85 रुपए के स्टॉक को शेरखान ब्रोकरेज फर्म के 105 रुपए के टारगेट,Pnb Share Price Target News
शेयर बाजार की पब्लिक बैंक सेक्टर की बैंक पंजाब नेशनल बैंक जो शेयर मार्केट में Pnb Share से जानी जाता है,उसे शेरखान ब्रोकरेज फर्म ने 105 रुपए का टारगेट दिया है और वर्तमान में यह स्टॉक 85 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, तो शुरू में हम इसको बैंक के बारे में जानकारी लेंगे, साथ में स्टॉक बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो शेरखान ब्रोकरेज फर्म ने जो टारगेट की जानकारी किस आधार पर दी है, उसकी भी जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Punjab National Bank
Pnb Share बैंक की जानकारी
बैंक की शुरुआत 12 अप्रैल 1895 में लाहौर के क्षेत्र में इसकी शुरुआत की गई थी यह भारत की पहली स्वदेशी बैंक है,बैंक की कामकाज के बात करें तो कंपनी डिपॉजिट, लोन,गोल्ड कार्ड, कैश मैनेजमेंट सर्विसेज,कॉरपोरेट लोन, डोर स्टेप बैंकिंग सर्विसेज के साथ कंपनी म्युचुअल फंड,मरचेंट बैंकिंग, डिपॉजिटरी सर्विसेज के साथ NRI सर्विसेज देने का भी कंपनी काम करती है, कंपनी सर्विस में पीएनबी ऑनलाइन,भीम पीएनबी स्टेटमेंट और एसएमएस बैंकिंग के साथ ग्रीन पिन डेबिट कार्ड पर भी कंपनी काम करती है।
स्टॉक मार्केट में शेयर का प्रदर्शन
Pnb Share का कुल मार्केट कैप 95,025.06 करोड़ का है, तो स्टॉक का डिविडेंड यील्ड 0.76% का, तो स्टॉक के प्रमोटर की होल्डिंग 73.15% की,तो स्टॉक का ROE 2.79% का, तो ROCE 5.54% का है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
स्टॉक ने पिछले 5 साल में 5% की रिटर्न,तो पिछले तीन साल में 33% के रिटर्न,तो पिछले 1 साल में 56% रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में Pnb Share कंपनी ने 65% के रिटर्न,निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं और साथ में कंपनी का पिछले 3 साल का जो प्रॉफिट ग्रोथ है वह 95% का दर्ज है।
शेरखान ब्रोकरेज फर्म के 105 रुपए के टारगेट
पीएनबी शेयर वर्तमान में 85 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं और इसका 52 वीक हाई लेवल 86.50 रुपए का है, तो 52 वीक लो लेवल 44.40 रुपए का है, शेरखान ब्रोकरेज फर्म की तरफ से इसे बुलिश के टारगेट देते हुए 105 रुपए का टारगेट तय किया है, लेकिन यह तय करने के पीछे दूसरे तिमाही के नतीजे भी है क्योंकि बैंक ने अपने दूसरे तिमाही में कमाल की ग्रोथ हासिल की है और साथ में साल 2023-24 में 1000 करोड़ का होम लोन बूक किया गया है।
दूसरे तिमाही में शानदार नतीजे
Pnb Share बैंक ने अपने दूसरे तिमाही में 26,354.92 करोड़ के interest earned पर कंपनी ने 1,756.13 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया है, जो काफी अच्छा है क्योंकि सितंबर 2022 जो पिछले साल कंपनी interest earned जो 20,154.02 करोड़ का था और वहां पर नेट प्रॉफिट 411.27 करोड़ का था, मतलब कंपनी ने साल भर के नतीजे में काफी अच्छी ग्रोथ हासिल की है और साथ में कंपनी ने जून 2023 में जो पहले तिमाही आए थे वहां पर कंपनी ने interest earned जो 25,145.46 पर कंपनी ने 1,255.41 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया था।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले सलाह जरूर ले।
Read more…आशीष कचोलिया ने 13 रुपए के पेनी स्टॉक को पोर्टफोलियो में किया शामिल
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर
दूसरा सुजलॉन एनर्जी बनाने के लिए तयार 16 रुपए स्टॉक