सफर कर रहे हैं तो अगर आपको टीसी पकड़ता है, तो आपको जुर्माना देना ही पड़ेगा वह जुर्माना 250 रुपये कम से कम आपको देना ही होगा और आपने जितना डिस्टेंस ट्रेवल किया है उस आधार पर जितना टिकट बनता है और जो 250 रुपये और जो डिस्टेंस आपने ट्रैवल किया है उसका किराया पकड़कर आपको उतना जुर्माना देना ही पड़ेगा,आसान उदाहरण से समझ लेते है की पवन बिना टिकट के सफर कर रहा है और वो 100 km का डिस्टेंस ट्रेवल किया है तो उसे अब 250 रुपये और 100km के 50 रुपये पकड़कर 300 रुपये का जुर्माना देना होगा।
चैन खिचने पर जुर्माना
भारतीय रेल में अगर आपसे गलती से या नशे में किसने रेल की चैन खिचकर अगर रेल को रुकने की कोशिश की तो आपको 12 महीने के जेल और 1000 रुपये के fine देनी होगी।
रेल के छत सफर
अपने कही बार जहा लोकल रेल होती है वह पर कुछ लड़के रेल के छत पर सफर करते है तो ऐसे लोगो को नियम सेंशन 156 तहत 3 महीने के जेल और 500 रुपये का जुर्माना लगता है।
पटरी क्रॉस करना
आप अगर रेल से सफर भी नहीं कर रहे है और केवल पटरी क्रॉस इसलिए कर रहे हो को आपको शॉर्ट से कही जाना तो ऐसे में आप पकड़े जाते हो तो आपको 6 महीने के जेल और 1000 का जुर्माना लगता है।
रेल में बदमाशी
भारतीय रेल में आपने काही लोगो को बदमाशी करते देखे होंगे तो ऐसे लोगो पर रेल
1 महीने का जेल और 200 रुपये का फ़ाइन देना पड़ता है।
शराब पीकर रेल का सफर
जो लोग शराब पीकर या अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करके सफर करते है तो आप पर 500 रुपए का जुर्माना, 6 महीने के जेल और रेल सुरक्षा कर्मचारी से आपको रेल से उतरा सकती है।
READ MORE-बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की सच की कसोटी
FAQ
सवाल-ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं
जवाब-ट्रेन को हिंदी में रेल गाड़ी कहते है
सवाल-एक ट्रेन में आरएसी सीटों की संख्या
जवाब- एक रेल में 71 सीटे आरएसी की h
सवाल-what is rlwl in railway
जवाब- भारतीय रेल में सफर के लिए आप टिकट बूक कराते पर आपको टिकट नहीं मिलता और टिकट वेटिंग पर आरक्षित हो जाता है तो उसे RLWL कहा जाता है
निष्कर्ष- भारतीय लोगो को कोई वस्तु कम दाम पर या फ्री मे मिल जाए तो उसके उपर टूट पड़ती है तो ये आदत ये दर्शाती है की भारत अपने पैसे को कितना महत्व और उसे कितनी अच्छी तरह से उपयोग करे ये दर्शाता है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।