ट्रेंडिंग न्यूज़

भारत में डीमैट खाता की संख्या में कमाल की बड़ोतरी

भारतीय शेयर मार्केट में दिसंबर 2022 में डीमैट खाता में कमाल की बड़ोतरी नजर आयी है,इसकी वजह है लोगों को सोच में बदलाव और डीमैट खाता खोलने की प्रक्रिया आसान होने के कारण और सभी डीमैट अकाउंट जो खाता शुल्क भी मुफ्त होने का कारण है जो भारतीय शेयर मार्केट डीमैट अकाउंट की संख्या बड़ोतरी का कारण है।डीमैट खाता

डीमैट खाता की  दिसंबर में वापसी

भारतीय शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के उपयोग में लाने वाले डीमैट अकाउंट की संख्या बढ़कर अब भारत में 10.8 करोड़ हो गई है जो कोरोना के बाद से कमाल की ग्रोथ नजर आयी है पर 2022 में पूरे साल की बात करे तो केवल दिसंबर में कमाल की 34% की ग्रोथ नजर आयी है,पर 2022 में कमाल की गिरावट दर्ज थी।

डीमैट खाता में 2022 में गिरावट का कारण

भारत में कोरोना के बाद में शेयर मार्केट में कमाल की गिरावट आयी थी लेकिन जैसे ही लोगों को पता चल गया की कोरोना की महामारी जल्द ही ख़त्म हो जाएगी तो शेयर मार्केट में कमाल की ग्रोथ नजर आया और लोगों का मार्केट की तरफ लोग रुख करने लगे परिणाम ये हुवा की डीमैट अकाउंट में भी ग्रोथ नजर आया पर अब 2022 में काही ऐसे नेगटिव न्यूज़ सामने आए जिसे कारण डीमैट खाता खोलने की प्रक्रिया कमी आयी थी तो जानते है वो कारण…..

  •  चाइना में कोरोना से फिर से लॉक-डावून
  •  अमेरिका में महगंई
  •  दुनिया में कही कंपनी में जॉब की कट्टोती

तो ये कारण थे की लोग शेयर मार्केट में पैसे लगाने और नये ओपन डीमैट अकाउंट खोलने से डर रहे थे पर जब दिसंबर महिना आते आते ये सभी प्रोब्लेम ख़त्म हो गए तो लोगों का रुख शेयर मार्केट में बढ़ गया इसी कारण दिसंबर में कमाल की 34% की ग्रोथ नजर आयी है।

डीमैट अकाउंट के फायदे और नुकसान

डीमैट अकाउंट के फायदे

भारतीय शेयर मार्केट में अगर आपको किसी कंपनी में आपको invest करना हो तो आपको नया डीमैट अकाउंट होना जरूरी है ,अब बात करते  है की डीमैट अकाउंट के फायदे क्या है।

1 अब सभी कंपनी के शेयर इलेक्ट्रॉनिक के रूप में होते हैं जिसे शेयर खरीदने और बेचने के बाद उनमें अगर कोई धोखाधड़ी या चोरी होने की संभावना ना के बराबर है।

2  पहले शेयर की जो ट्रांसफर करने में अधिक समय लगता था लेकिन अब तुरुन्त हो जाता है जिसे लोगों की परेशानी एकदम से दूर हो गयी है।

3 डीमैट अकाउंट को चलाने वाली ब्रोकर कंपनी सेबी के हिसाब से काम करती है जिसे लोगों को शेयर मार्केट में कुछ गलत होने की संभवना ख़त्म हो गयी है।

4 डीमैट अकाउंट के कारण आजकल मोबाइल से भी आप ट्रेडिंग कर सकते हैं।

5 डीमैट अकाउंट से आप इक्विटी के साथ आप मुचल फंड, गोल्ड, ईटीपी ,कमोडिटी फ्यूचर जैसे क्षेत्रों में आप आसानी से invest  कर सकते हैं।

6 आप डीमैट अकाउंट के माध्यम से एक शेयर भी खरीद सकते हैं बेच सकते अगर वह शेयर की प्राइस ₹1 से नीचे आए तब भी आप उसे आसानी से खरीद या बेच सकते हैं।

7 जिस कंपनी का अपने शेर लिया है, उस शेर का जो प्रमाण पत्र देते वह गुम होने की चोरी होने की समस्या लोगों के बहुत अधिक थी लेकिन अब वह पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।

8 डीमैट अकाउंट  अब आप आसानी से किसी भी कंपनी या शेयर की रिसर्च खुद कर सकते हैं और हर रोज कर सकते हैं यह सबसे बड़ा फायदा है।

