शेयर बाजार सीखने में कितना समय लगता है
शेयर मार्केट में लोग वहुत से तरीको से पैसे कमाते है जिसको देख कर नए लोगो के मन में या फिर आपके भी मन में एक सवाल आ रहा होगा की शेयर बाजार सीखने में कितना समय लगता है तो हम आपको आज इस आर्टिकल के माध्यम से इसी के वारे में जानकारी देने वाले है
क्योकि आपको पता ही होगा कीशेयर मार्केट में आप कितना पैसा कमा सकते है शेयर मार्केट एक स्किल होती है जिसे सिख कर वहुत से पैसे कामय जा सकते है और लेकिन जब आप बिना सीखे सीखे शेयर मार्केट में निवेश करेंगे तो फिर आपको उससे नुकशान भी वहुत हो सकते है
शेयर मार्केट सीखे ने लिए अगर आप भी इक्छुक है तो आपको इसमें कितना समय देना होगा और कितने समय बाद आप इसमें एक परफेक्ट बन जायेगे तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े
शेयर मार्केट सीखने में कितना समय लगता है
शेयर बाजार सिखने में आपको कम से कम 1-2 साल लग जायेगे तभी आप सही तरह से इसके वारे में जानकरी इकठ्ठी कर पाएंगे और आपके ऊपर भी निर्भर करता ही की अपने कितना समय और मेहनत इसको सिखने पर दिया है
क्योकि शेयर मार्केट में काफी ज्यादा बारीकियां होती है जिनको समझना जरूरी होता है शेयर मार्केट में एक अच्छे निपूर्ण होने के लिए आपको इसमें ज्यादा से ज्यादा समय बिताना होगा और काफी रिसर्च करनी होगी यह एक समुद्र की तरह है जिसमे आप जितनी ज्यादा गहराई तक जाते जायेगे इसके वारे में आप उतना ही अधिक सीखते जायेगे
लेकिन ऐसी बहुत से लोग होते हैं की तरह सीखे हुए भी कुछ दो-चार वीडियो देखकर शेयर मार्केट शुरू कर देते हैं और ट्रेडिंग करके अपने सारे पैसे को खत्म कर लेते हैं कि जब भी आप शेयर मार्केट में उतरे तो आपको कम से कम एक से 2 साल सीखने पर काफी ज्यादा ध्यान देते हुए प्रैक्टिस करते जाना है
अगर आप एक कंसिस्टेंसी के साथ हर दिन सीखने पर ध्यान देती हुई अगर आप दिन के 2 घंटे ही देते हैं तो आपको कम समय लगेगा आप लगभग 1 साल में बहुत ही अच्छे तरीके से शेयर मार्केट के बारे में समझने लगेंगे लेकिन जब आप इसमें अपना थोड़ा और टाइम ज्यादा देते हो तो आप किसी में दिए जिन्हें प्रो लेवल तक जा सकते हो
लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है की शेयर मार्केट से कमाई करने के लिए आपको इसमें अनुभव होना जरूरी है नहीं तो फिर आप इससे प्रॉफिट नहीं कमा पाएंगे इसके लिए आपको निरतर सीखते रहने के साथ साथ प्रक्टिक्स पर काफी ज्यादा ध्यान रखना है
फिर जब आप धीरे-धीरे इस सब के वारे में समझ जाते है तो आपको पता ही है की शेयर मार्केट से कितना पैसा कमाया जा सकता है इसकी तो फिर को लिमिट ही नहीं है
लेकिन अगर आप सोच रहे हो को आप पहले ही दिन से पैसे कमाने लग जाओगे तो फिर ऐसा नहीं होता है आपको सालो मेहनत करनी होगी तभी आप अच्छे- अच्छे प्रॉफिट निकलना सिख जायेगे तो यह पूरा खेल नॉलेज और स्किल का है जो आप पर डिपेंड करता है
शेयर मार्केट सीखने के लिए क्या करें?
