tata motors share price target 2023 से 2050 तक क्या multibagger stocks में शुमार होगा?
हम टाटा मोटर्स शेयर कंपनी का कामकाज,कंपनी का विस्तार और कंपनी का बिजनेस मॉडल साथ में शेयर बाजार में इस कंपनी की क्या स्थिति है,वर्तमान में यह शेयर की क्या स्थिति है साथ में अपने निवेशकों को इतिहास में कितने रिटर्न दिए हैं और भविष्य में tata motors share price target 2023,2024,2025,2026,2030,2040,2050 तक यह शेयर कहां तक जा सकता है इसकी पूरी जानकारी इस लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।
पूरी दुनिया तेजी से गतिमान हो चुकी है क्योंकि मानवी सभ्यता तेजी से ग्रोथ कर रही है लेकिन इसके पीछे का कारण इंसानी दिमाग और यहां पर वाहन बनाने वाली जितने भी दुनिया भर की कंपनियां वो कारण है तो आज हम भारत की तौर पर वाहन बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड कंपनी की जानकारी लेने वाले है।
टाटा मोटर्स कंपनी के बारे में जानकारी
टाटा मोटर्स भारत की सबसे विश्वसनीय टाटा समूह की एक मजबूत कंपनी है तो इसकी जानकारी में कंपनी का इतिहास क्या है?,कंपनी अब तक कौन कौन से वाहन बनाती है और साथ में कंपनी का विश्व भर में कहां तक विस्तार हुआ है इसकी पहले जानकारी लेने वाले हैं बाद मेँ tata motors share price target 2023 से 2050 तक क्या होंगे इसकी जानकारी लेंगे।
tata motors history
- 1964- जमशेदपुर के प्लांट से कंपनी ने 1210 सीरीज के व्हीकल्स लॉन्च कर दिए गए।
- 1969- ट्रैवल क्षेत्र में बढ़ावा के लिए टाटा ने अपने ब्रांड लॉन्च किए।
- 1975- में टाटा ने इंडियन रोड के कामकाज के लिए 1210 सेमी फॉरवर्ड ट्रक ने लांच किए।
- 1983- टाटा ने हेवी कमर्शियल व्हीकल केमिकल बनाने का शुरवात की
- 1986- टाटा ने LCV 407 का निर्माण किया जो भारत में निजी कामकाज के लिए आज भी लोकप्रिय है।
- 1991- टाटा ने पहली बार पैसेंजर वाहन में टाटा सिएरा का बाजार में लांच किया।
- 1994- टाटा ने मल्टी यूटिलिटी व्हीकल के तौर पर टाटा सुमो को लॉन्च किया जो भारत में सबसे लोकप्रिय है व्हीकल थी।
- 1998- टाटा मोटर्स में फर्स्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल में टाटा सफारी को लॉन्च किया जो भारत सहित दुनिया भर में बहुत लोकप्रिय हुई।
- 1998- कंपनी ने पैसेंजर कार के तहत टाटा इंडिका को लॉन्च किया।
- 2004- कंपनी ने टाटा इंडिगो के मॉडिफाई करके टाटा इंडिगो मरीना का निर्माण किया।
- 2005- भारत के ट्रैवल के लिए बस क्षेत्रों में कंपनी में स्टारबस का निर्माण किया साथ में छोटे कामकाज के लिए मिनी ट्रक के तौर पर कंपनी TATa ACE का निर्माण किया।
tata motors product
टाटा मोटर्स कंपनी के अगर मुख्य प्रोडक्ट के बाद करें तो कंपनी ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल ,लग्जरी व्हीकल्स, पैसेंजर व्हीकल,कमर्शियल व्हीकल , सैन वाहन और ऑटोमोबाइल्स क्षेत्र में पार्ट्स का निर्माण करती है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल
टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल में अच्छे खासे कदम रखते हुए टाटा ने टाटा नेक्सन, टाटा टाइगर, टाटा अल्टरोज, tata Ace जैसी कारें लॉन्च की है जो भारत भर में शानदार सेल्स हो रही है।
कमर्शियल व्हीकल
सैन वाहन
भारत के डिफेंस क्षेत्रों को मजबूती करने के लिए टाटा मोटर्स कंपनी टाटा 407, टाटा एलपीटी ,टाटा एलपीटी 709, टाटा एसडी 709 का निर्माण किया है।
यात्री वाहन
कंपनी ने यात्री कार के लिए टाटा सिएरा, टाटा सुमो, टाटा सफारी, टाटा इंडिका, टाटा इंडिगो, टाटा इंडिगो मरीना और टाटा नैनो जैसी कारें लॉन्च की है।
टाटा मोटेर्स का विस्तार
टाटा मोटर्स ग्रुप के विस्तार की बात करें तो 125 देशों में अपने कदम यह कंपनी रख चुकी है और भारत सहित यूके,इटली, साउथ कोरिया में r&d सेंटर भी कंपनी ने बनाए हैं और कंपनी का मुख्य हेडक्वार्टर मुंबई में स्थित है।
भविष्य में tata motors share price target क्या होंगे?
