इस रेलवे के स्टॉक ने दिया बंपर रिटर्न, भविष्य में क्या बन सकता है बहुत अच्छा स्टॉक…
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव तो होते ही रहते हैं लेकिन इस बीच किसी कंपनी के शेयर का भाव बढ़ जाता है तो किसी कंपनी के शेयर का भाव एकदम से घट जाता है तो आज हम ऐसी ही कंपनी RVNL रेलवे विकास निगम लिमिटेड के बारे में बात कर रहे हैं जिसका शेयर इन दिनों काफी अच्छा रिटर्न इंवेस्टर को दे रहा है।
इन दोनों शेयर बाजार काफी अच्छा रिस्पांस कर रहा है अगर बात करें बीते दिनों की तो इन दोनों रेलवे के शेयर ने तो शेयर बाजार में काफी तेजी ला दी है अगर बात की जाए आरवीएनएल के शेयर की तो इस शेयर की कीमत 4 साल में ₹12 से बढ़कर ₹300 के तक पहुंच गई है।
रेल विकास निगम का शेयर BSE एंड NSE में RVNL नाम से रेजिटिस्टर है, इसका एक साल का रिटर्न वैल्यू 2267 प्रतिशत का रहा है । जिसने की पुराने एक महीने में ही 70% का रिटर्न दिया है अगर बात की जाए इस स्टॉक की तो इस शेयर ने लगभग 52 हफ्ते में सबसे ज्यादा हाई लगभग 345.55 रुपए के आंकड़े को टच किया है अगर बात करें इस शेयर के आंकड़ों के 52 सप्ताह पुराने की तो इस शेयर ने एक साल पहले ₹56 के भाव में हुआ करता था ।।
कम्पनी की डिटेल्स कुछ इस तरह
निवेश की बात की जाए कितना रिटर्न बनता है!
- एक साल पहले शेयर प्राइस 72 से 75 रूपए
- एक महीने पहले 180 रूपए
- वर्तमान में कीमत 301 रूपये
आपका निवेश अगर इसके शेयर में हो तो आपका रिटर्न वैल्यू कुछ इस तरह होती
- 3 साल पहले 1 लाख का निवेश उस समय स्टॉक कीमत 28 रूपए
- वर्तमान कीमत 301 रूपए एक स्टॉक
- ऑल टाइम हाई के प्रतिशत रिटर्न वैल्यू 2000 प्रतिशत का रिटर्न होता।
- कंपनी के मार्केट कैप वैल्यू 62,988cr है सालाना प्रॉफिट की बात की जाए तो इसकी नेट प्रॉफिट वैल्यू 7,325 cr हैं जो की ग्रोथ एंड अप साइड की ओर इशारा है ।
भाविष्य में कैसे हो सकती है इसकी चाल?
अगर बात की जाए इसकी ग्रोथ की तो यह लगातार आगे बढ़ाने वाली कंपनी है इसके आंकड़ों को देखकर यही लग रहा है कि इस कंपनी में हर साल लगभग 1000 करोड़ की ग्रोथ होती है अगर इस कंपनी में आप निवेश करते हैं तो आपकी निवेश हमेशा ग्रोथिंग हो सकती है क्योंकि इस कंपनी की गवर्नमेंट वैल्यू के साथ-साथ गवर्नमेंट प्रोजेक्ट में भी हिस्सेदारी है जिसमें की लगभग फॉरेन इंस्टिट्यूट डी ई एफ आई आई कभी निवेश है तो यह एक ग्रोथिंग कंपनी आगे भविष्य में हो सकती है
अगर 1 साल पहले इसमें किसी ने ₹ 1 लाख के स्टॉक लिए होते तो इसकी कीमत लगभग ₹12 की थी अभी वर्तमान में कंपनी के शेयर की अगर बात की जाए 24 जनवरी तक इस शेयर का प्राइस 302 रुपए पर पहुंच गया है तो 4 साल में आप अगर इसका रिटर्न वैल्यू देखें तो लगभग 2260% का रिटर्न दिया है अगर कोई व्यक्ति इसका शेयर ₹1लाख का लिया तो उसकी वैल्यू लगभग अभी वर्तमान 27 लाख रूपये बन गए होते।
नोट: यह जानकारी केवल आंकड़ों के आधार तैयार की गई है, आप किसी भी प्रकार की निवेश को करने से पहले किसी वित्तीय सलाहकार से जानकारी अवश्य लेवे यह केवल जानकारी के लिए पोस्ट तैयार की गई है।
Disclaimer: A1Factor.Com पोस्ट के माध्यम से लोगों में फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। हम सब SEBI से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। आप अपने पैसे को निवेश करने के लिए स्वतंत्र है। कृपया अपनी समझदारी और सूझ बूझ के साथ ही निवेश करें। निवेश करने से पहले पंजीकृत एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।