मध्य प्रदेश सरकार का PSU रेलवे स्टॉक को 543 रुपए करोड़ का ऑर्डर,RVNL Share new order news in Hindi
भारतीय रेलवे इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन विभाग में काम करने वाली भारत सरकार का PSU स्टॉक RVNL Share कंपनी को मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से 543 करोड़ का बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है, इस कंपनी की प्रमोटर की होल्डिंग शेयर मार्केट में 72.84% की दर्ज है,तो कंपनी में पिछले 6 महीने में 45% की रिटर्न भी निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
RVNL Share कंपनी की जानकारी
रेल विकास निगम लिमिटेड जो कंपनी भारत सरकार के अधीन में काम करने वाली है यह कंपनी भारतीय रेल सुरक्षा, रेल विस्तार के साथ उसकी मजबूती प्रदान करने के लिए इसका निर्माण 24 जनवरी 2003 को निर्माण किया गया था।
कंपनी के अगर हम वर्तमान के बिजनेस की बात करें तो कंपनी रेलवे के क्षेत्र में ही अधिक काम करती है कंपनी के रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, ब्रिज, केबल कनेक्शन रेल का इंफ्रास्ट्रक्चर, लाइन डेवलपमेंट जैसे प्रमुख काम कंपनी के शामिल है।
दूसरे तिमाही में 370 करोड़ का शुद्ध मुनाफा
कंपनी के वर्तमान की स्थिति काफी अच्छी मानी जाएगी क्योंकि RVNL Share कंपनी में पिछले एक साल में 152% के है रिटर्न दिए है और साथ में कंपनी ने दूसरे तिमाही में 370 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, जो पिछले तिमाही से कंपनी का बेहतर नतीजा है।
RVNL Share की 1,809.46 करोड़ की फ्री राशि
कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 178 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 199.25 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 56 रुपए का है, तो आप समझ सकते हैं, कि निवशेक को किस प्रकार के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं,तो RVNL Share कंपनी के उपर वर्तमान में 6,430 करोड़ का कर्ज है,तो साथ में कंपनी के पास 1,809.46 करोड़ की राशि फ्री में पड़ी हुई है।
मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से 543 करोड़ का जो आर्डर
RVNL Share कंपनी को इससे पहले 15 नवंबर 2023 को 311 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ था उसके बाद अब कंपनी को साल के अखरी दिसंबर में मध्य प्रदेश सरकार के मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से 543 करोड़ का जो आर्डर प्राप्त हुआ है, वह 5 एलीवेटेड मेट्रो रेल स्टेशन बनाने के लिए कंस्ट्रक्शन और डिजाइन का काम शामिल है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
Read more…अदानी करेंगे उत्तराखंड में 2,500 करोड़ का निवेश
65 रुपए स्टॉक को मिला 400 करोड़ का नया प्रोजेक्ट
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी का स्मॉल कैप कंपनी को 26,25,00,000 रुपए का ऑर्डर
टाटा ग्रुप से 60 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 7,15,00,000 रुपए का नया ऑर्डर