BA Course Details in Hindi
BA Course Details in Hindi: बीए कोर्स क्या है? मोस्ट पॉपुलर बीए कोर्स, बीए के बाद आसानी से मिलने वाली जॉब, कैरियर स्कोप, फीस, बेस्ट कॉलेज और जॉब ऑपर्चुनिटी, आदि की जानकारी।
अगर आप बीए कोर्स करना चाहते हैं या आप BA Course kya hai और बीए के कौन से कोर्स अच्छे हैं, जिनके बाद आसानी से अच्छी जॉब मिल सकती है। इस लेख में हम आपको बीए कोर्स की डिटेल में (BA Course Details in Hindi) जानकारी देंगे। जिससे आप इस कोर्स को सही से जान और समझ पाएंगे।
अक्सर लोग बीए कोर्स को घिसा पिटा और बेकार समझते हैं, असल मे ऐसा बिल्कुल भी नही है। BA Course बहुत ही अच्छा कोर्स होता है, लेकिन आपको उन्ही सब्जेक्ट से BA करना चाहिए। जिनकी सब्जेक्ट की मार्किट में ज्यादा डिमांड है।
इस तरह ये कोर्स बेकार नही है, बल्कि आपको BA करते समय सब्जेक्ट का चुनाव बहुत ही सावधानी से करना है। इस लेख में हम आपको वंही BA Course बताएंगे, जिनकी आज के समय मे अच्छी- खासी डिमांड है। चलिये बीए क्या है (What is BA Course in Hindi) के बारे में जानते हैं, कि ये कोर्स क्या होता है।
BA Course Details in hindi
बीए की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आर्ट्स होती है। यह एक अंडरग्रेजुएट यानिकि बैचलर (स्नातक) स्तर का कोर्स होता है। इसके बाद में सिविल सर्विसेज, बैंकिंग, एसएससी, पत्रकारिता, फिल्म मेकिंग, मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन, डांस, म्यूजिक आदि के क्षेत्र में कैरियर बनाया जा सकता है।
BA Kaise Kare
बीए कोर्स करने के लिए स्टूडेंट्स को किसी भी संकाय 12th किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए। इसके बाद ये कोर्स किया जा सकता है।
BA Course Elegibility
इस कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता तो सिर्फ 12वीं किसी भी सब्जेक्ट से है, लेकिन अगर उम्मीदवार किसी नामी और प्रसिद्ध संस्थान से BA Course करना चाहता है तो उसके 12वीं में 60 से 70% मार्क्स होने चाहिए। अगर आप किसी साधारण कॉलेज से ही BA करना चाहते हैं तो आपके 40 से 50% भी मार्क्स 12वीं में है तो भी आपको एडमिशन मिल जाता है।
BA Course Duration
जैसा कि आपको पता चल चुका है कि BA Course एक बैचलर डिग्री कोर्स है। इसकी अवधि 3 साल होती है।
BA Course Admission Process
इस कोर्स में एडमिशन उम्मीदवार दो तरह से ले सकते हैं। पहला तो वे डायरेक्ट ही एडमिशन ले सकते हैं, दूसरा प्रवेश परीक्षा पास करके इसमे एडमिशन ले सकते हैं।
लेकिन अगर आप इंडिया के नाम संस्थान से अगर इस कोर्स को करना चाहते हैं तो उनमें आपको डायरेक्ट एडमिशन नही मिल पायेगा। वंहा पर एडमिशन के लिए आपको उनके द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा, फिर उसके बाद मेरिट तैयार की जाती है। फिर मेरिट या रैंक के आधार पर एडमिशन मिलता है।
वंही अगर आप किसी भी आम कॉलेज से इसको करते हैं तब तो आपको डायरेक्ट ही एडमिशन मिल जायेगा। लेकिन अगर आप BA के बाद में अच्छी जॉब पाना चाहते हैं तब आपको इंडिया के बेस्ट कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बीए करना होगा।
जैसेकि दिल्ली यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया, आदि। अगर आप इन कॉलेज से बीए करते हैं तो जॉब मिलने आपको कोई दिक्कत नही होगी।
BA Course Fees
इस कोर्स की फीस 3 हजार प्रतिबर्ष से लेकर 1 लाख प्रतिबर्ष के बीच होती है। अगर आप BA साधारण सब्जेक्ट जैसेकि समाजशास्त्र, हिंदी, शिक्षा शास्त्र, इंग्लिश, राजनीतिशास्त्र, इतिहास या अन्य इस तरह के कोर्स से करते हैं तो 3 से 5 हजार प्रतिबर्ष में आप इन कोर्स को कर सकते हैं।
