₹5000 का पोस्ट ऑफिस RD, 5 सालों तक डालें, जानें कितना बनेगा पैसा…

यदि आप भी अपने पैसे को सही जगह पर निवेश करना चाह रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है। हम आज बात करने वाले हैं पोस्ट ऑफिस स्कीम में RD निवेश के बारे में। पोस्ट ऑफिस स्कीम 5 सालों के लिए होती है और इसमें बिना कोई रिस्क के गुरेंटेड ब्याज देता है। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में पूरी डिटेल
Post Office Rd Scheme Details
आपको बता दे की पोस्ट ऑफिस RD scheme में आपको 6.5% का ब्याज दर मिलता है। इसके साथ ही आपको इसमें गारंटीड रिटर्न दिया जाता है। यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो आरडी की बजाय म्युचुअल फंड का भी चुनाव कर सकते हैं। यदि आप ₹5000 की रोड करते हैं तो 5 सालों में आपको कितना रिटर्न मिलेगा आइए हम कैलकुलेशन समझते हैं।
₹5000 की RD में कितना बनेगा पैसा?
यदि आप हर महीने 5000 रुपए की पोस्ट ऑफिस RD शुरू करते हैं तो एक साल में 60,000 रुपए की रकम जमा कर लेते हैं। और यही पर यह 5 सालों में कुल 3 लाख रुपए हो जाता है। जैसा कि आप सभी को पता है पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में 6.5% का सालाना बयाज मिलता है।
इस हिसाब से कैलकुलेशन को समझें तो आपके पैसे के ऊपर कुल 54,957 रुपए का ब्याज मिलेगा। यदि हम मैच्योरिटी पर जमा राशि और ब्याज राशि को एक साथ जोड़े तो यह कुल 3,54,957 रुपए बनता है। अतः आपको मैच्योरिटी पर यही अमाउंट मिलेगा।
Disclaimer: A1Factor.Com पोस्ट के माध्यम से लोगों में फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। हम सब SEBI से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। आप अपने पैसे को निवेश करने के लिए स्वतंत्र है। कृपया अपनी समझदारी और सूझ बूझ के साथ ही निवेश करें। निवेश करने से पहले पंजीकृत एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।