बैंक Saving Account में अधिकतम कितना रख सकते हैं पैसा, जानें RBI की क्या है नियम

यदि आप भी बैंक खाताधारक हैं तो आपके मन में भी यह सवाल कई बार जरूर आया होगा कि आखिर हम सब अपने सेविंग अकाउंट में कितना अधिकतम राशि रख सकते हैं। ऐसे में यह पोस्ट काफी इंपोर्टेंट होने वाला है लोगों की अधिकांश आर्थिक गतिविधियां बैंक खातों द्वारा ही संचालित होती है ऐसे में हमारे लिए मिनिमम बैलेंस और मैक्सिमम बैलेंस बैंक में रखने हेतु पता होना जरूरी है।
आरबीआई के द्वारा बैंकों के ऊपर दर्जनों नियम लगाए गए हैं काश निकासी से लेकर बैंक में पैसे जमा करने के लिए अलग-अलग से नियम बनाए गए हैं। यदि हम चार्ज की बात करें तो खाते में नगदी जमा, अधिकतम सीमा, एटीएम डेबिट कार्ड के लिए शुल्क, चेक के लिए शुल्क अधिक कई चीजे शामिल होती है।
क्या है बैंक की मिनिमम बैलेंस सीमा
यदि आपने भी बैंक अकाउंट ओपन कराया है तो इसे स्टार्ट रखने के लिए मिनिमम बैलेंस की जरूरत होती है। अलग-अलग बैंक के नियम अलग-अलग हैं। ग्रामीण क्षेत्र और शहरी छेत्र ले अनुसार बैंक की मिनिमम बैलेंस रिक्वायरमेंट तय होती है। न्यूनतम बैलेंस की सीमा हजार रुपए से लेकर ₹10000 तक की होती है यदि आप न्यूनतम बैलेंस को मेंटेन नहीं करते हैं तो इसके बदले में बैंक आपसे पेनल्टी चार्ज काट लेगी।
क्या है बैंक की मैक्सिमम बैलेंस सीमा
आपको बता दे बचत खाते में नगद पैसा जमा करने के भी एक सीमा तय होती है आयकर नियमों के मुताबिक एक व्यक्ति अपने बचत खाते में अधिकतम 10 लाख रुपए नगद जमा कर सकता है। यदि आप इससे ज्यादा कैश जमा करते हैं तो बैंक उसे ट्रांजैक्शन की जानकारी आयकर विभाग को सौंप देगी।
इसके अलावा आरबीआई का यह भी नियम है कि यदि आप अपने खाते में ₹50000 से ज्यादा कैश जमा करते हैं या फिर कैश की निकासी करते हैं तो इसके साथ आपको पैन नंबर भी देना अनिवार्य हो गया है। आप 1 दिन में अधिकतम ₹100000 ही कैश के रूप में अपने बैंक अकाउंट में जमा कर सकते हैं। यदि आप नियमित रूप से यह कैश जमा नहीं करते हैं तो आपकी सीमा ढाई लाख रुपए तक होगी।
इतना देना होगा टैक्स
यदि आपके खाते में ज्यादा पैसे पकड़े जाते हैं और जांच में इसका पता नहीं चल पाता है तो आपके ऊपर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है आई के स्रोत नहीं मालूम चलने के ऊपर जमा राशि पर 60 फीसदी टैक्स 25 फीसदी चार्ज और चार फीसदी सेस लग सकता है।
Disclaimer: A1Factor.Com पोस्ट के माध्यम से लोगों में फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। हम सब SEBI से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। आप अपने पैसे को निवेश करने के लिए स्वतंत्र है। कृपया अपनी समझदारी और सूझ बूझ के साथ ही निवेश करें। निवेश करने से पहले पंजीकृत एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।