₹10 हजार का SIP ने बनाए 15 करोड़ रुपए! जानें कैसे बदल सकती है आपकी किस्मत » A1 Factor
SIP of ₹10 thousand made Rs 15 crore! म्युचुअल फंड बाजार जोखिमों के अधीन है कृपया समझदारी और अपने सूझबूझ के साथ ही निवेश करें इस प्रकार के डायलॉग आपने कई सारे एडवरटाइजिंग के दौरान सुने होंगे। लेकिन क्या आपको पता है म्युचुअल फंड में यदि सही तरीके से निवेश किया जाए तो आप बहुत ही कम समय में करोड़पति बनने का सपना को अचीव कर सकते हैं। जी हां दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम चर्चा करने वाले हैं कि कैसे ₹10000 का SIP आपको 15 करोड रुपए का मालिक बना सकती है।
म्युचुअल फंड में निवेश
आपको बता दे की एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड ने ₹10000 के मासिक एसआईपी में निवेशकों की पूंजी को बढ़ाकर 15 करोड रुपए कर डाला है। लगातार म्युचुअल फंड इंडस्ट्री में ग्रोथ देखने को मिल रही है ऐसे में लोगों को भी अब सजग होना पड़ेगा और अपने पैसे को निवेश करने के तरीके के बारे में सीखना होगा। यदि आप मनी मैनेजमेंट सीख गया तो आप जल्द ही करोड़पति भी बन सकते हो।
म्युचुअल फंड में लगातार नए निवेशक ज्वाइन कर रहे हैं ऐसे में यदि आप भी म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से देखें। लिए हम समझते हैं आखिर ₹10000 का मासिक एसआईपी कैसे 15 करोड रुपए में कन्वर्ट हो गया।
₹10,000 का SIP
एचडीएफसी एएमसी के मुखिया नवनीत मनोत का कहना है कि म्यूचुअल फंड ने पिछले 25, 30 सालों में 18 से 19 फ़ीसदी का लगभग सालाना रिटर्न दिया है। ऐसे में उन्होंने एक निवेशक का उदाहरण देते हुए समझाया कि यदि आप एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड में ₹10000 का एसआईपी2शुरू किया होता तो वह रकम अब तक 15 करोड रुपए बन जाती। यदि आपका म्युचुअल फंड 1819 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न देता है तो आप कम समय में भी करोड़पति बन सकते हैं।
Disclaimer: A1Factor.Com पोस्ट के माध्यम से लोगों में फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। हम सब SEBI से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। आप अपने पैसे को निवेश करने के लिए स्वतंत्र है। कृपया अपनी समझदारी और सूझ बूझ के साथ ही निवेश करें। निवेश करने से पहले पंजीकृत एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।