शेयर में आया जबरदस्त उछाल, निवेशक हुए मालामाल » A1 Factor
येस बैंक शेयर को लेकर एक बड़ी अपडेट आ रही है निवेशकों को इस शेयर ने मालामाल कर दिया है। बीते दिन कंपनी के शेयर बीएसई में 0.50% की तेजी देखी गई है। इसके साथ ही यह स्टॉक 29.16 रुपए तक पहुंच गया है। आज के इंट्राडे हाय 2.41% की तेजी के साथ 29.71 रुपए पर पहुंच गया है। येस बैंक के इस शेयर को लेकर निवेशकों को काफी उम्मीद है आईए जानते हैं इस शेयर के बारे में कंप्लीट डिटेल।
Yes Bank Share New Update
रिटेल निवेशक Yes बैंक के इस शेयर पर काफी भरोसा बनाए हुए हैं। मार्केट में इस शेयर की वैल्यू भी बढ़ती जा रही है और लगातार हाई की तरफ ट्रेंड कर रहा है। अभी के समय में प्रत्येक शेयर की बिक्री 27.10 रुपए की कीमत पर पहुंच गया है। पिछला महीना भी यस बैंक के निवेशकों के लिए काफी शानदार रहा है।
आपको बता दे की यस बैंक शेयर के पोजीशनल निवेशकों को 14% से अधिक का लाभ मिला है वहीं 6 महीने से होल्ड करने वाले निवेशक को भी अब तक 74% से भी अधिक का मुनाफा देखने को मिल रहा है।
Yes Bank शेयर का करंट मार्केट वैल्यू
मार्केट प्राइस की बात करें तो शेयर बाजार में यस बैंक का 52 वीक हाई प्राइस 32.50 रुपए प्रति शेयर पहुंचा है वहीं 52 वीक लो का लेवल 14.10 रुपए प्रति शेयर बना हुआ है। येस बैंक शेयर की मार्केट कैपिटल अभी के समय में 84506.67 करोड रुपए का है।
Disclaimer: A1Factor.Com पोस्ट के माध्यम से लोगों में फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। हम सब SEBI से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। आप अपने पैसे को निवेश करने के लिए स्वतंत्र है। कृपया अपनी समझदारी और सूझ बूझ के साथ ही निवेश करें। निवेश करने से पहले पंजीकृत एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।