कहां करें ₹10 लाख रुपए निवेश ? कहां होगी ज्यादा कमाई… » A1 Factor

मेरे पास 10 लख रुपए हैं कहां निवेश करें कि हमें ज्यादा प्रॉफिट मिले। अगर ऐसे सवाल यदि आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है। हम एक्सपर्ट की राय जानेंगे की आखिर हमें इन पैसों को कहां निवेश करना चाहिए।
कहां करें निवेश
इक्विटी बाजार में पैसों की वैल्यूएशन को लेकर काफी ज्यादा चिंता होती है विशेष कर स्मॉल कैप और मिड कैप फंड वाली कंपनियों को लेकर। अगर आपके पास 10 लख रुपए का फंड इकट्ठा है तो आप आने वाले दो या तीन महीना में धीरे-धीरे करते हुए लार्ज कैप स्टॉक में निवेश कर सकते हैं। जो भी निवेशक स्मॉल कैप या मिडकैप में यदि निवेश करना चाहते हैं तो उन्हें कुछ थोड़ा दिनों का इंतजार और करना होगा क्योंकि इस समय कंपनियों के स्टॉक में गिरावट देखने को मिल सकती है।
बजट का होगा असर
एक्सपर्ट का यह भी कहना है कि बजट पेशकश तक इंतजार करना होगा ओवरऑल सरकार ने भी अपना इंफ्रास्ट्रक्चर को इंप्रूवमेंट करने के लिए काफी सारे पैसे बजट के अनुसार ही तय करेंगे। ऐसे में आपका फॉक्स यही रहेगा कि डेवलपमेंट और कैपिटल एक्सपेंडिचर से जुड़े सेक्टर में आप निवेश कर सकें।
डिसइनवेस्टमेंट के बारे में एक्सपर्ट बताते हैं कि आने वाले समय में देश में केंद्र की सरकार की तरफ से डिसइनवेस्टमेंट को देखा जा सकता है। अभी के टाइम में मार्केट ऑल टाइम हाई लेवल पर चल रहा है एसएमएस सरकार अपने कुछ असेट्स को भी सेल कर सकती है।
Disclaimer: A1Factor.Com पोस्ट के माध्यम से लोगों में फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। हम सब SEBI से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। आप अपने पैसे को निवेश करने के लिए स्वतंत्र है। कृपया अपनी समझदारी और सूझ बूझ के साथ ही निवेश करें। निवेश करने से पहले पंजीकृत एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।