स्टॉक टारगेट

rcf share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे नए टारगेट। आरसीएफ शेयर प्राइस की विस्तार से जानकारी

भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां के 70% लोग खेती पर निर्भर है और दिन-ब-दिन भारत की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है जमीन तो हमारे पास उतनी ही है इसलिए भारत सरकार के नियंत्रण में आने वाली राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड जो खेती के जो उत्पाद है उनमें अधिक से अधिक ग्रोथ हो इसलिए कार्य करती है,साथ में औद्योगिक क्षेत्र में रसायन निर्माण का काम करती है,तो इसके भविष्य में rcf share price target 2023,2024,2025,2030 तक टारगेट कितने हो सकते इसके ऊपर और आरसीएफ शेयर प्राइस के बारे में विस्तार से जानकारी आज के लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।

rcf share कंपनी के बारे में जानकारी

आरसीएफ शेयर कंपनी की स्थापना 6 मार्च 1978 में पांच कंपनियों का समूह मिलकर बनी है उसमें नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड,प्रोजेक्ट्स एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड,फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया,हिंदुस्तान फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन लिमिटेड, फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यह पांच कंपनियां शामिल है इस कंपनी को 1997 में भारत का सबसे प्रतिष्ठित मिनी रत्न का दर्जा दिया है अगर इस कंपनी के ब्रांड की बात करें जो हर एक किसान जानता है की फसल में बड़ोतरी के लिए उसमें उज्ज्वला और सुफला मशहूर ब्रांड भारत सहित दुनियाभर में लोकप्रिय हैं और अगर इनके मुख्य प्लांट की बात करें तो भारत में ट्रॉम्बे [मुंबई] और रायगढ़ के अलीबाग क्षेत्र में ऐसे भारत मेन केवल दो यूनिट है।

राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स कंपनी मुख्यता औद्योगिक क्षेत्र और फसल के क्षेत्र में लगने वाले का रसायन निर्माण का काम करती है तो उसमें सूफला, बायोला, उज्वला नीम कोटेड यूरिया और माइकोला ऐसे मशहूर बैंड है जो जिन की खपत आज मार्केट में अधिक है।

rcf share price की वर्तमान स्थिति

शेयर बाजार में फर्टिलाइजर्स सेक्टर की rcf share price की वर्तमान स्थिति की बात करें तो वर्तमान में यह ₹106 पर ट्रेड कर रहा है और पिछले कुछ सालों में इसने अपने निवेशकों को अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

rcf share में निवेश के बार में

शेयर बाजार में rcf share में निवेश के बारे में अगर आप सोच रहे हैं तो इस कंपनी के बारे में अधिक जानकारी आपको इकट्ठा करनी होगी इसलिए मैं आपके सामने कुछ पॉइंट और जानकारी करने वाला हूं जिससे निवेश में आपको अधिक फायदा जरूर होगा।

rcf share price target

कंपनी का  इतिहास को समझें { rcf share price history }

किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उस share ने इतिहास में निवेशक को कितने रिटर्न दिए हैं इसकी जानकारी भी आपको लेनी चाहिए तो अगर आप rcf share की इतिहास की बात करें तो शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद  01 जानेवारी 1999 में को यह शेयर ₹8 पर ट्रेड कर रहा था उसके बाद इस शेयर ने अपने निवेशकों को अच्छे खासे रिटर्न  दिये है।
करीब 8 साल  बाद मतलब 2007 में यह शेयर 112 रुपये  के आसपास ट्रेड कर रहा था उसके बाद 2008 के ग्लोबल फाइनेंस क्रैश के कारण में शेयर पूरी तरह से पीटते हुए ₹30 पर ट्रेड करने लगा था।
2008 के बाद इस शेयर में अच्छी खासी तेजी नजर आते हुए यह शेयर फिर से जनवरी 2010 में 111 रुपये ट्रेड करने लगा,2013 के बाद इसमें गिरावट और तेजी लगातार दर्ज होती जा रही है ऐसे में 2020 कोरोनावायरस में यह पूरी तरह से ₹28 पर ट्रेड कर रहा था लेकिन कोरोना समय बीतने के बाद इस शेयर में अच्छी खासी तेजी दर्ज की और दिसंबर 2022 में यह शेयर अपनी हाई लेवल 144 रुपए पर ट्रेड करने लगा है। तो अगर rcf share price history देखे तो इस कंपनी नि अपने हाइ लेवेल के बाद हर समय इस शेयर ने एक गिरावट दर्ज की है।

