सरकारी कंपनी के प्रति शेयर 21 रुपए डिविडेंड की घोषणा,BPCL share dividend news hindi
रिफाइनरी सेक्टर में काम करने वाले भारत सरकार की कंपनी भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड जिसे स्टॉक मार्केट में BPCL share से जाना जाता है,उसने अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है, कंपनी ने 21 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है, तो शुरू में हम कंपनी की जानकारी लेंगे, उसके बाद स्टॉक मार्केट के वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो कंपनी ने 21 रुपए प्रति स्टॉक डिविडेंड देने की घोषणा की है उसकी विस्तार से जानकारी हम इस आर्टिकल में लेने वाले हैं।
Bharat Petroleum Corporation Ltd
BPCL share कंपनी के बारे में,
भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड जो जिसकी शुरुआत 1952 में भारत सरकार द्वारा इसे स्थापित किया गया है, यह कंपनी स्टॉक मार्केट में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों पर लिस्ट कंपनी है, कंपनी के अगर हम कामकाज के बात करें तो कंपनी रिफाइनरी क्षेत्र की है।
तो उसमें क्रूड ऑयल पर कंपनी मार्केटिंग और पेट्रोलियम प्रोडक्ट का कंपनी निर्माण करती है, कंपनी के निर्माण क्षेत्र मुंबई और कोच्चि है, कंपनी के अगर हम बिजनेस प्रोडक्ट के साथ सर्विसेज की बात करें तो कंपनी फ्यूल सर्विसेज ,भारत गैस, मैक लुब्रिकेंट, इवोल्यूशन सर्विसेज, तेल रिफाइनरी का काम करती है।
स्टॉक की वर्तमान स्थिति
कंपनी के प्रमोटर्स के होल्डिंग 52.98% का दर्ज है,तो BPCL share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 36,510.39 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास 2,120.44 करोड़ की राशि फ्री में उपलब्ध है, कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.98% है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 36.49% के दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 93,516.49 करोड़ का है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
BPCL share कंपनी ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 5% के रिटर्न दिए हैं, वैसे ही पिछले 3 साल में 3% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 25% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 17% के रिटर्न दिए हैं पर कंपनी का पिछले 3 साल का जो रेवेन्यू ग्रोथ है वह 18% का है।
प्रति शेयर 21 रुपए डिविडेंड की घोषणा
कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 431 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 434 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 314 रुपए का दर्ज है, कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने 29 नवंबर 2023 को अपने जो शेयर धारक है उनके लिए बड़ी खुशखबरी देते हुए 21 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा कर दी गई है।
कंपनी स्टॉक में निवेश करके डिविडेंड की राशि पाने के लिए इसकी जो रिकॉर्ड डेट है वह 12 दिसंबर 2023 की रखी गई है,BPCL share कंपनी ने इससे पहले अपने निवेशों को साल 2023 में एक ही बार डिविडेंड अगस्त 2023 को दिया था वो 4 रुपए प्रति शेयर का था।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर
दूसरा सुजलॉन एनर्जी बनाने के लिए तयार 16 रुपए स्टॉक
अदानी स्टॉक में नए प्रोजेक्ट की घोषणा
रक्षा मंत्रालय का 3000 करोड़ की डील स्टॉक को मल्टीबैगर बन सकती है