इंट्राडे ट्रेडिंग फॉर्मूला सफल होने की मजेदार कहानी
आज हम इंट्राडे ट्रेडिंग फॉर्मूला सफल होने की मजेदार कहानी को पढ़ने वाले है आप सब को पता ही होगा की भारतीय शेयर मार्केट जहां पर लोग करोड़पति बन चुके हैं तो करोड़पति लोग भिकारी भी बन चुके हैं लेकिन लोग अक्सर intraday trading में ही पैसे गवा रहे है अगर हम इस मार्केट को अच्छी तरह से समझे तो कोई भी यहां पर पैसे कमा सकते हैं. लेकिन आखिर शेयर मार्केट का गणित कैसा है इसकी बेहद आसान भाषा में सीख लेंगे।
इंट्राडे ट्रेडिंग फॉर्मूला की हाथी की कहानी
एक स्टोरी सुनाता हूं ध्यान से पढ़िए और ध्यान से समझे एक बहुत ही ताकतवर हाथी है जिसके ऊपर 5000 करोड़ रुपए चिपके हुए हैं, लेकिन हमें अब यह ध्यान में रखना है कि उस हाथी से चिपके हुए पैसे आखिरकार निकाले कैसे वो हाथी ऐसा है की उसे बस पैसे चाहिए अगर हम हाथी को पैसे का लालच दे तो अपना पैसा निकाल कर उसका भी पैसा हम खींच सकते हैं ,साथ में इंट्राडे ट्रेडिंग फॉर्मूला कैसे काम कराते है ये भी देखेगें।
इंट्राडे में सफल होना इतना आसान नहीं है क्योंकि पूरे जग भर में केवल 4 परसेंट लोगी इंट्राडे ट्रेडिंग फॉर्मूला में पैसे कमा सकते हैं बाकी सब लोग पैसे गवा देते हैं तो हम उस हाथी को अगर लालच दे अगर आपके पास अच्छा कैपिटल हो और उस हाथी को लुभाने की प्लान हो तो आप पैसे कमा सकते हो.
इंट्राडे ट्रेडिंग फॉर्मूला में दिमाग शांत रखो
आप बात करते हैं कि वह हाथी को लुभाने में हम कैसे कामयाब हो सकते हैं तो उस हाथी को लुभाने के लिए अपना दिमाग शांत रखो अपने पास धैर्य होना चाहिए और कैपिटल भी होना चाहिए जिससे आप उस हाथी को हरा सकते हैं।
पूरे जग भर में जो 4 परसेंट लोग इंट्राडे ट्रेडिंग फॉर्मूला में कमा रहे हैं उसमें शामिल हो रहे हैं.लेकिन लोग यहां पर गलती करते हैं कि हाथी है 5000 करोड़ का और हम जाते हैं ₹5000 रुपए लेकर और कहते कि 5000 के 1 लाख बना दो… तो हाथी क्या मूर्ख हो उधर खड़ा है क्या आपको पैसे देने के लिए एक बार में आप कमा भी सकते हो लेकिन उस हाथी के नजर से अगली बार नहीं बचोगे।
.मेरे कहानी के माध्यम से यही बताने की कोशिश है कि आप शेयर मार्केट में आकर पैसे इन्वेस्ट करना या ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो पहली बात है आपका दिमाग शांत रखो आपके अंदर धैर्य होना चाहिए और आपके पास पैसे का कैपिटल भी बड़ा होना चाहिए.
इंट्राडे ट्रेडिंग फॉर्मूला एक योद्धा की तरह सोचो
-
एक अच्छी ट्रेडिंग प्लान बनाएं: मार्केट से मोटा कमाई के लिए एक बेहद शानदार प्लान की जरूरत है जिसे आपको मार्केट के अपने ज्ञान ,अपने अनुभव से बनना है
-
एक अच्छा रिस्क बनाएं: इंट्राडे ट्रेडिंग फॉर्मूला में सफलता हासिल करने के लिए, आपको अपने ट्रेडिंग प्रकरणों और नुकसान को प्रबंधित करने के लिए एक अच्छा रिस्क बनाना होगा। यह आपको अपने ट्रेडिंग लक्ष्यों को समझ लेने में असनी होगी.
FAQ
[1] इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है
जवाब- इंट्राडे ट्रेडिंग भारतीय शेयर मार्केट में 9:15 से 3:15 तक सोमवार से शुक्रवार दिन में चलने वाली ट्रेडिंग है।
[2] क्या सरकारी कर्मचारी इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं
जवाब- नहीं कर सकते कारण सरकारी कर्मचारी के पास शेयर वाली कंपनी के दस्तावेज़ और नयी खबर उनके पास होती है जिसे कारण सरकारी कर्मचारी इंट्राडे ट्रेडिंग नहीं कर सकते।
[3] इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए
जवाब- भारतीय शेयर मार्केट में 9:15 से 3:15 तक होती है ऐसे में अगर आप किसी शेयर खरीद लेते है और वो शेयर की प्राइस बढ़ जाती है तो आपको मुनाफा होता है।
निष्कर्ष- इंट्राडे ट्रेडिंग पूरे दुनिया में केवल 4% लोग पैसे कमा रहे है अगर आप उस 4% में आ सकते है तो जरूर करे पर सफल होने के लिए लंबे तजुरबा की जरूरत है
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] careermotto.in पर आनवाले न्यूज़ कंपनी वेब साइट,उच्च कोटी न्यूज़ साइट,विशेष जानकार से ली है इसमे कोई careermotto.in की व्यक्तिगत राय बिलकुल नहीं है