अगर आप शेयर मार्केट सीखना चाहते हैं लिखना आपको उसके बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है और आप एक बिगनर हो तो आपको शेयर मार्केट के बारे में सीखने के बारे में कैसे सीखे
शेयर मार्केट के बारे में सीखने के लिए आपको आज के समय में ऐसे बहुत से फ्री रिसोर्सेस मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल आप लर्निंग लेने के लिए कर सकते हैं जैसे आप यूट्यूब पर सीख सकते हैं
यूट्यूब पर बहुत अच्छा कंटेंट एकदम फ्री में डाला हुआ है तो आप बेसिक से स्टार्ट कर सकते हैं यूट्यूब पर आपको बहुत से लोगों की वीडियो मिल जाएगी जिसे आपको अलग-अलग नॉलेज सीखने के लिए मिलेगी लेकिन इसमें आपको थोड़ा टाइम लग जाएगा क्योंकि आपको खुद से ही अपने क्वेश्चन के जवाब ढूंढने पड़ेंगे
यूट्यूब से सीखने में आपको यह फायदा है कि आप बिना पैसों के मुफ्त में बड़ी आसानी से शेयर मार्केट के बारे में सीख जाएंगे इसके अलावा आप गूगल का इस्तेमाल कर सकते है जब आपको इनके बारे में नॉलेज हो जाए और आप और नॉलेज बनाना चाहते हैं
तो आप ऐसे वहुत से सफल इन्वेस्टर और ट्रेडर होते है उनकी बुक्स को खरीद कर पढ़ सकते है तो उनमे वहुत है अच्छे नॉलेज सिखने को मिलती है जिनसे आप और एडवांस लेवल तक जा सकते है
लेकिन इसी के साथ साथ आपको सफी को अच्छे से इम्प्लीमेंट करना होगा नहीं तो आप कुछ भी कर ले जब तक आप उसे खुद से प्रेक्टिकल नहीं करेंगे तो उसके वारे में अच्छे से नहीं सीख पाएंगे
इसके अलावा आप किसी का एक अच्छा सा कोर्स भी परचेस कर सकते हैं लेकिन आज के समय में ऐसी ज्यादातर नॉलेज आपको यूट्यूब पर फ्री में भी मिल जाएंगे लेकिन अगर आप किसी का कोर्स लेना चाहे तो उसे भी खरीद सकते हैं तो उसमें आपको कुछ चीज व्यवस्थित तरीके से मिली होगी
शेयर मार्केट का कोर्स कितने साल का होता है
अब ज्यादातर अगर लोगों के मन में सामान आ रहा होगा कि अगर हम शेयर मार्केट का कोर्सकरना चाहते हैं तो कितने समय का ही कोर्स रहेगा लगभग अगर हम कोर्स की बात करें तो शेयर मार्केट का कोर्स 1 या 2 साल भार का हो सकता है तो आप जिस भी इंस्टीट्यूट यहां पर जिस जगह से भी आप कोर्स कर रहे हैं
तो आपके कोर्स के हिसाब से समय लगता है कई कोर्स 3 महीने और 6 महीने के भी होते है और कुछ सालो के भी होते है
आप udemi जैसे साइट पर जानकारी मुफ्त में जो शेयर मार्केट के कोर्स होते है उनको देख सकते है ऐसी और भी साइट होती है जिनमे आपको कई फ्री कोर्स देखने को मिल जाते है और उनकी क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है
क्या मुफ्त के कोर्स से हम स्टॉक मार्केट सीख सकते है
जी हां दोस्तों आप आज के समय में जो टाइम चल रहा है या टेक्नोलॉजी का समय है जिसमें आपको सारी इनफार्मेशन फ्रिली अवेलेबल मिल जाएगी तो आप ऐसे और से स्टॉक मार्केट के कोर्सेज होते हैं जिनको आप पूरा करते हैं तो आप शेयर मार्केट के बारे में सीख सकते हैं
ऐसी बहुत सी वेबसाइट होती है जहां पर मुफ्त में कोशिश होते हैं आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा आप यूट्यूब पर भी सीख सकते हैं यूट्यूब सबसे बढ़िया प्लेटफार्म में यूट्यूब के अलावा गूगल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं तो इस प्रकार आपको सारी इनफार्मेशन मुफ्त में मिल जाएगी
तो ऐसा ना समझे कि जब तक आप Paid कोर्स नहीं खरीदेंगे आप शेयर बाजार के बारे में नहीं सीख पाए ऐसा नहीं है मुफ्त में काफी इनफॉरमेशन अवेलेबल है उसका इस्तेमाल करें और सीखने पर ज्यादा ध्यान दे
Conclusion
दोस्तों शेयर बाजार सीखने में कितना समय लगता है तो आपको 1 से 2 साल का समय लग जाएगा तो आप अच्छे से सीखने पर ध्यान दे और डेली कंसीस्टी के साथ अगर आप शेयर बाजार के वारे में सीखते है तो आपको इससे और भी कम समय लगेगा आप जितना ज्यादा टाइम दिन में इसके वारे में सीखने पर देंगे तो आपको उतना ही काम बक्त लगेगा
अगर आपका शेयर मार्केट से रिलेटेड और भी कोई डाउट रह गया हो तो आप हम से कमेंट करके पूछ सकते है
इसे भी पढ़े:-
डीमैट अकाउंट कहां खोला जाता है
एक शुरुआत करने वाले को स्टॉक कब खरीदना चाहिए?
एक व्यक्ति कितने शेयर खरीद सकता है?
Share To Help