फंडामेंटल एनालिसिस करें

rcf share का अगर हम फंडामेंटल एनालिसिस करें तो इस कंपनी का मार्केटकैप 5,861.69 करोड रुपये का है और इस कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 1,164.26 करोड़ रुपये का है इस कंपनी के ऊपर 2,968.22 करोड़ रुपये का कर्ज है और इस कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 75% की है इस कंपनी का सेल्स ग्रोथ 54.71% का है साथ में प्रॉफिट ग्रोथ 84.42% का है।

rcf share price की टेक्निकल एनालिसिस

आरसीएफ शेयर का टेक्निकल एनालिसिस करें तो वर्तमान में यह शेयर ₹106 के आसपास ट्रेड  कर रहा है, 50 week- लो लेवेल इसका ₹70 है और 50 week- हाई लेवेल ₹144 का है,अगर हम पिछले 3 साल का इसका सीएजीआर रिटर्न देखें तो 40.3% का है और पिछले 5 साल का सीएजीआर 6% का है तो इसने अपने कुछ सालों से अपने निवेशकों को अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

प्रतिस्पर्धी कंपनी का अध्ययन करें 

rcf share की कंपनी फर्टिलाइजर्स क्षेत्र की एक नामी कंपनी है जो भारत सरकार के नियंत्रण में है अगर इस कंपनी के प्रतिस्पर्धी कंपनी की बात करें तो इसमें बड़े बड़े नाम शामिल है तो उसमें national fertilizers,madras fertilizers,aries agro, bohra industries और दीपक फर्टिलाइजर्स ऐसे नाम शामिल है।

नए खबरों का अध्ययन करें 

किसी भी कंपनी में अगर आप निवेश करते हैं वह तो उस कंपनी के नए अपडेट और नए खबरों की जानकारी आपको रखनी चाहिए खबरें कितनी इंपॉर्टेंट होती है एक उदाहरण के तौर से हम समझ लेते हैं 2019 का साल आरसीएफ शेयर के लिए एक यादगार माना जाएगा क्योंकि इस साल इस कंपनी में जापान में हुए टीकोय क्वालिटी सर्कल में गोल्ड ट्रॉफी का खिताब जीता था उसके बाद फर्स्ट प्राइज फ्रॉम एनर्जी कंजर्वेशन अवॉर्ड 2019 में ही मिला था तो इस खबर से 2019 के बाद से यह शेयर में अच्छी खासी तेजी भी दर्ज हुई।

rcf share Dividend History

rcf share Dividend History के बात करें तो अब तक इस कंपनी ने 3.6% का डिविडेंड यील्ड दिया है और अगर हम 2021 के पूरे साल में इस कंपनी ने तीन बार डिविडेंड दिया था सब  मिलकर 4.30 रुपए होता है और उसके बाद 2022 में दो बार जो 4.10 रुपए डिविडेंड दिया है।

rcf share price net profit

आरसीएफ शेयर कंपनी में अगर पिछले 5 साल का अगर हम नेट प्रॉफिट देखे तो मार्च 2018 में इसमें 78 करोड, मार्च 2019 में 139 करोड़, मार्च 2020 में 208 करोड ,मार्च 2021 में 381 करोड़ और मार्च 2022 में 704 करोड़ का नेट प्रॉफ़िट दिया है, तो लगातार साल भर साल इस कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ आपको अच्छा खासा नजर आ रहा है।

READ MORE-जेपी पावर शेयर प्राइस में थोड़ेसे उछाल से निवेश के मौके

भविष्य में rcf share price target क्या होंगे?

आरसीएफ शेयर कंपनी के जो उत्पादन हैं वह किसानों के लिए कम कीमत और अधिक बेहतर तरीके से गुणवत्तापूर्ण बनाने में कंपनी भविष्य में काम कर रही है ऐसे में अगर हम इस शेयर के भविष्य में rcf share price target 2023,2024,2025,2030 तक टारगेट है वह अच्छे नजर आ सकते है तो इसकी ऊपर हम विस्तार से जानकारी लेने वाले हैं।

rcf share price target 2023

rcf share कंपनी के नई परियोजना के तहत 2023 में 150 करोड़ रुपए की नैनो यूरिया प्लांट निर्माण करने का ऐलान किया है जो मुंबई में स्थित ट्रांबे वहां पर बनाया जाएगा तो ऐसे में rcf share price target 2023 में इस शेयर  में अच्छे खासे टारगेट आपको नजर आ सकती है इस शेयर का पहला टारगेट 120 रुपए और दूसरा टारगेट 130 रुपए तक जाने की संभावना नजर आ रही है।

