सबसे बड़ा मर्जर! Jio और Disney आएं एक साथ, अंबानी खरीदेंगे Tata की ये कंपनी
Jio and Disney Merger Update: आपको बता दे कि अब तक का एक सबसे बड़ा मर्जर होने जा रहा है। मुकेश अंबानी एक बार फिर से एक अलग फील्ड के किंग बनने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वाल्ट डिज्नी और रिलायंस इंडस्ट्री के मीडिया बिजनेस जिओ सिनेमा के बीच मर्जर को लेकर डील साइन कर लिया गया है। आइए जानते है इस बड़ी अपडेट के बारे में…
Jio और Disney का हुआ मर्जर
हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि या कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी का रिलायंस जिओ और डिज्नी का मर्जर होने जा रहा है। इस मर्जर के बाद बनने वाली यूनिट का 61% हिस्सा मुकेश अंबानी के पास होगा। हालांकि पूरे मसले को लेकर रिलायंस और डिज्नी की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं किया गया है।
इस कंपनी को खरीदने की प्लान कर रहे मुकेश अंबानी
मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज अब टाटा प्ले लिमिटेड को अधिग्रहण करने का विचार कर रही है। टाटा ग्रुप की यह कंपनी डिज्नी की हिस्सेदारी है। अभी के समय में टाटा प्ले में टाटा सांस की कुल हिस्सेदारी 50.20% का है।
अंबानी कर रहे हैं बड़े निवेश की तैयारी
अंबानी लगातार अपने बिजनेस को एक्सपेंड करने के विचार में है और इसी बीच रिलायंस और डिज्नी मिलकर भारत में मजबूत मीडिया कंपनी बनाने के ऊपर काम करने वाली है। आपको बता दे कि फिलहाल डिज्नी का मर्जर हॉटस्टार के साथ है।
रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज मर्जर यूनिट का 61% हिस्सा अपने पास रखेगी और इसके लिए वह 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी। इस बीच आईपीएल के डिजिटल राइट्स हासिल करने के बाद रिलायंस की स्थिति और भी बेहतर हो चुकी है।
Disclaimer: A1Factor.Com पोस्ट के माध्यम से लोगों में फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। हम सब SEBI से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। आप अपने पैसे को निवेश करने के लिए स्वतंत्र है। कृपया अपनी समझदारी और सूझ बूझ के साथ ही निवेश करें। निवेश करने से पहले पंजीकृत एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।