ट्रेंडिंग न्यूज़

भारत में मिला लिथियम का भंडार इन सेक्टर में होगा बड़िया ग्रोथ

सबसे बड़ी खबर सामने आई है कि भारत के जम्मू कश्मीर में सबसे बड़ा लिथियम खनिज का भंडार प्राप्त हुआ है जो भारत के लिए आने वाले भविष्य को उजागर करने वाला और पैट्रोल और डिझेल का पूरी तरह से खत्म करने वाला साबित होगा।

लिथियम का भंडार

59 लाख टन का भंडार

भारत के माइनिंग सेक्टर के मंत्री विवेक भारद्वाज ने यह जानकारी दी कि जम्मू कश्मीर में रियासी जिल्हा में  सबसे बड़ी खबर सामने आई है कि भारत के जम्मू कश्मीर में सबसे बड़ा lithium खनिज का भंडार प्राप्त हुआ है खनिज का भंडार प्राप्त हुआ है।
वह कुल 59 लाख टन है जो बहुत बड़ा है, जो भारत का सभी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में कारगर साबित होगा साथ में हम लोग बाहर के देश में भी इसे एक्सपोर्ट कर पाएंगे तो भारत के लिए बहुत खुशी की बात है,साथ में हमें वहां पर अन्य सोना, चांदी के छोटे स्वरूप में भंडार भी प्राप्त हुए हैं।

लिथियम का इस्तेमाल

आजकल भारत सहित अन्य देश भी lithium के बारे में सब लोग बात कर रहे हैं, क्योंकि पूरा विश्व lithium को वाइट गोल्ड कह रहा है जिस  देश के पास अधिक lithium होगा वह आने वाले दिनों में एक महासत्ता देश बनकर उभर कर आएगा।
 lithium एक महंगा खनिज है जिसका उपयोग अधिक है, अगर हम इस्तेमाल की बात करे तो  हम मोबाइल बैटरी , ब्लूटूथ, सभी इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी,सोलर पैनल की बैटरी मतलब हर प्रकार की बैटरी जिसका इस्तेमाल होता है और जितने भी हमारे पृथ्वी पर मेटल है उसमें सबसे अधिक पावर को स्टोरेज की क्षमता lithium ion  में है।

लिथियम का सबसे अधिक उपयोग

विश्व में अगर हम lithium ion का सबसे अधिक उपयोग सोलर पैनल में जो ऊर्जा प्राप्त होती है उसके स्टोरेज के लिए जो बैटरी लगेगी साथ साथ में lithium uses अधिक उपयोग होने वाला है वो  इलेक्ट्रिक कारऔर जितनी भी इलेक्ट्रिक वाहन होंगे अगर एक इलेक्ट्रिक कार में हमें एक लिथियम बैटरी की आवश्यकता होती है तो उसे एक बैटरी में 8 किलो lithium uses की आवश्यकता होती है तो आप समझ सकते हैं की  आने वाले दिनों में lithium का उपयोग किस तरह से होगा।
अब की बात करें 2023 में विश्व में कुल 1 करोड गाड़ियां इलेक्ट्रिक गाड़िया है और आने वाले 2030 तक यह आंकड़ा 15 करोड तक जा सकता है तो आज आप समझ सकते हैं कि आने वाले दिनों में लिथियम का कितना उपयोग होने वाला है और जिसके पास यह lithium uses होगा वह देश कितना अमीर होगा।

अब लिथियम की आयात बंद

जम्मू कश्मीर में जो lithium a metal खनिज का भंडार प्राप्त हुआ है उससे पहले भारत चीन और हांगकांग से लिथियम प्राप्त कर लेता था, जो अधिक महंगा होता था लेकिन अब भारत में ही lithium  मिलने से हम लोग हमारी जो जरूरत  पूरी करके बाहर के देश को भी बेच सकते है।

लिथियम सबसे अधिक किसके पास है

अब जान लेते विश्व में सबसे lithium कहां पाया जाता है तो पहले नंबर पर दक्षिण अमेरिका का चिली देश है जहां पर 92 लाख टन लिथियम प्राप्त हुआ था उसके पीछे अब दूसरे नंबर पर भारत आ गया है जो है 59 लाख टन है।

1- दक्षिण अमेरिका का चिली देश-92 लाख टन

3- ऑस्ट्रेलिया-5.7 लाख टन

4- अर्जेंटीना-2.2 लाख टन

5- पोर्तुगल-1.5 लाख टन

6-चीन-1.5 लाख टन

लिथियम क्यू वाइट गोल्ड कहते हैं

विश्व में सभी देश lithium  को वाइट गोल्ड कहते हैं लेकिन उसके प्राइस की बात कर रहे हैं तो 1टन की lithium की किम्मत 57.36 लाख है मतलब भारत के पास अब  3,384 अरब रुपए का lithium है तो आने वाले दिनों में भारत के पास कितना पैसा होगा इसकी आप अंदाजा लगा सकते हैं।

