TV News Channel Me Reporter kaise bane
TV News Channel Me Reporter kaise bane- क्या आप टीवी चैनल में न्यूज़ रिपोर्टर बनना चाहते हैं? क्या आप टीवी पत्रकार बनना चाहते हैं, तो आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा। इस पोस्ट में हम आपको ये बतायेंगे की आप कैसे किसी भी टीवी न्यूज चैनल में रिपोर्टर बन सकते हैं।
इस फील्ड में कैरियर बनने के लिए आपको कौन सा कोर्स करने की जरूरत होगी। कोर्स के लिए कौन से बेस्ट कॉलेज हैं, जंहा से कोर्स करने से जल्दी जॉब मिलेगी। इस कोर्स की फीस कितनी होती है और साथ ही हम आपको ये भी बतायेंगे कि इस फील्ड में कैरियर स्कोप क्या है।
मैं आपको इस फील्ड के बारे में इसलिए बेहतरीन जानकारी दे सकता हूँ। क्योंकि मैं भी रिपोर्टर के तौर पर टीवी चैनल में कार्य कर चुका हूं। इसलिए हमारा ये आर्टिकल आपके लिए हर तरह से फायदेमंद साबित होगा। चलिये TV News Channel Me Reporter kaise bane इसके बारे में अब जान लेते हैं।
वर्तमान समय मे मीडिया सेक्टर बहुत ही ग्रोइंग सेक्टर है। यह ग्रोइंग सेक्टर इसलिए हैं, क्योंकि हर कोई देश और विदेश में घटने वाली घटनाओं के बारे में जानना चाहता है। अगर किसी को पॉलिटिक्स में इंटरेस्ट है तो वो पोलिटिकल न्यूज़ टीवी पर देखता है। किसी को एंटरटेनमेंट में इंटरेस्ट है तो वो मनोरंजन जगत से जुड़ी खबरे देखता हैं।
मतलब हर किस्म की खबरें टीवी चैनल पर टेलीकास्ट की जाती हैं। दर्शक अपनी इंटरेस्ट की ख़बरे देख लेते हैं। न्यूज़ की महत्ता कभी कम नही होगी। जो भी दिन आ रहे हैं। इसका महत्व बढ़ता ही जा रहा है। इसलिए इस क्षेत्र में Career की अच्छी संभावनाएं हैं।
इस फील्ड की खासियत ये है कि इस फील्ड में नाम और दाम तो मिलता ही है, साथ मे ही आपकी बड़े- बड़े लोगों से जान- पहचान भी बढ़ती हैं। एक तरह से पब्लिसिटी, नाम, दाम, ग्लैमर, पहचान सबकुछ मीडिया इंडस्ट्री से मिलता है। इसलिए और भी ज्यादा career के इस क्षेत्र की लोकप्रियता बढ़ रही है।
TV News Channel Me Reporter kaise bane
किसी भी टीवी के न्यूज़ चैनल में रिपोर्टर या पत्रकार बनने के लिए लिए कैंडिडेट को मीडिया से जुड़े कोर्स करना होता है। कोर्स के बाद में इंटर्नशिप पूरी करनी होती है। इसके बाद TV News Reporter के तौर पर आप अपना कैरियर शुरू कर सकते हैं।
इन कोर्स को स्टूडेंट्स 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद में कर सकते हैं। बैचलर डिग्री 3 बर्षीय और डिप्लोमा कोर्स 2 बर्षीय इंटरमीडिएट के बाद किया जा सकता है। ग्रेजुएशन कर चुके लोग 2 बर्षीय मास्टर डिग्री या 1 बर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इन कोर्स के बाद किसी अच्छे TV Channel में रिपोर्टिंग के फील्ड में इंटर्नशिप करें।
अगर आप इंटर्नशिप के दौरान अच्छा परफॉर्म करते हैं तो हो सकता वंही मीडिया संस्थान में आपको जॉब आफर हो जाये। इसलिए इंटर्नशिप के दौरान सीखने से परहेज न करें। जरूरत की सभी चीजों को सीखने पर ध्यान दें। जब आप रिपोर्टर के क्या काम होते हैं और उनको कैसे पूरा करना होता है। इसके बारे में सही से जान जाएंगे तो जॉब मिलने में आपको दिक्कत नही होगी।
