रिटायरमेंट तक चाहिए 1 करोड़ रुपए? जानिए निवेश का सबसे बेस्ट तरीका
क्या आप भी ऐसा चाहते हैं कि आपका रिटायरमेंट तक आपके पास एक करोड रुपए का फंड इकट्ठा हो यदि हां तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है। यदि आप पैसे कमा रहे हैं और आपकी उम्र बढ़ते जा रही है तो चाहे आप वेतन भोगी हो या फिर बिजनेसमैन रिटायरमेंट की प्लानिंग सभी के लिए बेहद ही जरूरी होता है।
आज से ही शुरू करें बचत
रिटायरमेंट प्लानिंग करना एक बेहद ही जरूरी काम है यदि आप कोई जॉब कर रहे हैं तो इस दौरान शुरुआत से ही छोटी-छोटी बचत करने की आदत डाल लेनी चाहिए। जिसकी सैलरी कम है यदि वह भी शुरुआत से ही संभाल कर रिटायरमेंट प्लानिंग स्टार्ट कर दे तो तो वह अपने रिटायरमेंट तक एक बड़ा फंड तैयार कर सकता है। ऐसा करने से उसे बुढ़ापे में किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम नहीं होने वाली है और उनका बुढ़ापा भी सुरक्षित रहेगा।
कैसे करें रिटायरमेंट प्लानिंग
यदि आप 20 से 25000 रुपए महीने भी कमाते हैं तो भी आप अपने रिटायरमेंट तक एक करोड़ रूपया का फंड तैयार कर सकते हैं। आइए हम इस पोस्ट में डिटेल के साथ जानते हैं कि कैसे आपके रिटायरमेंट तक आपके पास करोड़ों रुपए हो सकते हैं…
आपके पास चाहे जो भी सैलरी हो सर्वप्रथम तो आपको बचत की आदत डालनी होगी। इसके साथ ही आप इस बचत को सही जगह पर निवेश कर सकते हैं। जितना जल्दी आप निवेश को शुरू करेंगे उतना पड़ा फंड आप इकट्ठा कर पाएंगे। एक्सपर्ट की माने तो अपनी इनकम का 20% हिस्सा को बचत निवेश में लगाना चाहिए।
रिटायरमेंट तक कैसे बने करोड़पति समझें कैलकुलेशन
यदि आप ₹20000 भी महीना कमाते हैं और आप 20% की रकम को बचत निवेश में डालते हैं। यानी कि आप हर महीना ₹4000 की सेविंग कर रहे हैं और उसका मंथली सिप म्युचुअल फंड के जरिए निवेश कर रहे हैं। तो 28 से 30 साल के बाद यह फंड एक करोड रुपए के आसपास होने जा रहा है। यदि आप 30 साल की उम्र में भी निवेश शुरू करते हैं तो 58 साल की उम्र तक आपके पास एक करोड रुपए हो जाएंगे।
28 साल में आपको 12% का औसतन सालाना रिटर्न के हिसाब से ₹4000 का मंथली निवेश मैच्योरिटी पर 1,10,34,339 रुपए का होगा। इसमें आपके द्वारा किया गया निवेश 13,44,000 रुपए का होगा और इसपर आपको ₹96,90,339 का ब्याज मिल रखा होगा।
Disclaimer: A1Factor.Com पोस्ट के माध्यम से लोगों में फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। हम सब SEBI से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। आप अपने पैसे को निवेश करने के लिए स्वतंत्र है। कृपया अपनी समझदारी और सूझ बूझ के साथ ही निवेश करें। निवेश करने से पहले पंजीकृत एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।