ONGC शेयर ने दिया निवेशकों को तगड़ा मुनाफा! मचा बवाल, जानें न्यू टारगेट प्राइस

ONGC Share Price Target 2024: ओएनजीसी शेयर को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। इस शेयर को लेकर इन दिनों निवेशकों के बीच काफी चर्चा चल रही है। आलिया शेर 266.65 के आसपास ट्रेंड कर रहा है। इस स्टॉक में पैसा लगाने को लेकर एक्सपर्ट की क्या राय है इस पोस्ट में हम डिटेल के साथ जानते हैं…
जानें एक्सपर्ट का क्या है कहना
अभी इस शेयर की स्थिति मार्केट में इतनी अच्छी नहीं है। एक्सपोर्ट का कहना है कि निवेशकों को 255 ऑफ जॉन्स के आसपास यदि ट्रेंड रहता है तो अच्छा सपोर्ट मिलेगा वरना ओवरऑल इतना खराब भी नहीं लग रहा है। निवेशकों के पास Buy on Dip की रणनीति होनी चाहिए। इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट 275 से 280 रुपए का बताया है।
कंपनी के बारे में डिटेल
यह ONGC तेल और प्राकृतिक गैस की कंपनी है। यह भारत में और विदेशों में तेल और गैसों के अन्वेषण उत्पाद परिवहन और बिक्री किया करते हैं इसकी स्थापना 14 अगस्त 1956 में हुई थी। देहरादून उत्तराखंड में इसका मुख्यालय है भारत सरकार के लिए यह कंपनी राजस्व का एक सबसे बड़ा महत्वपूर्ण स्रोत है।
Disclaimer: A1Factor.Com पोस्ट के माध्यम से लोगों में फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। हम सब SEBI से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। आप अपने पैसे को निवेश करने के लिए स्वतंत्र है। कृपया अपनी समझदारी और सूझ बूझ के साथ ही निवेश करें। निवेश करने से पहले पंजीकृत एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।