आज के समय बहुत से मीडिया इंस्टीट्यूट बेरोजगारी की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। वो इसलिए क्योंकि डिग्री तो उनके पास है, लेकिन जो स्किल्स और नॉलेज चाहिए वो उनके अंदर है ही नही। इसी वजह से उनको इंडस्ट्री में जॉब नही मिल पाती है और कहते हैं कि बहुत बेरोजगारी है और मीडिया कोर्स करना ही बेकार है।
देखो आज के समय मे डिग्री की कोई वैल्यू नही है। बस अगर आपके अंदर उस क्षेत्र से रीलेटेड टैलेंट और स्किल्स हैं तो आप बेरोजगार नही होंगे। आप के पास एक से बढ़कर जॉब के आफर आएंगे। अपने अंदर वो क्षमता और नॉलेज तो विकसित करें।
TV News Channel Me Reporter banne ke liye Course after 12th
बीए इन मास कॉम्युनिकेशन
बीए इन जर्नलिज्म
बीए इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन
बीएससी मास कॉम्युनिकेशन
बीजेएमसी
बीए इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज़म
बीएससी इन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन
Media Course After Gregaudation
एमए इन मास कॉम्युनिकेशन
एमए इन जर्नलिज्म
एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन
एमएससी मास कॉम्युनिकेशन
एमजेएमसी
एमए इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज़म
एमएससी इन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन
Mass Communication and Journalism Course fees
इस कोर्स की फीस भिन्न- भिन्न कॉलेज में भिन्न- भिन्न होती है। आमतौर पर प्राइवेट कॉलेजों में 50 हजार से 1 लाख प्रतिबर्ष के बीच मे फीस होती है और सरकारी कॉलेजों में 5 हजार से 30 हजार प्रतिबर्ष के बीच होती है।
Career Scope in TV News Reporting
मीडिया का स्कोप तो है ही। इसमे कोई दो राय नही है। आने वाले जो दिन होंगे उनमें तो और भी ज्यादा इस फील्ड में जॉब के अवसर बढ़ेंगे। वर्तमान में बहुत सारे टीवी चैनल हो चुके हैं। आप इनमे आसानी से जॉब पा सकते हैं। हिंदी और अंग्रेजी के News Channels के अलावा पंजाबी, मराठी, तेलगु और भी रीजनल भाषाओं में अनेक टीवी चैनल चल रहे हैं। जिनमे आप जॉब कर सकते हैं।
आज के समय मे जो भी घटनाएं होती है। वे सभी मीडिया की वजह से ही उजगार होती है। मीडिया की वजह से कोई भी प्रशासनिक अशिकारी और नेता लोग गलत काम करने से डरते हैं। इसलिए समाज मीडिया पर काफी भरोसा भी करता है।
लेकिन कुछ लालची और घूसखोर मीडियाकर्मी पैसों के लालच में आकर खबर के तथ्यों के साथ खिलवाड़ कर देते हैं या न्यूज़ को दवा देते हैं। जिससे कुछ लोगों के दिमाग इस तरह की बातें भी आती हैं कि मीडिया में बहुत सी चीजें गलत दिखाई जाती हैं। ऐसे लोगों की वजह से मीडिया इंडस्ट्री बदनाम हो रही है। आपको अगर इस फील्ड में ऊंचाई तक जाना है तो मेहनत के साथ ईमानदारी भी जरूरी है।
Career Option in Media Sector
