क्या डीमैट अकाउंट में पैसा सुरक्षित है?
अगर आप भी ऑनलाइन शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते है तो अपने भी अपना Demote Account खुलवाया होगा और उसमे पैसे add करके उन्हें इन्वेस्ट भी किया होगा लेकिन फिर एक सवाल आता है की क्या डीमैट अकाउंट में पैसा सुरक्षित है? तो आज हम आपको आपके इसी सवाल का जबाब देने वाले है
डीमैट अकाउंट में आज के समय में सभी ऑनलाइन रूप से शेयर को खरीद कर अपने पास रखते है लेकिन और पूरा प्रोसेस ऑनलाइन ही हो गया है सभी प्रोसिस ऑनलाइन होने के कारण सवाल आता है की डीमैट अकाउंट में पैसा सुरक्षित है
इसके अलावा आपका डीमैट अकाउंट किस ब्रोकर के पास है कहि ब्रोकर आपका पैसा ले के भाग ना जाये तो आपके ऐसे सभी सवाल का जबाब हम आपको देंगे
डीमैट अकाउंट में पैसा सुरक्षित है या नहीं
जिस प्रकार से आप बैंक में पैसो को जमा करते है और पूरा लेंन-देंन बैंक से करते है तो उसी प्रकार से डीमैट अकाउंट में शेयर का लेन-देन होता है जिस प्रकार से बैंक में आपके पैसे सेफ होते है उसी अनुसार डीमैट अकाउंट में आपके पैसे सुरक्षित होते है जिन्हे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है
लेकिन अब आपके दिमाग में एक और सवाल आ रहा होगा की ट्रेडिंग अकाउंट और डिमैट अकाउंट एक ही होता है तो आपको बता देता हूं कि अगर आपके पैसे ट्रेडिंग अकाउंट में होते हैं तो उन्हें ट्रेड के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और बाद में आप उन्हें अपने डिमैट अकाउंट में निकलने के बाद बैंक में निकाल सकते हैं
डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट आपके ब्रोकर के पास एक ही जगह पर खुलवाया जाता है तो आपके दोनों अकाउंट एक ही जगह पर खुलते हैं और बाद में उन्हें लिंक कर दिया जाता है
डिमैट अकाउंट में आपको जितने भी Share दिखाई देती है वह इलेक्ट्रॉनिक रूप से होते हैं और ट्रेडिंग अकाउंट में जो पैसे होते हैं उनका इस्तेमाल आप share को खरीदने और बेचने के लिए करते हैं
आप अपने डीमैट अकाउंट में ऑनलाइन upi या फिर नेट बैंकिंग से फण्ड को अपने डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट में ऐड कर सकते हो फिर आप उन पैसो से जो स्टॉक को खरीदते हो या फिर आप ट्रेड लेते हो तो जो स्टॉक अपने ख़रीदा है
वह आपके डीमैट अकाउंट में जाता है और जो ट्रेडिंग से अपने इनकम की होती है वह आपके ट्रेडिंग अकॉउंट में जाते है जिन्हे बाद में आप बेच कर अपने सारे फण्ड को अपने बैंक अकाउंट में ले पाएंगे
इसे भी पढ़े:- शेयर बेचने के बाद पैसा कब आता है
डीमैट अकाउंट कितना सेफ है?