आनंद महिंद्रा का बयान

भारत में lithium मिलने से भारत सरकार को इसका फायदा तो हुआ है लेकिन अन्य भी जो प्राइवेट सेक्टर है जहां पर lithium मिलने से उनको भी अधिक फायदा हुआ है तो महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के सीईओ आनंद महिंद्रा ने यह बात ट्वीट करके कही दी है की भारत के लिए ये गौरव की बात है कि आने वाले दिनों में भारत दुनाया का इलेक्ट्रिक हब बनकर सामने आएगा।

भारतीय कंपनी की ग्रोथ के आसार

1-बैटरी सेक्टर

भारत की कौन सी कंपनियां हैं जो आने वाले दिनों में लिथियम पर आधारित है तो पहले बात करते हैं, बैटरी सेक्टर की तो भारत की अब तक की सबसे दो ही बैटरी के लिए मशहूर कंपनी है एक है एक्साइड इंडस्ट्रीज और दूसरी अमर्राजा बैटरी तो इनको अधिक फायदा होगा क्यू की पहले lithium कंपनी बाहर से देश से मंगाते थे जो एक्सपोर्ट ड्यूटी के कारण और बाहर के देश से मंगाने के कारण महंगा पड़ता था,लेकिन अगर आपने भारत में  मिलने लगा है और भारत सरकार सस्ते दरों में ही मिलने लगेगा।

भारत का फोकस  ग्रीन एनर्जी पर अधिक है  भारत सरकार पहले  भी ही कह दिया था कि वह ग्रीन एनर्जी को लागू करने वाले सेक्टर को आर्थिक सहयोग और बढ़ावा में भी मदत करेंगे साथ में अब एक्साइड इंडस्ट्रीज और अमर्राजा बैटरी की अगर हम प्रोडक्शन कैपेसिटी के बाद करें तो ये भारत सहित अन्य 70 देशों में इनका बैटरी बिक जाती है तो वहां पर भी अब फिरसे lithium battery प्रोड्यूस होगी तो आने वाले दिनों में यह दो कंपनियां का ग्रोथ किस प्रकार होगा यह आप सोच सकते हैं।

2-इलेक्ट्रिक वाहण का सेक्टर 

lithium battery तो बनकर तैयार हो गई अभी से लेने वाले कौन कौन से सेक्टर है उनके बारे में बात करते हैं तो पहले बात करते हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल में जो बैटरी लगती है उसकी बहुत सारी कंपनी भारत सहित अन्य देश की भी है उसमे केवल भारत की बात करे तो महिंद्रा, टाटा, मारुति सुजुकी जितने भी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी है इन सेक्टर में आती है उनको फायदा जरूर होगा।

3- सौर ऊर्जा सेक्टर

  सौर ऊर्जा में जो सोलर पैनल से  सूर्य की किरणों से ऊर्जा का निर्माण होता है उसके स्टोरेज के लिए भी lithium battery का इस्तेमाल होता है तो भारत में सोलर पैनल का निर्माण करने वाली बहुत कंपनी है उसमें अधिकतर टाटा पावर,अदानी पावर,jsw power,waari solar limited इन जैसे अन्य कंपनी का ग्रोथ संभव है।

भारत आत्मनिर्भर बन जाएगा

अब भारत विश्व में पांचवीं सबसे बड़ी महासत्ता उभर कर आई है लेकिन आने वाले दिनों में यह भारत एक नंबर की महाशक्ति बन सकती है क्योंकि पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल भारत में भी बहुत होता है और ये दोनों अधिक महंगे होने से भारत में कुछ सालो मे महंगाई अधिक बढ़ी है लेकिन अब भारत सरकार  उस पेट्रोल-डीजल को रिप्लेस कर के lithium  पर करने वाली है जिससे कारण जो पेट्रोल बाहर के देश से है भारत मांगा था वह कम हो जाएगा जिसे होगा ये की आनवाले दिनों में भारत आत्मनिर्भर बन जाएगा।

READ MORE-रिन्यूएबल एनर्जी में waaree solar को भारत का लीडर घोषित

FAQ

सवाल-लिथियम के उपयोग

जवाब-lithium के उपयोग सभी प्रकार के बैटरि में किया जाता है जैसे मोबाइल की बैटरि,इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरि,सोलर पैनल की बैटरि इन सबमें होता है।

सवाल-भारत में लिथियम आयन बैटरी निर्माताओं के नाम बताओ

जवाब-exide lithium battery और amaraja battery ये दो कंपनी है

निष्कर्ष-भारत को पहले सोने की चिड़िया बोला जाता था पर ये खबर से अब लग रहा ही की अब भारत के वो दिन भी दूर नहीं है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button