₹2000 से शुरू करें SIP, इतने साल में आप होंगे करोड़ों के मालिक, जानें टिप्स

यदि आप भी करोड़पति बनने का सोच रहे हैं तो इस पोस्ट में बताया गया तरीका सबसे कारगर साबित होने वाला है। आप चाहे जॉब करते हो या फिर स्टूडेंट हो आप थोड़े-थोड़े पैसे को निवेश करते हुए कुछ समय बाद करोड़पति बड़े ही आराम से बन सकते हैं। हम बात करने वाले हैं SIP की पावर के बारे में कैसे आपको मात्र ₹2000 मंथली निवेश करोड़ का मालिक बन सकता है। आईए जानते हैं डिटेल के साथ की कैसे हम ₹2000 का निवेश से शुरुआत करते हुए करोड़पति बनने तक के सफर को तय कर सकते हैं।
आज से ही आप भी सबसे पहले SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना शुरू कर दें। अभी के समय में म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट को लेकर काफी अच्छा विकल्प माना जा रहा है। यह बाकी मौजूद सभी स्कीम से तगड़ा रिटर्न देता है।
2000 रुपए से शुरू करें निवेश
आपको ₹2000 की मासिक एसआईपी शुरू करना होगा जिसकी मदद से आप करोड़पति बन सकते हैं। आपको कुछ खास स्ट्रेटजी को फॉलो करना होगा जिसे हमने नीचे बताया है। आपको ₹2000 के म्युचुअल फंड में निवेश से शुरू करना है और हर साल 10 फ़ीसदी के हिसाब से उसे बढ़ाते जाना है।
10% का हर साल करें इंक्रीमेंट
यानी कि पहले साल आपको ₹2000 शुरू से निवेश करना है। और अगले साल से उसमें 10% यानी की ₹200 बढ़ाते हुए निवेश करना है। अब आपका प्रीमियम ₹2200 का मंथली होगा। फिर उसके अगले साल 2200 का 10% यानी की 220 रुपए उसमें और ऐड करने हैं जो की कुल प्रीमियम आपका 2420 रुपए बनता है। इसी प्रकार से यदि आप 10% का इंक्रीमेंट अपने सालाना SIP में करते रहते हैं तो आप जल्दी ही करोड़पति बन सकते हैं।
समझें करोड़पति बनने का कैलकुलेशन
इस हिसाब से आप 30 सालों में कुल 39,47,857 रुपए का निवेश कर चुके होंगे। यदि हम मान कर चले की आपको हर साल 12% का भी ब्याज दर मिल रहा है जो की म्युचुअल फंड के लिए कॉमन है। तो 30 साल में आपको सिर्फ ब्याज के ₹1,37,20,391 रुपए मिलेंगे। और आपका टोटल रकम 30 साल में 1,76,68,247 रुपए का होगा।
Disclaimer: A1Factor.Com पोस्ट के माध्यम से लोगों में फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। हम सब SEBI से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। आप अपने पैसे को निवेश करने के लिए स्वतंत्र है। कृपया अपनी समझदारी और सूझ बूझ के साथ ही निवेश करें। निवेश करने से पहले पंजीकृत एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।