निवेशकों पर हुई पैसों की बारिश ! 3 साल में पैसा हुआ डबल, जानें डिटेल्स » A1 Factor
म्युचुअल फंड निवेश बीते कुछ सालों में काफी ज्यादा चर्चा में आ चुकी है। आप म्युचुअल फंड में निवेश करते हुए कम समय में अच्छा खासा फंड इकट्ठा कर सकते हैं। हालांकि म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करना एक रिस्की फैक्टर होता है लेकिन कहा जाता है ना रिस्क है तो इश्क है। इस बीच म्युचुअल फंड ने कई सारे निवेशकों के ऊपर पैसों की बारिश कर रखी है। इस पोस्ट में हम ऐसे म्युचुअल फंड के बारे में चर्चा करने वाले हैं जिसने 3 सालों में निवेशकों के पैसे को डबल कर दिया है।
कौन सा फंड में करें SIP
हम बात कर रहे हैं ICICI प्रूडेंशियल बिजनेस साइकिल फंड के बारे में। इस फंड में यदि किसी निवेशक ने 18 जनवरी 2021 को एक साथ ₹1 लाख का निवेश किया होता तो 1 जनवरी 2024 तक रकम बढ़ाकर 1.93 लाख रुपया हो गया होता। मतलब तीन सालों में आपका पैसा सीधा डबल हो चुका है। इस फंड में निवेशकों को हर साल 24.96 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।
कितना मिलेगा रिटर्न
अगर हम म्युचुअल फंड एसआईपी की बात करें तो आपको शुरुआती से ही ₹10000 का मंथली इन्वेस्टमेंट कुल 5.23 लाख रुपए का टोटल फंड इकट्ठा करके देता। इसमें आपकी निवेश की गई रकम 3.60 लाख रुपए की होती। कैलकुलेशन समझे तो आपको 26.84% का CAGR रिटर्न मिला।
आपको बता दें की बीते 1 सालों में इस फंड ने अपने बेंचमार्क 27% की तुलना में 32.86% का रिटर्न दिया है। इस फंड में आपको फॉरेन बॉन्ड्स में निवेश करने की सुविधा भी मिलती है।
Disclaimer: A1Factor.Com पोस्ट के माध्यम से लोगों में फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। हम सब SEBI से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। आप अपने पैसे को निवेश करने के लिए स्वतंत्र है। कृपया अपनी समझदारी और सूझ बूझ के साथ ही निवेश करें। निवेश करने से पहले पंजीकृत एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।