70 रुपए स्टॉक को 7 करोड़ का कर्ज,अब मिला 3,28,00,000 का नया ऑर्डर,Alfa Transformers Share latest order update
शेयर बाजार की इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट की Alfa Transformers share कंपनी जो वर्तमान में 70 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इस कंपनी के ऊपर 7.75 करोड़ का कर्ज है, जिससे 3,28,00,000 रुपये का आर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में इस कंपनी ने पिछले 1 साल में 480% के शानदार रिटर्न भी दिए हैं।
Alfa Transformers Ltd
Alfa Transformers share कंपनी का कामकाज
कंपनी का मूल रूप से कामकाज ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरर करने का कंपनी की शुरुआत 1982 में हुई है, तो कंपनी के क्लाइंट है उसमें बड़े-बड़े नाम शामिल है, क्योंकि राज्य के इलेक्ट्रिक बोर्ड उसमें शामिल है, तो उसमें मुख्य रूप से महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, वेस्ट बंगाल, उड़ीसा जैसे प्रमुख राज्य शामिल है और साथ में कंपनी के पास किर्लोस्कर,दुबई इलेक्ट्रिसिटी वॉटर अथॉरिटी के जैसे बड़े-बड़े क्लाइंट शामिल है, तो भारत सहित अन्य देशों में भी कंपनी अपने कामकाज का विस्तार करने में कामयाब हुई है तो उसमें बांग्लादेश, नेपाल,नाइजीरिया और दुबई जैसे देश शामिल है।
पिछले 1 साल में 480% के रिटर्न
रिटर्न के मामले में यह स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुआ है क्योंकि जनवरी 2023 में यह स्टॉक 11. 75 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और यह वर्तमान में इस कंपनी ने 77 रुपए का है बनाया है, तो आप समझ सकते हैं कि निवेशकों को किस प्रकार के रिटर्न इस स्टॉक ने प्राप्त करके दिए हैं, इसलिए Alfa Transformers share कंपनी ने पिछले 5 साल में 16% रिटर्न ,पिछले 3 साल में 75% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 480% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 90% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी के ऊपर वर्तमान में 7.75 करोड़ का कर्ज है
Alfa Transformers share कंपनी के पिछले तीन साल का प्रॉफिट ग्रोथ 28% का दर्ज है, तो साथ में कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 47.49% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 7.75 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास 2.90 करोड़ के राशि फ्री में अवेलेबल है कंपनी का वर्तमान का कुल मार्केट कैप 64.51 करोड़ का है।
कंपनी को मिला 3,28,00,000 का नया ऑर्डर
कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने शेयर मार्केट को जानकारी दी है कि उसे Alfa Transformers share कंपनी को 3 पॉइंट 28 करोड़ का जो आर्डर प्राप्त हुआ है यह आर्डर रुंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड से यह आर्डर मिला है यह ऑर्डर हाई क्वालिटी ट्रांसफार्मर मैन्युफैक्चर के साथ उसकी सप्लाई करने का आर्डर है, यह कंपनी वर्तमान में 70 रुपए पर ट्रेड कर रही है और इसका 52 वीक हाई लेवल 77 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 11 रुपए का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी न्यूज़ पढ़े…
सरकारी कंपनी को मिला साल के अंत में 2,673 करोड़ का ऑर्डर
100 रुपए के नीचे स्टॉक को 27,70,00,000 रुपए का आर्डर