ट्रेंडिंग न्यूज़

टाटा का कौन सा शेयर मुझे लॉन्ग टर्म के लिए खरीदना चाहिए

टाटा कंपनी का में ट्रस्टेड कंपनी बनी हुई है लाखों करोड़ों लोगों का विश्वास कंपनी के ऊपर है इसी की वजह से टाटा का कौन सा शेयर मुझे लॉन्ग टर्म के लिए खरीदना चाहिए ऐसा सवाल काफी लोगों के मन में आ रहा है तो अगर आप जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक बने हम आपको इसका का जवाब देंगे

क्योंकि टाटा ग्रुप में बहुत सारी कंपनी आती है जिसकी वजह से यही समझाने में काफी समस्या होती है कि हमें लॉन्ग टर्म के लिए कौन सी कंपनी में निवेश करना चाहिए जिससे हमें अधिक से अधिक फायदा मिल सके

तो उसका सीधा जवाब यह रहेगा की टाटा कंपनी में जब भी आप निवेश करें तो आप अच्छी कंपनी में ही निवेश करें वैसे तो टाटा ग्रुप की जितनी भी कंपनी है वह काफी विश्वास दायक है

तो हम आपको इस आर्टिकल में टाटा स्टॉक का एक अच्छा चुनाव करना बता देंगे जिससे आप बड़ी आसानी से अपनी रेकारमेंट के हिसाब से एक अच्छी कम्पनी को फाइंड कर पाएंगे

कौन-कौन सी टाटा की कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड है

टाटा सेक्टर में बहुत सारी कंपनी आती है जो कि स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है जिनके शेयर को आप खरीद सकते हैं तो आप उनकी किसी भी कंपनी में बड़ी आसानी से निवेश कर सकते हैं

Tata Group Companies Name Shaer Price Market Cap
Tata Motors Limited 711.70 ₹2,59,569 Cr
Tata Steel Limited 131.85 ₹1,61,833 Cr
Tata Chemicals Limited 1,017.40 ₹25,906 Cr
Titan Company Limited 3,557 ₹315,635 Cr
The Tata Power Company Limited 292.05 ₹93,496 Cr
Tata Consumer Products Limited 955.35 ₹88,762 Cr
The Indian Hotels Company Limited 438.80 ₹62,419 Cr
Tata Communications Limited 1,670.25 ₹47,614 Cr
Trent Limited 2,865.90 ₹101,927 Cr
Tata Steel Long Products Limited 829.95 ₹3,743 Cr
Voltas Limited 843.65 ₹27,899 Cr
Tata Metaliks Limited 1,017.55 ₹3,213 Cr
Tata Investment Corporation Limited 4,128.45 ₹20,834 Cr
Tata Elxsi Limited 8,443.35 ₹52,708 Cr
Nelco Limited 741.80 ₹1,705 Cr
Tata Coffee Limited 284.15 ₹5,305 Cr

कुछ यह टाटा की कंपनियां है जो स्टॉक मार्केट में अभी लिस्टेड है जिनकी हमने आपको डिटेल दी है

कौन सा टाटा स्टॉक लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट है?

लेकिन आप टाटा कंपनी का एक लांग टर्म के लिए स्टॉक ढूंढ रहे हैं तो इनमें से मैं आपको कुछ स्टॉक के बारे में जानकारी होगा जिनको आप एक लंबे समय के लिए खरीद सकते हैं जो आपके लिए बेस्ट रहेंगे और आने वाले समय में आपको इनसे अच्छा रिटर्न भी मिल सकता है

  • Tata Steel Limited
  • Tata Motors Limited
  • Tata Chemicals Limited
  • Titan Company Limited
  • Tata Elxsi Limited

एक कुछ टाटा की ऐसी कंपनी है जिनका प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में काफी अच्छा देखने को मिला है और उनकी जो अभी स्टेबिलिटी है वह जाना है तो आप एक लंबे समय के लिए इनमें से खरीद सकते हैं परंतु आपको खुद से रिसर्च करना भी काफी जरूरी होगा

तभी आप अपनी आवश्यकता और अपनी कैपिटल के आधार पर ही सही और उचित निर्णय लिए पाएंगे

टाटा के कौन से शेयर खरीदें

अगर हम टाटा ग्रुप की बात करें तो आपको पता ही है इसमें काफी अधिक कंपनियां आती है और उनमें से अच्छी कंपनियों को छाटने के लिए आपको सभी के फंडामेंटल्स और टेक्निकल्स के साथ-साथ उनकी एनुअल रिपोर्ट आदि सभी को जानना होगा

तभी आप एक सही रिचार्ज की वजह से अच्छे स्टॉक को खरीद पाएंगे लेकिन जो कुछ ऐसी स्टॉक भी है जो हमेशा अच्छी कीमतों पर रहते हैं और आने वाली समय में आपको ग्रोथ देखने को मिलेगी

Tata Steel Limited

टाटा स्टील काफी मजबूत कंपनी में से एक कंपनी है आने वाले समय में जो टाटा कंपनी की मुख्य कंपनियों में से इसका नाम भी काफी अच्छा आता है

अभी के समय में स्टील सेक्टर में जो टाटा कम कर रही है इसका फायदा इनको देखने को मिल रहा है क्योंकि आने वाले समय में स्टील प्रोडक्ट की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है और इसी प्रकार की ग्रोथ आने वाले समय में रहने की पूर्ण सम्भावना है

क्योकि किसी भी प्रकार की औधोगिक काम शुरू करने ये फिर कोई डेवेलपमनट के लिए स्टील वहुत जरूरी है इसके बिना यह सभी संभव नहीं है

