ये है पैसों वाला पेड़! आज ही लगाएं कर देगी आपको मालामाल… » A1 Factor
अगर अभी खेती-बाड़ी करते हैं और खेती बड़े के साथ-साथ और अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है। वैसे इस पोस्ट में एक ऐसा बिजनेस आइडिया के बारे में बात करने वाले हैं जिसे आप खेती-बाड़ी के काम करते हुए भी कर सकते हैं।
हम बात कर रहे है पॉपलर के पेड़ की खेती (Poplar Tree Farming) के बारे में। इस पेड़ की खेती से मोटी कमाई की जा सकती है। इस तरह के पौधे को आप अपने खेत के मेड़ या सिंचाई नाली के दोनों ओर इस पेड़ को लगाकर लाखों की एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं।
कैसे लगाए इस पौधे को
इस तरह के पौधों को खेत में लगाने के लिए फरवरी मार्च महीना काफी उपयुक्त है। यह दो महीना पौधे के लिए काफी उपयुक्त मौसम है। इसे लगने से पहले नए पौधे को कटिंग विधि से सफलतापूर्वक तैयार किया जाता है। उसके बाद कलमों द्वारा 2×2 फीट दूरी पर नर्सरी में लगाया जा सकता है और अगले वर्ष इस पौधों को खेत में लगा सकते है। पौधों को मेड़ों पर लाइन में 10 फीट दूरी पर और सिंचाई नाली के दौनों ओर लाइन में 7 फीट दूरी पर लगाएं।
इस पौधे के लकड़ी काफी हल्का होता है जिसके वजह से यह बारीक कामों के लिए यह काफी उपयुक्त है। इसके अलावा कई प्रकार के प्लाईवुड, दरवाजे, बोर्ड, कमर्शियल और डोमेस्टिक फर्नीचर और सैटरिंग मटेरियल बनाए जाते हैं. इससे वुडन का सजावटी सामान, माचिस की तीलियां, क्रिकेट बल्ला, विकेट, कैरमबोर्ड और गोटियां, दियासलाई आदि सामान भी बनता है।
कितना होगा मुनाफा
अगर मुनाफा की बात करें तो इसके लिए आपको इंतजार करना होगा। इस तरह का पेड़ को पूरी तरह तैयार होने में करीब 7 से 8 साल का वक्त लगता है। इसे आप एक प्रकार से एक्स्ट्रा इनकम के रूप में देख सकते हैं क्योंकि इसे आप अपने खेत के मेड़ या फिर नालों के किनारे लगाए हुए है। और परती जमीन में खेती पहले की तरह के कर सकते है।
अगर मुनाफे की बात करे तो इस पेड़ की (Poplar Tree) लकड़ियां 800 से 1000 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकती है और 1 एकड़ में 3 हजार पौधे लगाए जा सकते हैं।
Disclaimer: A1Factor.Com पोस्ट के माध्यम से लोगों में फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। हम सब SEBI से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। आप अपने पैसे को निवेश करने के लिए स्वतंत्र है। कृपया अपनी समझदारी और सूझ बूझ के साथ ही निवेश करें। निवेश करने से पहले पंजीकृत एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।