बीयरिंग बनाने वाली कंपनी का हर स्टॉक पर 130 रुपए का डिविडेंड,पिछले 3 साल से अब तक बड़ा डिविडेंड।

SKF India Share dividend news: बेरिंग की मैन्युफैक्चर करने वाली SKF India Share कंपनी में अपनी निवेशकों को हर स्टॉक पर ₹130 का डिविडेंड देने की घोषणा की है और यह जो डिविडेंड मिलने वाला है अब तक का पिछले तीन साल से सबसे बड़ा डिविडेंड कंपनी ने घोषित किया है।
एसकेएफ इंडिया लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 1961 में हुई है और यह कंपनी बेरिंग का मैन्युफैक्चर करने का काम करती है अगर उसे क्षेत्र में बात करें तो कंपनी रोलिंग बेरिंग, माउंटेड बेरिंग एंड हाउसिंग, सुपर प्रिसिजन बीयरिंग, स्लेविंग बेरिंग, प्लेन बियरिंग,इंडस्ट्रियल सील, लुब्रिकेंट मैनेजमेंट, मेंटेनेंस प्रोडक्ट जैसे प्रोडक्शन का कंपनी निर्माण करती है।
कंपनी के पास 257.96 करोड़ का फ्री कैश फ्लो उपलब्ध है, तो SKF India Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 52.58% की, तो वर्तमान में कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 32,717.80 करोड़ का है।
कंपनी में हर स्टॉक पर ₹130 का फाइनल रूप में डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 4 जुलाई 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 4 जुलाई 2024 की है, इससे पहले साल 2023 के पूरे साल में स्टॉक में ₹40 का डिविडेंड फाइनल के स्वरूप में जून महीने में दिया था।
उससे पहले साल 2022 में कंपनी ने 14.5 रुपए का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड जून महीने में ही दिया था, SKF India Share कंपनी पिछले 3 साल से डिविडेंड कम ही देती आई है, लेकिन इस साल डिविडेंड में काफी अच्छी बढ़ती की है साल 2020 में इससे पहले ₹130 का डिविडेंड कंपनी ने निवेशकों को दिया था।
SKF India Share कंपनी के पिछले 1 साल का रिटर्न का प्रदर्शन देखी तो पिछले 1 साल में 29% की रिटर्न,तो पिछले 6 महीने में 40% की रिटर्न, तो पिछले तीन महीने में 45% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए साथ में कंपनी के पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 22% का दर्ज है जो अच्छा माना जाएगा और साथ में कंपनी ने आखिरी चौथे तिमाही में 1203.40 करोड़ के नेट सेल्स पर 174.81 में करोड़ का भारी मुनाफा कंपनी ने दर्ज किया था।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े…
₹10 के नीचे आईटी स्टॉक को मिला 2,00,00,000 का ऑर्डर,पिछले 1 महिने 55% गिरावट
EPL Share nse:200 रुपए के स्टॉक को मोतीलाल ओसवाल के 250 रुपए टारगेट
वर्लपूल ऑफ़ इंडिया में एक खबर के कारण तूफानी तेजी दर्ज,52 वीक हाई लेवल को किया पार