देखिए फ्रेंड्स अगर आप मीडिया कोर्स कर चुके हैं और आप न्यूज रिपोर्टिंग के अलावा अन्य सेक्टर में जाना चाहते हैं तो आप इन सेक्टर में भी जॉब कर सकते हैं। यह एक ऐसा सेक्टर में जिसमे असीमित रोजगार के अवसर होते हैं। बस आपके अंदर टैलेंट होना चाहिए। आप नीचे बताये गए किसी भी सेक्टर में जॉब कर सकते हैं।
आप टीवी चैनल में न्यूज़ एंकर बन सकते हैं।
आप टीवी शो होस्ट कर सकते हैं।
फ़िल्म प्रोडक्शन में कैरियर बना सकते हैं।
फ़िल्म डायरेक्टर बन सकते हैं।
न्यूज़ चैनल में वीडियो एडिटर बन सकते हैं।
फ़िल्म स्क्रीनप्ले या स्क्रिप्ट राइटर बन सकते हैं।
वौइस् ओवर आर्टिस्ट बन सकते हैं।
साउंड इंजीनियर बन सकते हैं।
रेडियों जॉकी बन सकते हैं।
वीडियो जॉकी बन सकते हैं।
फ़िल्म प्रोडक्शन मैनेजर बन सकते हैं।
फ़िल्म इंडस्ट्री में वीडियो एडिटर बन सकते हैं।
किसी भी कॉरपोरेट कंपनी में पब्लिक रिलेशन ऑफिसर बन सकते हैं।
किसी भी नेता, अभिनेता, खिलाड़ी के सेलिब्रेटी मैनेजर बन सकते हैं।
न्यूज़पेपर में रिपोर्टर और एडिटर बन सकते हैं।
फ़ोटो जॉर्नलिस्ट बन सकते हैं।
एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री में कॉपी राइटर, जिंगल राइटर बन सकते हैं।
न्यूज़ पोर्टल में कंटेंट राइटर, रिपोर्टर और एडिटर के तौर पर काम कर सकते हैं।
किसी भी वेबसाइट के लिए कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर सकते हैं।
फ़िल्म इंडस्ट्री में सिनेमेटोग्राफर बन सकते हैं।
टीवी न्यूज चैनल में कैमरा मैन बन सकते हैं।
Skills for News Reporter
कैमरा फ्रेंडली होना चाहिए।
कैमरे के सामने और भीड़ के सामने बेजीझक बोलने की क्षमता हो।
बिषम परिस्थितियों में रिपोर्टिंग करने का जज्बा
बेहतरीन कॉम्युनिकेशन स्किल
हिंदी और अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान
किसी भी घटना का सही तरह से विवरण प्रस्तुत करने की स्किल भी जरूरी है।
न्यूज़ रिपोर्टिंग से जुड़े सभी पहलुओं की अच्छी जानकारी हो।
राइटिंग स्किल अच्छी हो।
कर्रेंट मुद्दों से अवगत रहने का कौशल, आदि
TV News Reporter Salary
अगर आपने किसी अच्छे संस्थान से मीडिया कोर्स किया है और आपको अच्छा नॉलेज है तो इस फील्ड में शुरुआती सैलरी 12 से 15 हजार मिल जाती है। एक से 2 साल का अनुभव हासिल करने के बाद 15 से 25 हजार सैलरी मिलने लगती है। इसी तरह लगभग 5 साल का अनुभव होने के बाद 35 से 40 हजार सैलरी हो जाती है। जैसे- जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा। आपकी सैलरी में भी ग्रोथ होती रहती है।
Best College for Mass Communication and Journalism.Course
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कॉम्युनिकेशन दिल्ली
जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी भोपाल
सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ कॉम्युनिकेशन पुणे
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
दिल्ली यूनिवर्सिटी
कलकत्ता यूनिवर्सिटी
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
उष्मानिया यूनिवर्सिटी
हैदराबाद यूनिवर्सिटी
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
