7th Pay Commission: How much did dearness allowance increase in which month?
– विज्ञापन –
– विज्ञापन –
7वां वेतन आयोग: जनवरी से जून 2024 के बीच AICPI-IW इंडेक्स के आंकड़ों से साफ हो गया है कि जुलाई 2024 से कर्मचारियों को 3 फीसदी का बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा. जून के AICPI इंडेक्स में 1.5 अंकों का उछाल देखने को मिला है.
7वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. उनका इंतजार खत्म हो गया है. जुलाई 2024 से लागू होने वाले महंगाई भत्ते (DA Hike) की तारीख पक्की हो गई है. सितंबर के आखिर में इसका ऐलान होना तय है. बता दें, जनवरी से जून 2024 तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से साफ है कि महंगाई भत्ते में कितना उछाल देखने को मिलेगा. इसका सीधा फायदा 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी लेने वाले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा. जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता 50 फीसदी दिया जा रहा है. जून महीने में AICPI इंडेक्स में 1.5 अंकों की बड़ी तेजी देखने को मिली थी. इससे महंगाई भत्ते का स्कोर भी बढ़ा है.
महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी होगी
जनवरी से जून 2024 के बीच AICPI-IW इंडेक्स के नंबरों से साफ हो गया है कि जुलाई 2024 से कर्मचारियों को 3 फीसदी बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा. जून के AICPI इंडेक्स में 1.5 अंकों का उछाल देखने को मिला है. मई में यह 139.9 अंक पर था, जो अब बढ़कर 141.4 हो गया है. महंगाई भत्ते का स्कोर 53.36 हो गया है. इससे साफ है कि इस बार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा. जनवरी में इंडेक्स का नंबर 138.9 अंक पर था, जिससे महंगाई भत्ता बढ़कर 50.84 फीसदी हो गया था.
किस महीने में महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी हुई?
महीना | सीपीआई(आईडब्ल्यू)बीवाई2001=100 | DA% मासिक वृद्धि |
जनवरी 2024 | 138.9 | 50.84 |
फ़रवरी 2024 | 139.2 | 51.44 |
मार्च 2024 | 138.9 | 51.95 |
अप्रैल 2024 | 139.4 | 52.43 |
मई 2024 | 139.9 | 52.91 |
जून 2024 | 141.4 | 53.36 |
सितंबर में ही होना है महंगाई भत्ते का ऐलान
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान सितंबर के आखिर में होना है। लेकिन, इसे जुलाई 2024 से ही लागू किया जाएगा। बीच के महीनों का भुगतान एरियर के तौर पर किया जाएगा। 7वें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 53 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो 25 सितंबर को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में इसका ऐलान हो सकता है। इसे एजेंडे में शामिल कर लिया गया है। सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी है।
ये भी पढ़ें- Bank Locker Rules: जरूरी खबर! RBI के नियमों के मुताबिक बैंक लॉकर में नहीं रख सकते ये चीजें, यहां जानें
तीन महीने का मिलेगा बकाया
सूत्रों की मानें तो महंगाई भत्ते का ऐलान भले ही सितंबर के आखिर तक हो जाएगा. लेकिन, इसका भुगतान अक्टूबर की सैलरी के साथ किया जा सकता है. ऐसे में कर्मचारियों और पेंशनर्स को 3 महीने का एरियर भी मिलेगा. यह एरियर पिछले महंगाई भत्ते और नए महंगाई भत्ते के बीच का अंतर होगा. अभी तक 50 फीसदी DA और DR मिल रहा है. अब यह बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा. ऐसे में 3 फीसदी एरियर का भुगतान किया जाएगा. इसमें जुलाई, अगस्त और सितंबर का शामिल होगा.
महंगाई भत्ता शून्य नहीं होगा
कर्मचारियों का महंगाई भत्ता शून्य नहीं होगा। महंगाई भत्ते की गणना (DA Hike calculations) जारी रहेगी। इसे लेकर कोई तय नियम नहीं है। पिछली बार ऐसा तब किया गया था जब आधार वर्ष बदला गया था। अब आधार वर्ष बदलने की जरूरत नहीं है और ऐसी कोई सिफारिश भी नहीं है। इसलिए केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आगे की गणना 50 फीसदी से आगे की जाएगी।
संबंधित आलेख:-
New Vande Bharat Train: पीएम नरेंद्र मोदी 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, यहां देखें पूरा रूट और शेड्यूल
Bank Locker Rules: जरूरी खबर! RBI के नियमों के मुताबिक बैंक लॉकर में नहीं रख सकते ये चीजें, यहां जानें
IRDAI ने जारी किया मास्टर सर्कुलर, जानिए पॉलिसीधारक के तौर पर क्या हैं आपके अधिकार