10 वर्षों में 1 करोड़ बनाने के लिए हमें कितना करना होगा मंथली SIP, समझें पूरा कैलकुलेशन

How much monthly SIP will we have to do to make Rs 1 crore in 10 years? लोगों के मन में बहुत ही चाहत होती है करोड़पति बनने की। ऐसे में करोड़पति बनना कोई इतना आसान काम नहीं है ना ही कोई इतना बड़ा मुश्किल सा टास्क। अगर आप निश्चित तौर से टाइमली अपने पैसे को सही जगह देख इनवेस्ट करेंगे तो आप भी कम समय में अपने अच्छे निवेश के बदौलत करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।
10 वर्षों में 1 करोड़ का फंड इकट्ठा
ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल आ रहे हैं कि यदि हमें 10 वर्षों में 1 करोड़ का फंड इकट्ठा करना है तो हमें प्रति महीने कितने रुपए की SIP करनी होगी। इसकी पूरी गणित आपको इस पोस्ट में बताई जा रही है पूरा कैलकुलेशन आपको कंप्लीटली आसान तरीके से समझाया गया है। इन तरीकों को फॉलो करते हुए बहुत ही कम समय में अच्छे निवेश की वजह से करोड़पति बन सकते हो।
म्युचुअल फंड के जरिए यदि आप SIP करते हैं तो आप अच्छी फंड इकट्ठा कर सकते हैं। आप निवेश के जरिए 10 वर्षों में एक करोड़ भी आसानी से जमा कर सकते हैं। बस इस कैलकुलेशन को बड़े ध्यान से समझिए।
कितना करना होगा प्रतिमहिना SIP
यदि आप म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं और आपकी निवेश किए गए रकम के ऊपर 20 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है तो आप 27,000 रुपए मंथली SIP सकते हैं। यह आपको एक करोड़ उपर से ज्यादा 10 साल में फंड इकट्ठा करके देगा।
समझें करोड़पति बनने का कैलकुलेशन
यदि आप 27,000 रुपए मंथली SIP के जरिए निवेश करते हैं 20 वर्ष में आपका 32,40,000 रुपए जमा हो जाएगा। इन पैसों के ऊपर आपको 70,83,000 रुपए का फायदा मिलेगा। म्युचुअल फंड सही है लेकिन इसके लिए आपको सही रणनीति से निवेश करना होगा।
Disclaimer: A1Factor.Com पोस्ट के माध्यम से लोगों में फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। हम सब SEBI से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। आप अपने पैसे को निवेश करने के लिए स्वतंत्र है। कृपया अपनी समझदारी और सूझ बूझ के साथ ही निवेश करें। निवेश करने से पहले पंजीकृत एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।