3 साल से साल में 4 बार डिविडेंड देने वाला नवरत्न स्टॉक, इस बार 45% डिवीडेंड की घोषणा,pfc share dividend news hindi

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड जो फाइनेंस सेक्टर से यह कंपनी आती है, जिसे स्टॉक मार्केट में pfc share से जाना जाता है, यह कंपनी पिछले 3 साल से लगातार साल में 4 बार डिविडेंड देती आ रही है और इस बार भी डिविडेंड की कंपनी ने घोषणा कर दी गई है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे उसके बाद इसकी स्टॉक मार्केट की वर्तमान की स्थिति, निवेशकों के लिए रिटर्न की जानकारी और जो डिविडेंड की कंपनी ने घोषणा कि है, उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Power Finance Corporation Ltd
कंपनी की शुरुआत 16 जुलाई 1986 में भारत बिजली मंत्रालय के तरफ से इसकी शुरुआत की गई थी, यह एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन कंपनी है ,जिसका हेडक्वार्टर ऑफिस न्यू दिल्ली में स्थित है, और साथ में कंपनी के मुंबई और चेन्नई में भी क्षेत्रीय कार्यालय है, तो कंपनी को भारत सरकार ने जून 2007 से नवरत्नों में शामिल किया है, तो कंपनी को आरबीआई ने इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस का दर्जा दिया गया है, 28 जुलाई 2010 से यह कंपनी मुख्य रूप से फंड बेस्ड पॉलिसी और नॉन फंड बेस्ड पॉलिसी से तहत अधिकतर काम करती हुई दिखती है।
कंपनी की प्रमोटर की होल्डिंग वर्तमान में 55.99% दर्ज है, तो pfc share कंपनी का डिविडेंड यील्ड 3.82% का दर्ज है,तो कंपनी का सेल्स ग्रोथ 2.87% और प्रॉफिट ग्रोथ 15.80% का दर्ज है और साथ में कंपनी का ROE 18.20% और ROCE 9.26% का दर्ज है, तो वर्तमान में कंपनी का कुल मार्केट कैप 92,650.36 करोड़ का है।
पिछले 5 साल की रिटर्न की जानकारी
निवेश को लिए यह स्टॉक बंपर कमाई करने वाला साबित हुआ है, क्योंकि pfc share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 102% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 196% के रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 52% रिटर्न ,तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 28% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
दूसरे तिमाही के दमदार और शानदार नतीजे
कंपनी ने दूसरे तिमाही के दमदार और शानदार नतीजे पेश किए हैं क्योंकि pfc share कंपनी 11,787.33 करोड़ के ऑपरेटिंग रेवेन्यू पर 3,847.43 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया है,अगर हम पिछले साल सितंबर 2022 में देखे तो कंपनी ने 10,0078.11 करोड़ के ऑपरेटिंग रेवेन्यू पर 2,998.75 करोड़ के नेट प्रॉफिट हासिल किए थे,मतलब सालाना तौर पर कंपनी की ग्रोथ काफी अच्छी और साथ में अगर हम जून 2023 जो पहले तिमाही के नतीजे आए थे वहां पर कंपनी ने 10,138.94 करोड़ के ऑपरेटिंग रेवेन्यू पर 3,006.94 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया था,तो पिछले तिमाही से भी वर्तमान के जो नतीजे हैं वह शानदार ही रहे हैं।
इस बार 45% डिवीडेंड की घोषणा
pfc share कंपनी ने दूसरी तिमाही के नतीजे बेहद खास पेश किए हैं, जिसके तहत अब कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड देने की घोषणा की है और उसकी राशि 4.50 रुपए की रखी गई है और इसकी एक्स डेट 24 नवंबर 2023 के रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट 27 नवंबर 2023 की रखी गई है, इससे पहले कंपनी ने फरवरी 2023 में 3 रुपए का डिविडेंड, तो जून 2023 में 4.50 रुपए का डिविडेंड दिया है, कंपनी लगातार 3 साल से हर साल चार बार डिविडेंड देती है, तो डिविडेंड के मामले में यह कंपनी काफी अच्छी है।
READ MORE-pfc share price target 2023,2024,2025,2030
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:–नवरत्न में शामिल कर्जमुक्त कंपनी की दिवाली से पहले डिवीडेंड की घोषणा
suzlon energy share की वापसी की कहानी,400 रुपए से 3 रुपए का सफर,अब 3 रुपए से आगे का सफर
कंस्ट्रक्शन सेक्टर की 75 रुपए स्टॉक को 350 करोड़ का ऑर्डर
90 रुपए के नीचे स्टॉक को 15,75,00,000 रुपए का ऑर्डर