डिमैट अकाउंट कितना से होता है तो जब भी आप डिमैट अकाउंट को खुलवाते हैं तो यह सिक्योरिटी के लिए अलग-अलग डिपॉजिटरी में आपका अकाउंट ओपन होता है जैसे CDSL और NSDL इस प्रकार की संस्था के साथ आपकी जो ब्रोकर कंपनियां होती है उनका टाइप होता है
मार्केट में जितनी भी ब्रोकर कंपनियां है जैसे आप स्टॉक, एंजेल वन, Groww, Zerodha आदि सभी जो अकाउंट ओपन करती है तो उनमें आपका अकाउंट CDSL या फिरNSDL डिपॉजिटरी में ओपन होता है
इसमें आपका CDSL जो डिपॉजिटरी होता है वह BSE का होता है और NSDL डिपॉजिटरी NSE का होता है SEBI के नियम के अनुसार स्टॉक ब्रोकर होता है वह अपने क्लाइंट फंड को अलग-अलग रखें यह SEBI ने अनिवार्य कर दिया है
और यह फंड का इस्तेमाल स्टॉक ब्रोकर केवल आपके द्वारा जो ट्रेड लगाए जाते हैं या फिर जो Share को खरीदा जाता है उनको खरीदने और बेचने के लिए ही इस्तेमाल कर सकता है आपकी इजाजत के बिना स्टॉक ब्रोकर आपकी फंड का इस्तेमाल नहीं कर सकता है तो इस प्रकार से आपका जितना भी फंड डिमैट अकाउंट में होता है वह पूरी तरह से सुरक्षित रहता है
इसके अलावा भारत सरकार ने डिमैट अकाउंट की सुरक्षा के लिए तथा स्टॉक ब्रोकर के द्वारा कोई गलती होती है तो आपका फंड सुरक्षित रहता है जो की CDSL और NSDL में होता है इसके अलावा गवर्नमेंट की संस्था SEBI इन सभी पर नजर बनाए हुए रखती है
इसके साथ ही और सुरक्षा के लिए SEBI और भी नियम बनाये है जिनके अनुसार अगर किसी के ट्रेडिंग अकाउंट में जो फण्ड डला हुआ है और उसका इस्तमाल 30 दिनों तक नहीं किया जाता है तो उसके ट्रेडिंग अकाउंट से लिंक बैंक अकाउंट में पूरा फण्ड ट्रांसफर कर दिया जाता है तो आपके डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट में आपका पैसा 100% सुरक्षित रहता है
Read More :-किस तरह की ट्रेडिंग सबसे ज्यादा पैसा बनाती है
मैं अपने डीमैट खाते की सुरक्षा कैसे कर सकता हूं
जब आप ऑनलाइन इन्वेस्ट करते है फिर चाहे आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करे या फिर शेयर को ख़रीदे तो आपको इसके लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ती है तो हम सारा काम डीमैट अकाउंट से ही करती है और उसे फण्ड को ऐड करते है फिर उससे ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करते है तो आप यह सारा काम अपने मोबाइल से करते है तो इस स्थति में आपको आपको डीमैट अकाउंट को सुरक्षित रखना भी जरूरत होता है
तो आप अपने डीमैट अकाउंट सिक्योर करने के लिए अपने ID और पासवर्ड के साथ अपनी पर्सनल डिटेल को किसी भी ना दे और एक स्ट्रांग PIN का चुनाव करे जिससे कोई भी आपके डीमैट अकाउंट का इस्तमाल नहीं कर पाय तो आप ऐसे कुछ सिक्योरिटी के स्टेप्स को उठा सकते है
अगर कोई आपके डीमैट अकाउंट को एक्सेस करता है तो उससे आपको नुकशान हो सकता है क्योकि उसमें आपके शेयर होते है और ट्रेडिंग बैलेंस तो आपको अपने अकाउंट कि सुरक्षा करना चाहिए
तो आपको अपने पर्सनल मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वहुत कम इस्तमाल करना चाय जो आपके डीमैट अकाउंट से लिंक हो अगर आप ऐसा करते है तो आपका अकाउंट सुरक्षित रहने के चान्सेस काफी ज्यादा होते है
Conclusion
आज के इस लेख में अपने सीखा की क्या डीमैट अकाउंट में पैसा सुरक्षित है? तो डीमैट अकाउंट में आपका 100% सुरखित होता है इसके लिए सरकार ने SEBI नाम की संस्था बनायीं है जो आपके अकाउंट किस सिक्योरिटी और फण्ड को कोई भी ब्रोकर आपकी परमिशन के इस्तमाल नहीं कर सकते है तो अब आपको आपके सवाल का जबाब भी मिल गया होगा
आपको डीमैट अकाउंट को खुलवाने के लिए अभी के समय में वहुत से फुल टाइम ब्रोकर और डिस्काउंट ब्रोकर में अपना अकाउंट खुलवा सकते है लेकिन आपको ट्रस्टेड ब्रोकर कम्पनी में ही अपना डीमैट अकाउंट खुलवाना चाहिए
तो अगर आपका कोई और भी डाउट रह गया हो तो आप हमसे जरूर पूछ सकते है और आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें बता सकते है
Share To Help