tata motors share price target 2023 in hindi
भारतीय शेयर बाजार में टाटा मोटर्स शेयर ऑटोमोबाइल ट्रक/एलसीवी सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी है,तो अगर हम कंपनी का मार्केट कैप 1,71,368.88 करोड़ का है और कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 2,605.43 करोड़ के आसपास है कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 46.39% की है जो खास मानी जाएगी साथ में कंपनी के ऊपर 23,232.65 करोड का कर्ज है और कंपनी के सेल्स ग्रोथ 56.63% के हैं और प्रॉफिट ग्रोथ 24.23% के हैं।
कंपनी का एंटरप्राइज वैल्यू 1,91,996.10 करोड़ का है और कंपनी का नंबर ऑफ शेयर 332.14 करोड के है,कंपनी का P/E 384.29 का है,P/B 8.73 का है ,कंपनी का फेस वैल्यू ₹2 और बुक वैल्यू 59.3 रुपए का है,कंपनी का ROE -8.93% का है तो ROCE 1.15% का है।
ऊपर हमने टाटा मोटर्स शेयर कंपनी का फंडामेंटल की तौर से किया तो कंपनी फंडामेंटल काफी मजबूत लग रही है लेकिन कंपनी की अगर थोड़ी चिंता की बात करें तो कंपनी के ऊपर 23,232.65 करोड़ का कर्ज है जो कंपनी आने वाले दिनों में प्रॉफिट ग्रोथ से इसे कम करने की कोशिश जरूर करेगी तो इसमें आपको आने वाले दिनों में tata motors share price target 2023 में इस शेयर में पहला टारगेट 550 रुपए और दूसरा टारगेट 560 रुपए तक जाने की संभावना है।
tata motors share price target 2024 in hindi
टाटा मोटर्स शेयर कंपनी का पिछले 5 साल का अगर हम नेट सेल्स से देखें तो कंपनी ने मार्च 2018 में 57,896.53 करोड के नैट सेल्स जनरेट किए थे उसके बाद मार्च 2019 में कंपनी ने 69,202.76 करोड़ के नैट सेल्स जनरेट किए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 में कंपनी ने 43,928.17 करोड़ के नैट सेल्स जनरेट किए थे फिर उसके बाद मार्च 2021 में कंपनी ने 30,175.03 करोड के आसपास नेट से जनरेट किए थे फिर मार्च 2022 में कंपनी ने 47,263.68 करोड नेट सेल्स दर्ज किए है तो कंपनी ने लगातार अच्छे से नेट सेल्स दर्ज किए हैं।
tata motors share price target 2025 in hindi
बाजार में किसी भी कंपनी ने इतिहास में कितने रिटर्न दिया है इसकी जानकारी लेना बहुत ही अति आवश्यक बनता है तो अगर हम टाटा मोटर्स की बात करें तो इस कंपनी ने अपने निवेशक को अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं जिससे कारण भविष्य में भी इस शेयर में आपको अच्छी खासी इन्वेस्टमेंट नजर आ सकती है।
tata motors share price target 2026
टाटा मोटर्स शेयर कंपनी मुख्यता सैन्य वाहन ,कमर्शियल व्हीकल, पैसेंजर व्हीकल , इलेक्ट्रिक व्हीकल मतलब ऑटोमोबाइल सेक्टर में जितने भी वाहन है उनका निर्माण करती है लेकिन निर्माण की बात यह है कि कंपनी पहले तो लोगों के अनुसार उनके वाहन का निर्माण करती हैं अगर वह मॉडल बाजार में अच्छी तरह से चलने लगे तो उसे मॉडल को और अच्छी तरीके से मॉडिफाई करके लोगों के सामने पेश करता है जिससे इनकी अच्छी खासी बिक्री भी हो जाती है।
भारत के रास्ते पर चलने वाली हरे गाड़ियों के क्षेत्र में टाटा मोटर्स कंपनी ने अपनी अच्छी खासी पकड़ बनाई है इससे कारण भविष्य में आपको इसके अच्छे खासे टारगेट भी नजर आ सकते हैं तो tata motors share price target 2026 में इसका पहला टारगेट आपको 820 रुपये और दूसरा टारगेट 890 रुपए तक जाने की संभावना है।