डीमैट अकाउंट के नुकसान

अगर जीवन में आप किसी भी चीज को देखते हैं तो जिस चीज के फायदे होते हैं तो उसके कुछ नुकसान भी होते हैं तो आज हम जानते डीमैट अकाउंट के नुकसान क्या होते है।
1 डीमैट अकाउंट आप सब ऑनलाइन हो चुके हैं मोबाइल लैपटॉप पर अब आसानी से मिलते हैं लेकिन अगर आपकी उसमें अगर आपको जानकारी की कमी है तो आप को उस बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
2 शुरू में ट्रेडिंग खाते ऑफलाइन होने के कारण वर्तमान से या टीवी से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेड होते थे लेकिन अब चीजें बहुत ही फास्ट हो चुकी है न्यूज़ आपको 1 मिनट में ही पता चल जाता है जिससे कारण ट्रेडिंग में आजकल बहुत उछाल और गिरावट नजर आती है जिससे आप अधिक परेशान हो सकते हैं।
3  डीमैट अकाउंट ओपन किया है तो उसके कुछ एनुअल चार्जेस रहते हैं जो ब्रोकर आप से ले सकते हैं तो अलग-अलग ब्रोकर के अलग-अलग चार्ज होते हैं लेकिन अगर हम बात करें तो साल में 300 से 800 तक आपको खर्चा आएगा।
4 आपने अपना खाता जिस कंपनी से खुलवाया है आपकी पूरी डिटेल्स जो आपकी खुद की और शेयर की पूरी जानकारी उन ब्रोकर के पास होती है।
5 अपने डीमैट अकाउंट तो खोला है लेकिन आपको ट्रेड के  नुकसान होने के कारण या कुछ पर्सनल रीजन के कारण अगर आप  अकाउंट लंबे समय तक लॉगिन नहीं किया तो वह आपका अकाउंट फ्रीज हो सकता है।
6 आजकल के जमाने में न्यूज़ बहुत ही फास्ट हो गई है जिससे कारण आप परेशानी में  पोर्टफोलियो अगर आप बदलते रहते हैं तो आप को शेयर sell और buy करते है तो  उनके चार्जर्स भी आपको लगते है।

भारत में अब 10 बेस्ट डीमैट अकाउंट ब्रोकर कंपनी

1] ICICI Direct Demat Account
2] Zerodha Demat Account
3] Angel Broking Demat Account
4] Sharekhan Demat Account
5]UPSTOX Demat Account
6] Wisdom Capital
7] SAS onlin
8] HDFC Securities Demat Account
9]5Paisa Demat Account
10] Kotak Securities Demat Account

FAQ

सवाल-डीमैट अकाउंट फूल फॉर्म

जवाब-डीमैट अकाउंट फूल फॉर्म डिमैटेरियलाइजेशन अकाउंट होता है।

सवाल-डीमैट अकाउंट बंद कैसे करे

जवाब- डीमैट अकाउंट बंद करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन तरीके से खाता  क्लोजर फॉर्म डाउनलोड करें और उसे भरें और इसके बाद आपको डीपी अधिकारी की आपको साइन लेनी पड़ेगी उस closer फॉर्म पर उसके बाद कुछ जरूरी दस्तावेज़ भी देने पड़ते है सेल्फ id,डीपी id,केवाईसी सहित id प्रूफ,और आप डीमैट अकाउंट बंद करने का कारण क्या है वो वजह बताने पड़ेगी तो इस proces पर कोई चार्ज नहीं है

सवाल-डीमैट अकाउंट कहां खोला जाता है

जवाब- -डीमैट अकाउंट के लिए भारत में दो कंपनी काम करती है एक है NSDL और CDCL है जिसे शॉर्टकट में सभी डीपी बोला जाता है अक्सर इनका काम है डीमैट अकाउंट open करके देना।

सवाल-डीमैट खाता खोलने की प्रक्रिया

जवाब-  1-आपके जानकारी के अनुसार ब्रोकर का चुनाव करे ….जैसे angel one,upstock फिर उनके साथ डीमैट अकाउंट लीड फॉर्म भरें…

2- अपने मोबाइल में otp को वेरीफाय करे

3- बर्थ डेट ,पैन कार्ड ,ईमेल और बैंक की जानकारी submeet करे

4- ब्रोकर के अनुसार अब 2 या 4 दिन में आप का डीमैट खाता पूरी तरह से शुरू हो जाएगा।

निष्कर्ष- भारतीय लोग शेयर मार्केट को अच्छी तरह से जान लेंगे तो आने वाले दिनों में डीमैट अकाउंट में तेजी नजर आएगा।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] careermotto.in पर आनवाले न्यूज़ कंपनी वेब साइट,उच्च कोटी न्यूज़ साइट,विशेष जानकार से ली है इसमे कोई careermotto.in की व्यक्तिगत राय बिलकुल नहीं है

 

 

 

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button