rcf share price target 2024

साल 2024 में rcf share कंपनी ने ऐलान किया है कि वह नया AN मेल्ट plant ट्रॉम्बे में स्थापित कर रहे हैं जिसकी मूल राशि बनाने के लिए 187.27 करोड़ की लागत लगेगी यह प्लान बनाकर 2024 तक पूरा हो सकता है ऐसा कंपनी ने ऐलान किया है तो भविष्य में rcf share price target 2024 में इसका पहला टारगेट 150 रुपये और दूसरा टारगेट 170 रुपये तक जाने की संभावना निवेशकों को नजर आ सकती है।

rcf share price target 2025

भारत सरकार ने आत्म निर्भर बनाने की अपनी मुहिम में सरकार इस कंपनी के ऊपर भी अधिक ध्यान केंद्रित किया है इसमें बनाने वाले जो उत्पाद है वह पूरी तरह से इकोफ्रैंडली और पर्यावरण हित के लिए अधिक से अधिक बनाने की कोशिश कंपनी भी कर रही है,साथ में नए परियोजना के लिए मंजूरी के साथ अच्छे खासे बजेट भी दे रही है तो rcf share price target 2025 में इसके अच्छे खासे आंकड़े नजर आ सकते हैं तो इसका पहला टारगेट ₹200 और दूसरा टारगेट ₹250 तक जाने की संभावना आपको इस शेयर में नजर आ सकती है।

rcf share price target 2030

आरसीएफ शेयर कंपनी के नई परियोजना के तहत एनपीके फर्टिलाइजर का नया प्लांट का निर्माण thar ( raigad) करने वाला है यह कंपनी को प्लांट बनाने के लिए कुल लागत 915 करोड़ रुपये की आने वाली है और इससे जो मिलने वाला उत्पाद है असल में वह डॉमेस्टिक प्रोडक्शन, कॉस्ट इफेक्टिव और पर्यावरण के हित के लिए भी रहेगा तो 2030 में इस कंपनी में आपको अच्छे रास्ते टारगेट नजर आते हुए इसका पहला टारगेट ₹590 और दूसरा टारगेट ₹670 तक जाने की संभावना आपको भविष्य में नजर आ सकती है।

RISK OF RCF Share

शेयर बाजार में आरसीएफ शेयर के रिस्क फैक्ट की बात करें तो यह कंपनी के ऊपर 2,968.22 करोड़ का कर्ज है जो अपने फ्री कैश फ्लो की रक्कम 1,164.26 करोड़ रुपये से तीन गुना अधिक है।

मेरी प्रतिक्रिया-

आरसीएफ शेयर में अगर प्रमोटर होल्डिंग की बात करें तो 75% की प्रमोटर होल्डिंग है और भारत सरकार ने इस में होल्डिंग की वैल्यू 4396 करोड़ की है जो इस कंपनी में निवेश करना आपको शॉर्ट टर्म के ल्ये अधिक रिटर्न दे सकता है पर आप किसी जानकार की सलाह जरूर ले।

rcf share की मजबूती

  • कंपनी के पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 71.69% है जो अच्छी मानी जाती है।
  •  कंपनी का इंटरेस्ट कवरेज रेशों 8.27 का है

rcf share की कमजोरी

  • कंपनी का जो कमाई ग्रोथ है पिछले 3 साल का 12.97% है जो इतना खास नहीं है।
  •  कंपनी के ऊपर 2,968.22 करोड़ का कर्ज है

FAQ

सवाल-rcf share price 52 week high low

जवाब- 52 week high लेवेल 144 रुपये और 52 वीक लो लेवेल उसका 70 रुपये है।

सवाल- rcf share price target 2026 तक क्या हो सकते है?

जवाब- 2026 में rcf share price target है वो आपको पहिला टारगेट 300 रुपये और दूसरा टारगेट 380 रुपये तक जाने की संभावना है।

निष्कर्ष-भारतीय शेयर बाजार में आरसीएफ शेयर कंपनी के अगर निवेश के बारे में अगर आप सोच रहे हैं तो यह लेख आपको अधिक फायदा देने वाला साबित होगा तो अगर आप इस लेख को पूरा पढ़ा होगा तो rcf share price target 2023,2024,2025,2030 जो भविष्य के टारगेट है वह अच्छे खासे  से नजर आपको आ सकते हैं तो यह लेख अगर आपको अच्छा लगा हो तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो किसी जानकार की सलाह जरूर लें।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button