वंही अगर आप बीए के प्रोफेशन कोर्स करना चाहते हैं, जैसेकि बीए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, BA in फैशन डिजाइनिंग तो आपको 5 हजार से 1 लाख तक फीस चुकानी पड़ सकती है। फीस इस बात पर डिपेंड करती है कि आप किस तरह के कॉलेज से BA कर रहे हैं।
चलिये अब मैं आपको बीए के मोस्ट पॉपुलर कोर्स के बारे में बताये देता हूँ, जोकीं आपके कैरियर के लिए बहुत ही अच्छे साबित होंगे।
Most Popular BA Course
बीए इन म्यूजिक
बीए इन इकोनॉमिक्स
बीए इन ड्राइंग एंड पेंटिंग
बीए इन डांस
बीए इन परफार्मिंग आर्ट्स
बीए इन जियोग्राफी
बीए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
बीए इन फैशन डिजाइनिंग
बीए एलएलबी
बीए इन मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन
बीए इन पब्लिक रिलेशन
बीए इन फिल्म मेकिंग
बीए इन पोलिटिकल साइंस
बीए इन ट्रैवेल एंड टूरिज्म
बीए इन एविएशन
बीए इन होटल मैनेजमेंट
बीए इन फाइन आर्ट्स
बीए इन इंग्लिश
BA In Music Course details in hindi
करियर स्कोप के लिहाज से बीए इन म्यूजिक में अवसर बहुत ही अच्छे है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स टेलीविजन इंडस्ट्री, फ़िल्म इंडस्ट्री, विज्ञापन फिल्में, इवेंट शो, एजुकेशन फील्ड, टीवी रिएलिटी शोज, फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन हाउस, रेडियो, एफएम चैनल्स, कल्चरल डिपार्टमेंट्स और म्यूजिक सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में बेहतरीन जॉब पा सकते हैं।
इसके अलावा आप खुद का भी म्यूजिक इंस्टीट्यूट शुरू कर सकते हैं। आज के समय मे लगभग सभी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में म्यूजिक टीचर हायर किये जाते हैं, जंहा पर आपके लिए बेहतरीन अवसर हो सकते हैं।
म्यूजिक इंडस्ट्री में सैलरी का कोई भी फिक्स्ड पैमाना नहीं होता है। करियर की शुरुआत में आप अगर म्यूजिशियन, सिंगर और म्यूजिक कंपोजर के तौर पर काम करते हैं तो महीने 35,000 और 55,000 के बीच आप कमाते हैं।
इस इंडस्ट्री में मंथली एवरेज इनकम 50,000 से 1,35,000 के बीच होती है। अच्छे परफॉर्मर और म्यूजिशियन के लिए करोडो रुपये कमाना इस फील्ड में आसान है। म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर की इनकम उसकी योग्यता और प्रोजेक्ट पर डिपेंड करती है। प्लेबैक सिंगर या एल्बम से भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
BA In Econamics Course Details in Hindi
इकोनॉमिक्स के क्षेत्र में कैरियर के अवसरों भरमार है। यंहा पर आप तमाम निजी और गवर्नमेंट सेक्टरों में कैरियर बना सकते हैं। सरकारी क्षेत्रों में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पालिसी, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, नीति आयोग, नेशनल सैंपल सर्वे आदि में जॉब के अवसर प्राप्त सकते हैं।
इसके अलावा निजी सेक्टर में आप बहुत सारी औद्योगिक इकाइयों में कैरियर बना सकते हैं। जैसेकि बैंकिंग सेक्टर, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन, एक्चुरियल साइंस, कॉमर्स, टैक्सेशन, इंटरनेशनल ट्रेड, बीमा, बित्त, शेयर बाजार में बेहतरीन कैरियर के अवसर होते हैं।
इसके अलावा मौजूद समय मे तमाम न्यूजपेपर में और न्यूज़ वेबसाइटों में इकोनॉमिक्स और अर्थव्यवस्था, बिज़नेस से संबंधित लेख प्रकाशित किये जाते हैं, जंहा पर फाइनेंशियल कंटेंट राइटर के तौर पर कैरियर बनाया जा सकता है।
BA In Drawing and Painting Course details in Hindi