इसी की वजह से इस सेक्टर में काम करने वाली इस कंपनी की भी भविष्य में ग्रोथ की काफी ज्यादा संभावना है

Tata Motors Limited

यही कंपनी इंडिया की टॉप ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियों में से एक मजबूत कंपनी बनी हुई है इसलिय इस कम्पनी की भी डिमांड काफी ज्यादा रहती है और अभी इनके जो प्रोड्कट है वह काफी ज्यादा हाई डिमांड है

और आपको पता ही होगा की अभी भारत में पेट्रोल और डीजल पर निर्भरता काफी ज्यादा थी तो इसे काम करने के लिए EV की डिमांड ज्यादा बाद रही है अभी ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे है

तो इसी सब को ध्यान में रखने के लिए अभी Tata moters ने भी EV पर काम किया है और वह अभी इस टेक्नोलॉजी में आगे है और अपनों पकड़ को मजबूत बनने के लिए इस पर लगातार काम कर रही है जिससे इनके व्हीकल्स को लोगो वहुत ज्यादा पसंद कर रहे है

अभी के समय में इंडिया में जितनी भी इलेक्ट्रिक Car है वह सभी टाटा मोटर्स की है और इनकी कुछ ऐसे भी ब्रांड है जिनकी डिमांड तो भारत के अलावा पूरे यूरोप में है

अभी कम्पनी के पास लैंड रोवर और जेगुअर जैसे बड़ी ब्रांड है जिनकी डिमांड चाइना और यूरोप के देशो में काफी अधिक है

और भी पिछले कुछ सालो से घाटों में चलने के बाद से आप इस कम्पनी ने प्रॉफिट बनने शुरू कर दिए है इनके जो प्रॉफिट है वह बढ़ रहे है

पिछले पांच सालो में कंपनी ने 344.89 का रिटर्न दिया है जिससे इसमें जो निवेशक थे वह काफी खुस हो गए है

Tata Chemicals Limited

Tata Chemicals यह कम्पनी इंडस्ट्रियल केमिकल्स का उत्पादन करती है इनके जो प्रोडक्ट होते है वह हाई वैल्युएबल होते है जिसकी वजह से इस कम्पनी के शेयर ने पिछले पांच सालो में 240.77% का रिटर्न दिया है

और इनके जो प्रॉफिट और सेल्स है वह हर साल काफी अच्छी ग्रोथ परसेंटेज के साथ बढ़ती जा रही है

मार्च 2020 में इनके शेयर की कीमत 224 रूपए के लगभग थी लेकिन अभी के समय में इसके शेयर की कीमत 1,012.55 रूपए के आस-पास है इसने पिछले तीन सालो में 500 से 600 प्रतिशत का रिटर्न दिया है जिससे इसके निवेशको को काफी फायदा पहुंचा

Titan Company Limited

Titan Company अभी के समय में Watches, Jewellery, Eyewear के Categories में वर्क कर रही है इनके अभी जो माजरी रेवेनुए सोर्स है वह Jewellery से ही आता है इसके अलावा वॉचेस और अन्य से भी इनको प्रॉफिट होता है

टाटा के सबसे अच्छे शेयर में से यह कम्पनी टाटा कम्पनी के सबसे अच्छी मल्टीबैग्गर कम्पनियो में से एक है यह कम्पनी हर साल 25 से 30% के ग्रोथ हर साल कर रही है और इसके शेयर की कीमत में आपको वहुत है काम गिरावट देखने को मिलती है जिससे यह अभी लगातार ग्रो करती जा रही है

कम्पनी के फंडामेंटल काफी जबरदस्त है जिसकी वजह से कम्पनी हर साल एक अच्छा प्रॉफिट बना रही है जिससे इनके शेयर की कीमत में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है

Tata Elxsi Limited

Tata Elxsi Limited ने पिछले पांच सालो में 735.27% का रिटर्न दिया है और जो टाटा की लॉन्ग टर्म निवेश के लिए अच्छी कम्पनियो में से है

एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस कम्पनी के जो CGAE ग्रोथ है वह 25% से 30% के बीच में रहने वाली है जो लॉन्ग टर्म के लिए काफी अच्छा है

इस कम्पनी ने पिछले तीन सालो में 500% से 600% रिटर्न दिया है जिससे इसमें निवेश करने वालो के लिए यह मल्टीबेगर साबित हुई है कम्पनी के ऊपर वहुत है कम कर्ज है और मेनेजमेंट के पास इतने पैसे है की वह उसे बड़ी आसानी से चुका सकते है

निष्कर्ष

हमने आपको इस आर्टिकल में टाटा का कौन सा शेयर मुझे लॉन्ग टर्म के लिए खरीदना चाहिए तो इसके वारे में जानकरी देने का प्रयाश किया है अगर आपको अभी कोई डाउट हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है

और इस आर्टिकल को शेयर जरूर करते जाना

Disclaimer :- हमने आपको जो जानकरी दी है वह सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए दी गयी है तो किसी भी प्रकार का फाइनेंसियल निर्णय या फिर निवेश करने से पहले खुद से रिसर्च जरूर करे और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह ले किसी भी प्रकार का नुकशान होने पर लेखक या stockwithsumit.com जिम्मेदार नहीं होंगे

इन्हे भी पढ़े :-

अच्छे शेयर को कैसे पहचाने

शेयर बाजार में अपना पोर्टफोलियो कैसे बनाएं?

Share To Help





careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button