सुजलॉन प्रतिस्पर्धी कंपनी Inox Wind Share को 200 MW का ऑर्डर,पिछले 1 साल का रिटर्न 221%
रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में काम करने वाली सुजलॉन एनर्जी की प्रतिस्पर्धी Inox Wind Share कंपनी को 200 MW विंड टरबाइन निर्माण का आर्डर प्राप्त हुआ है साथ में यह स्टॉक वर्तमान में ₹160 के नीचे भी ट्रेड कर रहा है और पिछले 1 साल में स्टॉक ने 229% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड और इनॉक्स विंड लिमिटेड कंपनी का बिजनेस एक ही है यह दोनों कंपनियां विंड का निर्माण के साथ उसका इंफ्रा ,मेंटेनेंस का काम करती है,शेयर मार्केट में यह दोनों स्टॉक में निवेशकों को काफी अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
Inox Wind Ltd
इनॉक्स विंड कंपनी की शुरुआत अप्रैल 2009 को हुई है यह कंपनी का जो बिजनेस है वह विंड पावर सॉल्यूशन पर कंपनी अधिकतर काम करती है कंपनी के जो निर्माण के कार्य क्षेत्र है उसमें हिमाचल प्रदेश और कंपनी का मध्य प्रदेश के साथ गुजरात के क्षेत्र में कंपनी के ब्लड मैन्युफैक्चरर और टावर मैन्युफैक्चरर करने का यह काम कंपनी करती है।
प्रमोटर्स की होल्डिंग 52.87%
वर्तमान में Inox Wind Share कंपनी की वित्तीय स्थिति की जानकारी लेते हैं,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 20,619.50 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर 1453.93 करोड़ का कर्ज है, यह कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 52.87% की दर्ज है,तो कंपनी ने अब तक निवशेक को डिविडेंड नहीं दिया है।
पिछले 1 साल में 221%
Inox Wind Share कंपनी का पिछले 1 साल का प्रदर्शन देखते हैं, तो कंपनी पिछले 1 साल में 221% के रिटर्न तो पिछले 6 महीने में 40% के रिटर्न तो पिछले तीन महीने में 16% के है रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, तो कंपनी का जो रेवेन्यू ग्रोथ है पिछले 3 साल का 3.40% का है जो इतना अच्छा नहीं माना जाएगा साथ में कंपनी ने मार्च 2024 के चौथे तिमाही में 102.17 करोड़ का घाटा भी पेश किया था।
कंपनी को 200 MW wind टरबाइन जनरेटर्स का आर्डर
वर्तमान में कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 177 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 42.93 रुपए का वर्तमान में है, कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को 200 MW wind टरबाइन जनरेटर्स बनाने का आर्डर प्राप्त हुआ है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े…
D-link share ने जारी किया एक साथ 2 डिविडेंड,साल 2023 में भी दिया 2 बार डिवीडेंड
उत्तराखंड से इंफ्रा कंपनी को मिला 751 करोड़ का ऑर्डर,236% का रिटर्न पिछले 1 साल में
एग्रोकेमिकल की कंपनी का 6 रुपए का डिविडेंड,पिछले 3 महिने में 55% रिटर्न
आशीष कचोलिया निवेशक कंपनी को मिला 1850 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, स्टॉक में तूफानी तेजी दर्ज