75 रुपए के स्टॉक की 1 के बदले 2 शेयर बोनस देने की घोषणा,Standard Capital Share bonus news
नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी Standard Capital Share ने अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए बोनस शेयर देने की घोषणा कर दी गई है, तो शुरू में हम इस स्टॉक की जानकारी लेंगे साथ में इसकी वर्तमान की स्थिति और बोनस शेयर जो रेशों उसके साथ एक्स बोनस डेट की भी जानकारी इस आर्टिकल में लेने वाले हैं।
Standard Capital Markets Ltd
Standard Capital Share कंपनी की जानकारी
स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केटिंग लिमिटेड बैंक की शुरुआत 19 फरवरी 1987 में हुई है वह यह कंपनी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है जो आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड भी है कंपनी के रजिस्टार ऑफिस से दिल्ली हरियाणा न्यू दिल्ली में स्थित है,कंपनी वर्तमान में पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, सिंडिकेशन लोन, वर्किंग कैपिटल लोन देने की कंपनी सर्विस देती है,तो कंपनी के पास वर्तमान में 1000 से अधिक कस्टमर भी शामिल है।
कंपनी के सेल्स ग्रोथ 2,979.86%
स्टैंडर्ड कैपिटल शेयर कंपनी का कुल मार्केट कैप 367.50 करोड़ का है, तो Standard Capital Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 17.83% की है ,जो कम है,पर कंपनी के सेल्स ग्रोथ 2,979.86% की, तो प्रॉफिट ग्रोथ 2,594.20% का दर्ज है, कंपनी का ऑपरेटिंग रिवेन्यू 11.29 करोड़ का है।
1 साल में 359% के रिटर्न
बैंक निवेशकों के लिए लॉन्ग टर्म के लिए एक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है क्योंकि Standard Capital Share कंपनी ने पिछले 1 साल में 359% के रिटर्न, पिछले 3 साल में 279% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 130% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और साथ में कंपनी वर्तमान में पिछले तीन महीने में 47% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
प्रॉफिट ग्रोथ 356.95% का दर्ज
पिछले 3 साल का जो प्रॉफिट ग्रोथ है वह 356.95% का दर्ज है, जो काफी अच्छा और साथ में Standard Capital Share कंपनी के दुसरे तिमाही के नतीजे में सितंबर 2023 में पेश किए थे, वहां पर 5.65 करोड़ के आपरेटिंग रिवेन्यू पर कंपनी ने 2.31 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया था जो काफी अच्छा था।
1 के बदले 2 शेयर बोनस देने की घोषणा
Standard Capital Share का स्टॉक को बाजार में 75 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 96 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 16.34 रुपए का दर्ज है, कंपनी में एक्सचेंज द्वारा जारी किया है कि कंपनी ने निवेशकों को बोनस शेयर देने की घोषणा कर दी गई है और इसका रेशों 2:1 का रखा गया और इसकी एक्स डेट 29 दिसंबर 2023 के रखी गई है और रिकॉर्ड डेट भी 29 दिसंबर 2023 की है अगर आप इस कंपनी के शेयर 29 दिसंबर 2023 से पहले लेते हैं अगर आपके पास इसके 100 स्टॉक होंगे तो कंपनी की तरफ से आपको 2 स्टॉक दिया जाएगा मतलब आपके आप कुल मिलाकर 300 शेयर हो जाएंगे।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी न्यूज़ पढ़े…
सरकारी कंपनी को मिला साल के अंत में 2,673 करोड़ का ऑर्डर
100 रुपए के नीचे स्टॉक को 27,70,00,000 रुपए का आर्डर