दूसरी तिमाही में मुनाफे में तीन गुना बढ़त,28 रुपए का स्टॉक 40 रुपए पर,sumit woods share latest news
स्टॉक मार्केट के कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट सेक्टर में काम करने वाली sumit woods share कंपनी ने दूसरे तिमाही में 3 गुना बढ़त हासिल की है, जिसके तहत यह स्टॉक एक महीने में 28 रुपए से 40 रुपए को पार कर चुका है ,तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे और साथ में इसकी स्टॉक मार्केट के वर्तमान की स्थिति, निवेशक के लिए रिटर्न की जानकारी और दूसरे तिमाही के जो नतीजे कंपनी में पेश किए हैं उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से देने वाले है।
Sumit Woods Ltd
Sumit Woods share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत सुमित वुड्स प्राइवेट लिमिटेड के तौर पर 9 जनवरी 1997 में इसकी शुरुआत महाराष्ट्र मुंबई में की गई थी, कंपनी को 21 साल का एक तगड़ा अनुभव है, कंपनी अधिकतर अपने काम का कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट के साथ ही रीडेवलपमेंट पर भी कंपनी काम करती है कंपनी ने 50 रेसिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट मुंबई में कंप्लीट किए हैं।
स्टॉक की वर्तमान प्रदर्शन
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 69.94% की दर्ज है, तो sumit woods share कंपनी के सेल्स ग्रोथ 60% के तो प्रॉफिट ग्रोथ 360% का दर्ज है, कंपनी के ऊपर वर्तमान में 97.18 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री में 4 करोड़ की राशि उपलब्ध कंपनी का कुल मार्केट कैप 125 करोड़ का है।
रिटर्न की जानकारी
sumit woods share कंपनी ने पिछले 1 महीने में 30% के रिटर्न दिए हैं क्योंकि नतीजे के बाद कंपनी लगातार ग्रोथ कर रही है क्योंकि कंपनी के 1 महीने पहले 28 रुपए पर ट्रेड कर रहा था जो आप कंपनी का स्टॉक 40 रुपए के पार कर चुका है।
साथ में कंपनी में पिछले 6 महीने में 11% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 30% के रिटर्न,तो पिछले तीन साल में 68% के रिटर्न,तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 11% के रिटर्न निवेश को प्राप्त करके दिए हैं।
दूसरी तिमाही में मुनाफे में तीन गुना बढ़त
sumit woods share कंपनी ने अपनी दूसरी तिमाही में मुनाफे में तीन गुना बढ़त हासिल की है, क्योंकि कंपनी ने 12.55 करोड़ के नेट सेल्स पर 2.92 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है अगर सितंबर 2022 की बात करें तो वहां पर कंपनी ने 6.21 करोड़ की नेट सेल्स पर 2 लाख का घाटा दर्ज किया था।
अगर हम पिछले तिमाही जो जून 2023 में आए थे वहां पर कंपनी ने 16.70 करोड़ के नेट सेल्स पर 82 लाख का मुनाफा हासिल किया था मतलब कंपनी ने वर्तमान में तीन गुना बढ़त हासिल की है, जिसके तहत इस स्टॉक में अच्छी खासी रैली नजर आ रही है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
ये भी पढ़े:–gandhar oil ipo की पूरी जानकारी,आइपीओ प्राइस बैंड 160 रुपए
7 रुपए पैनी स्टॉक को 171.17 करोड का ऑर्डर
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर
दूसरा सुजलॉन एनर्जी बनाने के लिए तयार 16 रुपए स्टॉक
Yes Bank Share में निवेशक को जरूरी खबर,Anand Rathi ने भी दिए टारगेट