अचानक से रॉकेट बन गया 4 महीने से सुस्त पड़ी यह सरकारी कंपनी शेयर! 75% का मिला फायदा
सरकारी शेयर ने इन दिनों काफी कमाल कर दिखाया है। हम बात कर रहे हैं एलआईसी शेयर प्राइस के बारे में। पहले से यह शेयर काफी काफी कमजोर चल रहा था और सुस्त पड़ा हुआ। लेकिन अचानक से इधर 4 महीने के दौरान शेयर में काफी तूफानी तेजी देखने को मिली है कंपनी के शेयर का भाव ₹600 से बढ़कर 1066 के लेवल तक अचानक से पहुंच गया है।
एलआईसी शेयर बना रॉकेट
एलआईसी कंपनी ने इस दौरान पोजीशनल निवेशकों को 75% तक का रिटर्न दिया है। इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर किस वजह से एलआईसी के शेयर में इतनी ज्यादा तेजी देखने को मिली है। इस पोस्ट में हम उन कारण के बारे में चर्चा करने वाले हैं जो LIC शेयर के रॉकेट बनने की वजह है।
एक्सपर्ट ने बताया शेयर में तेजी का कारण
शेयर बाजार में इसे इतनी ज्यादा रिस्पांस मिलने की वजह एक्सपर्ट की मानें तो बताया जा रहा है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मजबूत प्रदर्शन इसका सबसे बड़ा कारण है। उनका कहना है कि एलआईसी के शेयर डिस्काउंट पर ट्रेंड कर रहे थे जबकि PE 2 के गुणांक पर था।
ट्रेड एनालिस्ट श्रेयांश वी शाह ने LIC शेयर में तेजी के पीछे पर सवाल पूछने पर कहा है की कंपनी के शेयर में तेजी के पीछे कई वजह मानी जा रही है। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने नेट प्रॉफिट में 49% का इजाफा एक बड़ी वजह है। इसके अलावा कंपनी को 21741 करोड रुपए टैक्स रिफंड के तौर पर प्राप्त हुए हैं।
Disclaimer: A1Factor.Com पोस्ट के माध्यम से लोगों में फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। हम सब SEBI से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। आप अपने पैसे को निवेश करने के लिए स्वतंत्र है। कृपया अपनी समझदारी और सूझ बूझ के साथ ही निवेश करें। निवेश करने से पहले पंजीकृत एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।