लोन नहीं भरने वालों के लिए जारी हुआ नई गाइडलाइन, जानें पूरी खबर » A1 Factor
आरबीआई की तरफ से लोन लेने वाले यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। वर्ष 2024 में लोन भरने वाले लोगों के लिए आरबीआई की तरफ से नई गाइडलाइन को जारी किया गया है। इस गाइडलाइन में रिटेल लोन से संबंधित जोखिमों के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस पोस्ट में हम कंप्लीट डिटेल से जानेंगे आरबीआई के उन नए बड़े अपडेट के बारे में जो लोन को लेकर इस वक्त दिया गया है।
RBI Big Update Today
क्रेडिट इनफॉरमेशन ब्यूरो लिमिटेड की सिविल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2022 को पर्सनल लोन और क्रेडिट बिल न चुकाने के मामले में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह आंकड़े कोविद से पहले की तुलना में काफी अधिक बताई जा रही है ज्यादा मात्रा में लोग अब लोन के ऊपर डिपेंडेंट है।
RBI लोन डिफाल्टर को लेकर न्यू गाइडलाइन
ऐसे में कई सारे मामले देखने को मिले हैं कि जब लोग लोन तो ले लेते हैं लेकिन एक वक्त के बाद उसे चुका नहीं पाते। लोन न चुका पाने के कारण बैंक एजेंट उनसे पैसे वसूलने हेतु काफी परेशान भी करते हैं। अगर मन कर चलो आप कोई लोन के डिफाल्टर हो जाते हैं तो उसका भी सीधा असर आपके सिविल स्कोर पर दिखाई अब पड़ने वाला है। यदि कोई लोन लेता और डिफाल्टर बनते हो तो उसके द्वारा लिए गए ब्याज आपको चुकाने पड़ेंगे।
आपको बता दे कि रिजर्व बैंक के नई गाइडलाइन के अनुसार अब डिफाल्टर को राहत दी जाएगी लोन अब आप छोटे-छोटे पेमेंट करके भेज चुका सकते हैं। नए नियम के अनुसार यदि आपने 10 लख रुपए का लोन लिया है और उसे आप नहीं चुका पा रहे हैं तो दोबारा से रीस्टार्ट आप इसे बैंक से बोलकर करवा सकते हैं।
लोन डिफाल्टर होने पर करें यह काम
- अपनी स्थिति का सही से आंकलन करें
- सबसे पहले अपने बैंक (जहां से लोन ले रखा है) परामर्श लें।
- अपनी वित्तीय स्थिति की गणना करें और उसमें सुधार लाने का प्रयास करें
- क्रेडिट स्कोर यदि आपका खराब है तो उसके रेटिंग में सुधार लाएं
Disclaimer: A1Factor.Com पोस्ट के माध्यम से लोगों में फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। हम सब SEBI से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। आप अपने पैसे को निवेश करने के लिए स्वतंत्र है। कृपया अपनी समझदारी और सूझ बूझ के साथ ही निवेश करें। निवेश करने से पहले पंजीकृत एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।