tata motors share price target 2030
भारत सहित दुनिया भर के सभी देशों ने पेट्रोल और डीजल के महंगाई और पर्यावरण पर होने वाली हानि को रोकने के लिए सभी गाड़ियां 2030 तक वे में शिफ्ट होनी चाहिए ऐसा ऐलान किया है तो इसका फायदा टाटा मोटर्स जैसे कंपनी की जरूर होगा।
tata motors share price target 2040
टाटा मोटर्स ग्रुप में ब्रिटेन के प्रसिद्ध ब्रांड जगुआर और लैंड रोवर को खरीद लिया है जिसके इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में भी शिफ्ट करने की कंपनी की योजना है तो भविष्य में ये दो ब्रांड की अच्छी खासी बिक्री भी नजर आए जायेगी।
टाटा मोटर्स ग्रुप कंपनी भारत सहित दुनियाभर में 125 देशों में अपनी गाड़ी रास्ते पर उतर चुकी है और भविष्य में इसे बढ़ाने के लिए कंपनी हर एक प्रयास के साथ योजना भी बना रही है तो tata motors share price target 2040 तक आपको इसके अच्छे खासे कंपनी की ओर से रिजल्ट्स भी नजर आएंगे तब इसके पहला टारगेट आपको 6000 रुपए और दूसरा टारगेट आपको 6700 रुपए तक नजर आ सकता है।
jaguar और land rover खरीदने की भारत के लिए गौरव की बात की पूरी कहानी
tata motors share price target 2050
टाटा मोटर्स कंपनी के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन या ऐलान किया है कि टाटा मोटर्स कंपनी 2024 तक कर्ज मुक्त हो जाएगी ऐसा भरोसा अपने निवेशक दिया है इससे कारण भविष्य में आपको कंपनी अच्छे खासे प्रॉफिट जुटाने में कामयाब होगी जिससे कारण इस कंपनी में भविष्य में tata motors share price target आपको अच्छे खासे टारगेट भी नजर आ सकते हैं।
टाटा मोटर्स शेयर कंपनी ने 2004 में करीब 1 मिलीयन गाड़ी का निर्माण किया था फिर उसके बाद 2010 में 2 मिलियन गाड़ियों का निर्माण किया था और 2015 में कंपनी का प्रोडक्शन 3 मिलीयन गाड़ियों के निर्माण पर गया था अभी 2020 की बात करें तो 4 मिलियन तक पहुंच गया था और अब 2023 में कंपनी ने नया मुकाम हासिल करते हुए 50 लाख पैसेंजर गाड़ियों का प्रोडक्शन किया है।
tata motors dividend history
टाटा मोटर्स शेयर कंपनी अपने निवेशक को अब तक कि tata motors dividend history देखें तो कंपनी ने 0.94% का डिविडेंड yild दिया है तो अगर हम पिछले सालों में जाकर देखें तो कंपनी ने डिविडेंड नहीं दिये है पर कंपनी ने 2003 से लेकर 2016 तक डिविडेंड दिये थे।
2003 के पूरे साल में ₹4 का डिविडेंड दिया था उसके बाद 2004 में ₹8 का और उसके बाद 2005 में कंपनी ने ₹12.50 पैसे का डिविडेंड दिया था फिर उसके बाद 2006 में ₹13 रुपए, 2007 में 15 रुपए, 2008 में 15 रुपए, 2009 में ₹6 रुपए, 2010 में 15 रुपए, 2011 में ₹20 और 2012 में ₹4 रुपए, 2013 में 2 रुपए और 2014 में 2 रुपए और 2016 में जो आखरी डिविडेंड 20 पैसे का कंपनी ने दिया है।
tata motors subsidiaries
