इनकम टैक्स अब 75 साल के ऊपर पर छूट

आप इनकम टैक्स की फाइल इन लोगों को नहीं भरनी पड़ेगी, भारतीय वित्त मंत्रालय ने वरिष्ठ लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है कि अगर वरिष्ठ लोगों की उम्र 75 साल के ऊपर है और उनका इनकम सोर्स केवल बैंक के ब्याज से या पेंशन से हो रहा है आप income टैक्स की फाइल नहीं भरनी पड़ेगी.
वरिष्ठ नागरिक इनकम टैक्स
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर सरकार 75 साल और अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों पर बोझ कम करेगी ऐसा भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाषण में कहा था तो अब उनके अनुसार वरिष्ठ लोगों के लिए यह खास और खुशी की बात है लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि अगर आपकी उम्र 75 साल के ऊपर है लेकिन आपका इनकम सोर्स अगर किसी बिजनेस से आ रहा है तो आपको इनकम टैक्स देना होगा यह इनकम स्लैब केवल उन लोगों के लिए है जिनकी इनकम केवल बैंकों के व्याज से आती है और पेंशन से चलती है इनकम टैक्स की फाइल नहीं भरनी पड़ेगी
इनकम टैक्स के बारे में जानकारी इस विडियो से ले सकते है.
बजेट 2023 -24
बजेट 2023 -24 खास होने वाला है ये तो तय हो चुका है की वरिष्ठ लोगों को टैक्स से राहत मिलेगी पर कोरोना महामारी के बाद भारत सहित कई सारे देश मंदी से गुजर रहे पर भारत ने अन्य देशों से अधिक आच्छा काम किया है पर अब बजेट 2023 -24 इसके लाये खास होगा और जग भर में जो मंदी की जो लहर आ रही है इसके ऊपर भारत की क्या दिशा है तो ये बजेट जरुर तय करेगा.
READ MORE…..टोल टैक्स अब नहीं देना होगा,नितिन गडकरी ने जारी की गाइडलाइन
FAQ
सवाल-इनकम टैक्स कब लगता है
जवाब-भारत में अगर आपकी सालाना आय इसप्रकार है तो आपको इसप्रकार टैक्स देना पड़ेगा
2.5 लाख रुपये पर आपको कोई भी टैक्स नहीं देना है
2.5 लाख रुपये से 5 लाख पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा
5 लाख रुपये से 7.5 लाख पर 10 फीसदी टैक्स लगेगा
7.5 लाख रुपये से 10 लाख पर 15 फीसदी टैक्स लगेगा
10 लाख रुपये से 12.5 लाख पर 20 फीसदी टैक्स लगेगा
12.5 लाख रुपये से 15 लाख पर 25 फीसदी टैक्स लगेगा
15 लाख रुपये से अधिक पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा
सवाल-income टैक्स क्या है
जवाब- भारत में अगर आप काही पर भी आप काम करते हो और आपकी income की सीमा अगर अधिक हो तो आपको सरकार की तह सीमा के अधिक रक्कम पर आपको कुछ पैसे रूप में कर देना पड़ता है उसे इनकम टैक्स कहते है।
सवाल-इनकम टैक्स कितने पर लगता है
जवाब- भारत में आपकी सालाना आय 2.5 लाख के ऊपर है तो आपको income टैक्स देना पड़ता है।
सवाल-आयकर क्या है
जवाब- भारत सरकार के अनुसार हर एक व्यक्ति वसूला जाने वाला कर है
सवाल- how to become income tax officer[ इनकम tax ऑफिसर कैसे बने? ]
जवाब- आपकी उम्र 21 वर्ष और अधिक और 27 वर्ष तक होनी चाहिए
शिक्षा-बारहवीं कक्षा को पास करे- बाद में ग्रेजुएशन पूरी करे- CGL की परीक्षा –
सवाल- income टैक्स वेबसाइट
जवाब- https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/hi ये भारत सरकार की official हिन्दी वैबसाइट है
निष्कर्ष- देश के नागरिक अगर ईमानदारी से टैक्स भरे तो उस देश का विकास होना तय है
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] careermotto.in पर आनवाले न्यूज़ कंपनी वेब साइट,उच्च कोटी न्यूज़ साइट,विशेष जानकार से ली है इसमे कोई careermotto.in की व्यक्तिगत राय बिलकुल नहीं है