542 करोड़ का मार्केट कैप स्टॉक को 9,06,24,000 रुपए का ऑर्डर, पिछले 3 महिने में 60% रिटर्न,ceinsys tech share new order news
शेयर बाजार की आईटी और सॉफ्टवेयर सेक्टर में काम करने वाली ceinsys tech share कंपनी जिसका मार्केट कैप 542 करोड़ का है,उसको महाराष्ट्र से 9,06,24,000 रुपए का एक नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है,तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे उसके बाद स्टॉक मार्केट की इसके वर्तमान की स्थिति, निवेशक को रिटर्न की जानकारी और जो महाराष्ट्र से नया ऑर्डर आया है उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Ceinsys Tech Ltd
ceinsys tech share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 1998 में हुई है और इसका हेड क्वार्टर ऑफिस महाराष्ट्र नागपुर में स्थित है, कंपनी ISO 9001: 2008 से प्रमाणित है, तो कंपनी GIS मेपिंग सॉल्यूशन और सॉफ्टवेयर सर्विसेज का कंपनी काम करती है और साथ में कंपनी लैंग्वेज लैब, एलपीएस सॉफ्टवेयर एक्सटेंशन पर भी कंपनी काम करती है कंपनी मूल रूप से एजुकेशन, बैंकिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल ,पावर ,मीडिया और इंटरनेट के क्षेत्र में कंपनी काम करती है तो कंपनी के नागपुर में ब्रांच ऑफिस के साथ मुंबई, पुणे,हैदराबाद,लखनऊ में भी कंपनी के ब्रांच ऑफिसेज है।
शेयर बाजार में प्रदर्शन
कंपनी का कुल मार्केट कैप 542 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 54 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री में 10.17 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी का प्रमोटर की होल्डिंग 58.61% की दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ – 14% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ – 17% का दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
ceinsys tech share कंपनी में पिछले 3 महीने में 60% के रिटर्न, पिछले 6 महीने में 120% की रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 138% का रिटर्न,तो पिछले 3 साल में 42% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी 36% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
दूसरे तिमाही के नतीजे बेहतर
कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही में 45.92 करोड़ के नेट सेल्स पर 4.58 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है,अगर हम पहले तिमाही जून 2023 में, तो वहां पर ceinsys tech share कंपनी ने 40.57 करोड़ के नेट सेल्स पर 4.55 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, और साथ में अगर हम पिछले साल सितंबर 2022 की बात करें तो वहां पर कंपनी ने 38.05 करोड़ के नेट सेल्स पर 4.84 करोड़ का घाटा दर्ज किया था मतलब वर्तमान के नतीजे काफी अच्छे पेश किए हैं।
स्टॉक को 9,06,24,000 रुपए का ऑर्डर
ceinsys tech share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड,जिसे MAHAGENCO को कहते हैं, उसे कुल 9,06,24,000 रुपए का एक बड़ा ऑर्डर हासिल किया है और यह आर्डर 15 जून 2024 तक कंपनी को पूरा भी करना है, यह शेयर जो स्टॉक मार्केट में वर्तमान में 351 रुपए ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 397 रुपए का ,तो 52 वीक लो लेवल 116 रुपए का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:–7 रुपए पैनी स्टॉक को 171.17 करोड का ऑर्डर
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर