सबसे ज्यादा सुरक्षित और रिटर्न देने वाले म्युचुअल फंड » A1 Factor
Best mutual fund: यदि आप म्युचुअल फंड में पैसा डालने के बारे में सोच रहे हो,तो आपके अंदर बहुत से सवाल होंगे की कौनसा म्युचुअल फंड सेफ है या फिर कौनसा सबसे ज्यादा रिटर्न देता है। आज हम इन्ही सवालों के जवाब देंगे की कौनसा म्यूचुअल फंड सबसे ज्यादा सुरक्षित और बेहतर है।
बाजार में कितने प्रकार के म्युचुअल फंड हैं –
Large capitalisation mutual fund
आपको इतना तो पता ही होगा की आप जो म्युचुअल फंड के अंदर पैसा डालते है , ब्रोकर के जरिए वो ब्रोकर आपका पैसा शेयर बाजार में लगाता है। तो बड़ी केपीटलाइजेशन म्युचुअल फंड में आपका ज्यादातर पैसा उन कम्पनियों के शेयरों में लगते है जो सबसे ज्यादा मजबूत होते हैं। इन कम्पनियों का केपीटलाइजेशन हजारों करोड़ों में होता हैं, यदि आप इसमें निवेश करते हो तो आपको हर साल 12% से 15% के लगभग आपको रिटर्न मिल सकता हैं।
वही यदि एक साल में नुकसान या जोखिम की बात करें ,तो ये बराबर रहता हैं। लेकिन आप 3 वर्षों का प्लान सोच रहे हैं,तो इस प्रकार के म्युचुअल फंड का चयन कर सकते हैं,क्योंकि इस म्युचुअल फंड में 3 साल तक निवेश करने में लगभग 12% का रिटर्न देखा गया है।
Mid capitalisation mutual fund
इस प्रकार के म्युचुअल फंड्स ज्यादातर पैसा शेयर बाजार के उन छोटी कंपनी में लगाते हैं जो पहले से थोड़ी बड़ी बन चुकी है और इनका मार्केट कैपिटल अच्छा होता है,अगर आप इस म्युचुअल फंड में पैसा निवेश करते हों तो आपको हर साल minimum 18% और maximum 22% का रिटर्न देखने को मिल सकता हैं।
लेकिन इसमें पैसा डालना तब फायदेमंद होगा जब आप लगभग 5 वर्षो से ज्यादा के लिए पैसा निवेश करते हों। क्योंकि लंबे समय में इन म्युचुअल फंड के अंदर निवेशकों अच्छा रिटर्न देखने को मिला है, और कोई भी निवेशक को नुकसान नई हुआ है।
Small capitalisation mutual fund
यदि आप इस म्युचुअल फंड में अपना पैसा निवेश करते हैं तो आपको सबसे ज्यादा रिटर्न देखने को मिलेगा ।लेकिन अगर आप इसमें पैसे निवेश करते हो तो आपको नुकसान भी देखने को मिल सकता है क्योंकि ये सबसे जोखिम से भरा म्युचुअल फंड हैं।कई वर्ग में इसमें लगभग 40% का रिटर्न भी देखने को मिल जाता है, लेकिन इसके स्मान्यतः 25% या इसके उप्पर तक रिटर्न देखने को मिल सकते हैं। इस म्युचुअल फंड में शॉर्ट टर्म में नुकसान और लॉन्ग टर्म जैसे 10 वर्षो के लिए निवेश करना फायदेमंद होता है।
Disclaimer: A1Factor.Com पोस्ट के माध्यम से लोगों में फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। हम सब SEBI से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। आप अपने पैसे को निवेश करने के लिए स्वतंत्र है। कृपया अपनी समझदारी और सूझ बूझ के साथ ही निवेश करें। निवेश करने से पहले पंजीकृत एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।