6 महीने में तीसरे डिविडेंड देने की घोषणा,पिछले 1 साल में 92% रिटर्न
Oberoi Realty dividend news: रियल एस्टेट का दिग्गज Oberoi Realty कंपनी ने अपने निवेशकों को साल 2024 में और पिछले 6 महीने में अब तीसरे डिविडेंड देने की घोषणा की गई है और साथ में इस कंपनी ने पिछले 1 साल में 92% के अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए है।
Oberoi Realty Ltd
कंपनी की शुरुआत 8 में 1998 में किंग्सटन प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड नाम से इसकी शुरुआत मुंबई में हुई थी अक्टूबर 2009 में इसका नाम बदलकर ओबेरॉय रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड कर दिया गया है, इस कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो यह कंपनी रियल एस्टेट सेक्टर में रेजिडेंशियल, सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर, कमर्शियल के साथ हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में भी कंपनी काम करती है।
साल 2023-24 के वित्त वर्ष में पूरे साल में Oberoi Realty कंपनी ने 3302.16 करोड़ के नेट सेल्स पर 1477.28 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया है,चौथे तिमाही में कंपनी ने 686.05 करोड़ का मुनाफा जो 1,104.62 करोड़ के नेट सेल्स पर हासिल किया है।
oberoi realty dividend
2023 के पूरे साल में Oberoi Realty कंपनी ने दो बार डिविडेंड दिया था और अब कंपनी ने 2024 में तीसरे डिविडेंड देने की घोषणा की है उससे पहले कंपनी ने फरवरी 2024 में हर स्टॉक पर ₹2 का डिविडेंड दिया था उसके बाद मई 2024 में ₹2 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था और अब कंपनी ने फिर से ₹2 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है और उसकी एक्स डेट 24 जून 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 24 जून 2024 की है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े…
10 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 342.27 करोड़ का प्रोजेक्ट,इन्फ्रा कंपनी पूरी तरह से कर्जमुक्त
रक्षा मंत्रालय की यह जानकारी स्टॉक को मल्टीबैगर बना सकती है!
होटल कंपनी का डबल धमाका डिविडेंड के साथ बोनस देने की भी घोषणा
बेल शेयर को मिले 400 पार के टारगेट, पिछले 1 साल का रिटर्न 150%