टाटा मोटर्स कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी की बात करें तो उसमें जगुआर लैंड रोवर ,टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड ,टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ,टाटा मोटर्स यूरोपियन टेक्निकल सेंटर, टाटा मोटर इंश्योरेंस ब्रोकिंग एडवाइजरी सर्विस, टीएमसी होल्डिंग लिमिटेड, टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड, टाटा मार्कोपोलो, मोटर्स लिमिटेड और टाटा डेवू कमर्शल व्हीकल कंपनी लिमिटेड ऐसे बड़े नाम शामिल हैं।
RISK OF TATA MOTORS SHARE
टाटा मोटर शेयर कंपनी के अगर हम रिस्क की बात करें तो इस कंपनी पर 2 सबसे बड़े रिस्क फैक्ट नजर आते हैं उसमें पहला यह है कि कंपनी के ऊपर 23,232 करोड का कर्ज है जो चिंता का विषय है और दूसरा की ऑटो सेक्टर में बहुत सारी ऐसी ब्रांड है जो मार्केट में अच्छा प्रदर्शन भी दुनियाभर से कर रहे हैं तो प्रतिस्पर्धी का बढ़िया प्रदर्शन यह भी कंपनी के ऊपर एक रिस्क फैक्ट में नजर आता है।
tata motors share की मजबूती
- कंपनी भारत की सबसे बड़े उद्योग टाटा समूह ग्रुप का हिस्सा है।
- कंपनी का कैश कन्वर्सेशन एफिशिएंट साइकल टाइम – 23.29 दिन का है।
- कंपनी ने पिछले 5 साल में 10.7% का सीएजीआर रिटर्न दिया है तो पिछले 3 साल में कंपनी ने 83.3% सीएजीआर रिटर्न दिया है।
tata motors share की कमजोरी
- कंपनी ने पिछले 3 सालों में प्रॉफिट ग्रोथ -195.12% का दिया है।
- कंपनी ने पिछले 3 सालों में कमाई ग्रोथ -11.4% कर दिया है।
- कंपनी के ऊपर 23,232.65 करोड रुपये का कर्ज है।
मेरी प्रतिक्रिया
टाटा मोटर्स शेयर में अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो मेरी प्रतिक्रिया है कि इस शेयर में आप निवेश की योजना बना सकते हैं क्योंकि टाटा समूह भारत का एक सबसे बड़ा समूह है जिससे अंतर्गत आने वाले जितने भी शेयर है उन्होंने पिछले कुछ सालों में लोगों को अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं सिर्फ आपको निवेश करने से पहले वर्तमान को प्राइस को देखते हुए आप किसी अच्छी जानकार की सलाह लेना अगर आप इस मार्केट में पुराने हो तो यहां पर निवेशक योजना बना सकते है।
FAQ
सवाल-tata motors share price target 2027
जवाब- 2027 में tata motors share price target है उसमे पहिला टारगेट 950 रुपये और दूसरा टारगेट 990 रुपये तक जा सकता है।
सवाल-टाटा मोटर्स टोल फ्री नंबर
जवाब-1800 209 8282
सवाल-टाटा मोटर्स जॉब iti
जवाब- गवर्नमेंट की तरफ से आईटीआई की कोई भी जॉब किया है तो टाटा मोटर्स कंपनी में आप के किसी भी यूनिट में आपको नौकरी लग सकती है लेकिन यह काम स्थाई रूप से ना होकर 6 महीने के लिए होता है जहां पर आपको ढेर सारी कंपनी फैसेलिटीज देती है।
निष्कर्ष-भारतीय शेयर बाजार में अपने टाटा मोटर्स लिमिटेड कंपनी की जो हिस्ट्री उसके प्रोडक्ट उसका दुनिया भर में एक उसके बिजनेस मॉडल का कितना विस्तार हुआ है साथ में है शेयर बाजार में इस कंपनी ने अपने निवेश को कितने रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं इसकी उपर जानकारी हासिल की है।
भविष्य में tata motors share price target 2023,2024,2025,2026,2030,2040,2050 इसके क्या टारगेट नजर आ सकते हैं इसकी सभी प्रकार की जानकारी इस अपने लेख के माध्यम से ली है तो अगर यह लेख आपको पसंद आया होगा तो अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में जरूर दें।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।