डॉली राजीव खन्ना निवेश कंपनी की 40% डिविडेंड की घोषणा, साथ में तीसरे तिमाही के नतीजे भी किए पेश,Control Print Share dividend news
स्टॉक बाजार की आईटी हार्डवेयर क्षेत्र में सेवा प्रदान करने वाली Control Print Share कंपनी ने अपने निवेशकों को 40% का डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में इस कंपनी में डॉली राजू खन्ना का भी निवेश है, साथ में कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजे भी अच्छे पेश किए हैं और कंपनी के वर्तमान की स्थिति भी काफी अच्छी है, साल 2023 में स्टॉक में 112% के शानदार रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
Control Print Ltd
Control Print Share कंपनी का कामकाज
कंट्रोल प्रिंट लिमिटेड कंपनी को 1991 में स्थापित किया गया है,यह कंपनी कोडिंग और मार्किंग इंडस्ट्री में एक प्रमुख कंपनी मानी जाती है यह कंपनी के अगर हम प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी लार्ज कैरेक्टर प्रिंटर,हॉट रोल कोडर,थर्मल ट्रांसफर ओवरप्रिंटर,लेजर और कंड्यूमेबल्स जैसे प्रोडक्ट कंपनी के वर्तमान में शामिल है।
कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त
कंपनी की वर्तमान की स्थिति बहुत बेहतर है, क्योंकि Control Print Share कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है,प्रमोटर्स की होल्डिंग 52.73% की दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 14.61% के,तो प्रॉफिट ग्रोथ 25.93% का दर्ज है और साथ में कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.93% का, तो 15.52 करोड़ की राशि कंपनी के पास फ्री में पड़ी हुई है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 1557.44 करोड़ का है।
तीसरे तिमाही के नतीजे
तीसरे तिमाही के नतीजे पेश के वहां पर Control Print Share कंपनी ने 83.90 करोड़ के नेट सेल्स पर 12.94 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम पिछले साल दिसंबर 2022 में देखे तो वहां पर कंपनी ने 74.23 करोड़ के नेट सेल्स पर 13.22 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।
साल 2023 में स्टॉक का प्रदर्शन
2023 में स्टॉक की प्रदर्शन की बात करें तो यह स्टॉक 430 रुपए पर जनवरी 2023 में ट्रेड कर रहा था वहां से उसने अच्छी खासी लगातार ग्रोथ करते हुए दिसंबर में यह स्टॉक ने 900 रुपए के आंकड़े को छूने में कामयाब हुआ था,तो इस दौरान इस Control Print Share कंपनी ने पूरे साल में 112% के रिटर्न,तो पिछले 6 महीने में 52% रिटर्न,तो पिछले 3 महीने में कंपनी ने 11% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
डॉली राजीव खन्ना की निवेश की जानकारी
भारत के सुपर इन्वेस्टर में शामिल डॉली राजीव खन्ना जिनकी वर्तमान की टोटल नेट वर्थ 495.21 करोड़ की है, उन्होंने Control Print Share कंपनी में दिसंबर 2023 में 1.27 की हिस्सेदारी बरकरार है उन्होंने दिसंबर 2022 में 1.02% की हिस्सेदारी खरीदी दी थी लगातार उसमें निवेश करते हुए आप वर्तमान में हिस्सेदारी को भी बढ़ाया है और इसकी जो वैल्यू है वह 19.98 करोड़ की है।
स्टॉक की 40% डिविडेंड की घोषणा
Control Print Share ने साल 2023 में स्टॉक में निवेशकों को दो बार डिविडेंड दिया था, उसमें पहले फरवरी 2023 में ₹4 प्रति शेयर डिविडेंड दिया था,उसके बाद जुलाई 2023 में दूसरा डिविडेंड जो ₹5 प्रति शेयर रखा गया था और अब साल 2024 में कंपनी ने 4 रुपए डिविडेंड देने की घोषणा की है और उसकी एक्स डेट 2 फरवरी 2024 की रखी गई है और रिकॉर्ड भी 2 फरवरी 2024 की रखी गई है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE-
टेक्सटाइल सैक्टर की कंपनी का बोनस शेयर की घोषणा
DLF Share के बिजनेस को लेकर आई बड़ी अपडेट,2023 में दिया 103% रिटर्न।
200 रुपए के नीचे सरकारी स्टॉक को 15,000 करोड़ का ऑर्डर
75 रुपए के नीचे स्टॉक को टाटा पावर से 7,15,00,000 का ऑर्डर