अलीगढ़ यूनिवर्सिटी
मणिपाल यूनिवर्सिटी
गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर
गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़
Mass Communication Course कैसे कॉलेज से नही करना चाहिए।
देखिए फ्रेंड्स आज के समय मे बहुत से बहुत से ऐसे निजी कॉलेज हैं। जंहा पर आपको सिर्फ डिग्री ही मिलती है, और सीखने को आपको कोई खास नही मिलता। विज्ञापन और मार्केटिंग के लिए ये लोग बड़े- बड़े वादे करते हैं। 100% प्लेसमेंट असिस्टेंस जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।
जाने अनजाने में लोग ऐसे घटिया किस्म के कॉलेज में एडमिशन ले लेते हैं। कोर्स पूरा करने के बाद वंहा से निकले स्टूडेंट्स को जॉब भी नही मिल पाती है। इसका कारण ये है कि इन कॉलेज में कोई खास अच्छे टीचर होते नही है। वे स्टूडेंट्स को मीडिया में आने के लायक बना नही पाते हैं या उनको प्रोफेशनल मीडिया की जानकारी नही दे पाते।
दूसरी बात ये है कि इन कॉलेज में कोई खास संसाधन नही उपलब्ध होते हैं। जिससे कि स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल की जानकारी नही हो पाती है। सिर्फ किताबी ज्ञान ही मिलता है। मीडिया इंडस्ट्री में किताबी ज्ञान से ज्यादा प्रैक्टिकली नॉलेज महत्व रखता है। इसी की बदौलत से आपको इंडस्ट्री में जॉब मिलती है।
इसलिए किसी भी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने से पहली जानकारी जरूर लें। कि उस कॉलेज में सबकुछ सही है या नही। यंहा पर कैम्पस प्लेसमेंट की क्या सुविधा है। वंहा से निकले स्टूडेंट्स को किसी अच्छे मीडिया संस्थानों में जॉब मिली है या नही। ये सारी जानकारी जरूर लें।
आपके लिए सबसे अच्छा है कि आप गवर्नमेंट कॉलेज से ही कोर्स करें। क्योंकि गवर्नमेंट कॉलेज में सब कुछ सही होता है। ऊपर मैंने आपको जो कॉलेज बताये हैं। आप वंहा से Mass Communication Course को कर सकते हैं।
अगर ऊपर बताये गए कॉलेज में एडमिशन नही मिल पाता है तो और भी बहुत से सरकारी कॉलेजों में आप अप्लाई कर सकते हैं। कुछ गवर्नमेंट कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से प्रवेश मिलता है और कुछ कॉलेजों में डायरेक्ट भी एडमिशन मिल जाता है। मैं तो आपसे यही कहूंगा कि आप सरकारी कॉलेज से ही कोर्स करें।
अगर आप प्राइवेट कॉलेज से मास कम्युनिकेशन कोर्स करना ही चाहते हैं तो आज के समय मे बहुत से टीवी चैनल ने खुद के मीडिया इंस्टीट्यूट शुरू कर दिए हैं। यंहा से आपके लिए कोर्स करना सही रहेगा। क्योंकि यंहा पर प्रैक्टिकल और लैब की अच्छी सुविधा होती है। अच्छे टीचर होते हैं। टीवी चैनल्स में काम करने वाले लोगों से मार्गदर्शन होता रहता है।
ये भी हैं भी मीडिया में कैरियर के लिए बेहतरीन कैरियर ऑप्शन
फ्रेंड्स उम्मीद करते हैं कि TV News Channel Me Reporter kaise bane ये पोस्ट आपको पसन्द आयी होगी। इस पोस्ट में मैंने मीडिया से जुड़े सारे पहलुओं को कवर किया है। जोकीं आपके लिए बहुत ही हेल्फ्फुल साबित होंगे। थैंक्स फ़ॉर रीडिंग How Become News Reporter in TV News Channel.