भारत में डीमैट खाता की संख्या में कमाल की बड़ोतरी
भारतीय शेयर मार्केट में दिसंबर 2022 में डीमैट खाता में कमाल की बड़ोतरी नजर आयी है,इसकी वजह है लोगों को सोच में बदलाव और डीमैट खाता खोलने की प्रक्रिया आसान होने के कारण और सभी डीमैट अकाउंट जो खाता शुल्क भी मुफ्त होने का कारण है जो भारतीय शेयर मार्केट डीमैट अकाउंट की संख्या बड़ोतरी का कारण है।
डीमैट खाता की दिसंबर में वापसी
भारतीय शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के उपयोग में लाने वाले डीमैट अकाउंट की संख्या बढ़कर अब भारत में 10.8 करोड़ हो गई है जो कोरोना के बाद से कमाल की ग्रोथ नजर आयी है पर 2022 में पूरे साल की बात करे तो केवल दिसंबर में कमाल की 34% की ग्रोथ नजर आयी है,पर 2022 में कमाल की गिरावट दर्ज थी।
डीमैट खाता में 2022 में गिरावट का कारण
भारत में कोरोना के बाद में शेयर मार्केट में कमाल की गिरावट आयी थी लेकिन जैसे ही लोगों को पता चल गया की कोरोना की महामारी जल्द ही ख़त्म हो जाएगी तो शेयर मार्केट में कमाल की ग्रोथ नजर आया और लोगों का मार्केट की तरफ लोग रुख करने लगे परिणाम ये हुवा की डीमैट अकाउंट में भी ग्रोथ नजर आया पर अब 2022 में काही ऐसे नेगटिव न्यूज़ सामने आए जिसे कारण डीमैट खाता खोलने की प्रक्रिया कमी आयी थी तो जानते है वो कारण…..
- चाइना में कोरोना से फिर से लॉक-डावून
- अमेरिका में महगंई
- दुनिया में कही कंपनी में जॉब की कट्टोती
तो ये कारण थे की लोग शेयर मार्केट में पैसे लगाने और नये ओपन डीमैट अकाउंट खोलने से डर रहे थे पर जब दिसंबर महिना आते आते ये सभी प्रोब्लेम ख़त्म हो गए तो लोगों का रुख शेयर मार्केट में बढ़ गया इसी कारण दिसंबर में कमाल की 34% की ग्रोथ नजर आयी है।
डीमैट अकाउंट के फायदे और नुकसान
डीमैट अकाउंट के फायदे
भारतीय शेयर मार्केट में अगर आपको किसी कंपनी में आपको invest करना हो तो आपको नया डीमैट अकाउंट होना जरूरी है ,अब बात करते है की डीमैट अकाउंट के फायदे क्या है।
1 अब सभी कंपनी के शेयर इलेक्ट्रॉनिक के रूप में होते हैं जिसे शेयर खरीदने और बेचने के बाद उनमें अगर कोई धोखाधड़ी या चोरी होने की संभावना ना के बराबर है।
2 पहले शेयर की जो ट्रांसफर करने में अधिक समय लगता था लेकिन अब तुरुन्त हो जाता है जिसे लोगों की परेशानी एकदम से दूर हो गयी है।
3 डीमैट अकाउंट को चलाने वाली ब्रोकर कंपनी सेबी के हिसाब से काम करती है जिसे लोगों को शेयर मार्केट में कुछ गलत होने की संभवना ख़त्म हो गयी है।
4 डीमैट अकाउंट के कारण आजकल मोबाइल से भी आप ट्रेडिंग कर सकते हैं।
5 डीमैट अकाउंट से आप इक्विटी के साथ आप मुचल फंड, गोल्ड, ईटीपी ,कमोडिटी फ्यूचर जैसे क्षेत्रों में आप आसानी से invest कर सकते हैं।
6 आप डीमैट अकाउंट के माध्यम से एक शेयर भी खरीद सकते हैं बेच सकते अगर वह शेयर की प्राइस ₹1 से नीचे आए तब भी आप उसे आसानी से खरीद या बेच सकते हैं।
8 डीमैट अकाउंट अब आप आसानी से किसी भी कंपनी या शेयर की रिसर्च खुद कर सकते हैं और हर रोज कर सकते हैं यह सबसे बड़ा फायदा है।
डीमैट अकाउंट के नुकसान
भारत में अब 10 बेस्ट डीमैट अकाउंट ब्रोकर कंपनी
FAQ
सवाल-डीमैट अकाउंट फूल फॉर्म
जवाब-डीमैट अकाउंट फूल फॉर्म डिमैटेरियलाइजेशन अकाउंट होता है।
सवाल-डीमैट अकाउंट बंद कैसे करे
जवाब- डीमैट अकाउंट बंद करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन तरीके से खाता क्लोजर फॉर्म डाउनलोड करें और उसे भरें और इसके बाद आपको डीपी अधिकारी की आपको साइन लेनी पड़ेगी उस closer फॉर्म पर उसके बाद कुछ जरूरी दस्तावेज़ भी देने पड़ते है सेल्फ id,डीपी id,केवाईसी सहित id प्रूफ,और आप डीमैट अकाउंट बंद करने का कारण क्या है वो वजह बताने पड़ेगी तो इस proces पर कोई चार्ज नहीं है
सवाल-डीमैट अकाउंट कहां खोला जाता है
जवाब- -डीमैट अकाउंट के लिए भारत में दो कंपनी काम करती है एक है NSDL और CDCL है जिसे शॉर्टकट में सभी डीपी बोला जाता है अक्सर इनका काम है डीमैट अकाउंट open करके देना।
सवाल-डीमैट खाता खोलने की प्रक्रिया
जवाब- 1-आपके जानकारी के अनुसार ब्रोकर का चुनाव करे ….जैसे angel one,upstock फिर उनके साथ डीमैट अकाउंट लीड फॉर्म भरें…
2- अपने मोबाइल में otp को वेरीफाय करे
3- बर्थ डेट ,पैन कार्ड ,ईमेल और बैंक की जानकारी submeet करे
4- ब्रोकर के अनुसार अब 2 या 4 दिन में आप का डीमैट खाता पूरी तरह से शुरू हो जाएगा।