बीए इन ड्राइंग एंड पेंटिंग कोर्स करने के बाद आप फिल्म इंडस्ट्री में आर्ट डायरेक्टर के तौर पर कैरियर बना सकते हैं।
इसके अलावा आर्ट स्टूडियो, पब्लिशिंग हाउस, एडवरटाइजिंग कंपनी, मैगजीन, प्रोडक्ट डिज़ाइन, टेलीविजन इंडस्ट्री, मैनुफैक्चरिंग डिपार्टमेंट, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, टीचिंग, एजुकेशनल सेक्टर, थिएटर हाउस, आर्ट गैलरी, म्यूजियम पेण्ट शॉप, हिस्टोरिक मोनुमेंट्स इन सेक्टर में ड्राइंग एंड पेंटिंग एक्सपर्ट लोगों की काफी मांग रहती है।
इसके साथ ही एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट, इलेस्ट्रेशन, स्कल्पचर, पेंटिंग स्टेज मैनेजमेंट, टेक्ससटाइ इंडस्ट्री न्यू मीडिया, टेक्सटाइल फैशन हाउस आदि जगहों पर अच्छे अवसर मिलते हैं।
BA in Dance Course Details in hindi
बीए इन डांस कोर्स करने के बाद आप फिल्म इंडस्ट्री में कोरियोग्राफर और बैकग्राउंड डांसर बन सकते हैं। डांस स्कूलों में डांस टीचर बन सकते हैं।
डांस के टीवी रियलिटी शो में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा आप खुद का डांस इंस्टीट्यूट खोल सकते हैं। डांस के सेक्टर में ब्राइट कैरियर बनाया जा सकता है।
BA In Performing Arts Course Details in Hindi
बीई इन परफार्मिंग आर्ट्स के फील्ड में भी कैरियर के अवसरों की कमी नही है। परफार्मिंग आर्ट्स कोर्स में डांस, एक्टिंग, म्यूजिक, सिंगिंग इनकी पढ़ाई होती है। इस कोर्स को करने के बाद आप फ़िल्म इंडस्ट्री में एक्टर, डांसर, कोरियोग्राफर, म्यूजिशियन, म्यूजिक कंपोजर आदि के फील्ड में कैरियर बना सकते हैं। इसके अलावा आप खुद का भी म्यूजिक, डांस, एक्टिंग, सिंगिंग का स्कूल शुरू कर सकते हैं।
BA in Geography Course Details in Hindi
भूगोल यानिकि जियोग्राफी में बीए की डिग्री करने के बाद स्टूडेंट्स रिमोट सेंसिंग एजेंसी, खाद्य सुरक्षा, मैप एजेंसी, बायोडायवर्सिटी की फील्ड में जॉब कर सकते हैैं
इसके अलावा जियोग्राफी से बीए करने के बाद एनवायरनमेंट साइंस, सिविल सर्विसेज,
एयरलाइन, ट्रांसपोर्टेशन, शिपिंग रुट प्लानिंग, सैटेलाइट टेक्नोलॉजी, आपदा प्रबंधन, मौसम विज्ञान विभाग, कार्टोग्राफी (नक्शे बनाना), जनसंख्या परिसद आदि सेक्टर में जॉब के अवसर मिलते हैं।
BA in Journalism and Mass Communication Course Details in Hindi
बीई इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स करने के बाद कैंडिडेट टीवी और न्यूज़पेपर तथा न्यूज़ पोर्टल में न्यूज़ रिपोर्ट, न्यूज़ एडिटर, न्यूज़ राइटर बन सकते हैं। इसके साथ ही न्यूज़ चैनल में एंकर, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर भी बन सकते हैं।
इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री में असिस्टेंट डायरेक्टर, स्क्रीनप्ले राइटर, साउंड इंजीनियर व वीडियो एडिटर की जॉब कर सकते हैं। ये कोर्स काफी पॉपुलर कोर्स होता है।
BA in Fashion Designing Course details in Hindi
बीए इन फैशन डिजाइनिंग कोर्स वर्तमान समय मे कैरियर के लिहाज से बहुत ही अच्छा है। क्योंकि आज के समय मे हर कोई फैसनेएवल कपड़े पहनना चाहते हैं। इन तरह तरह के कपड़े और ड्रेस को डिज़ाइन करने का काम फैशन डिज़ाइनर ही करते हैं।
इस कोर्स को करने के बाद में आप टेक्सटाइल एक्सपोर्ट हाउस, टेक्सटाइल और फेब्रिक मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट, फिल्म और टीवी इंडस्ट्री, फैशन बुटिक, फैशन ब्रांड शोरूम्स, स्वतंत्र रूप से फैशन डिजाइनर के रूप में काम कर सकते हैं, रिटेल चेन आदि में कैरियर की ऑपर्चुनिटी होती हैं।
BA LLB Course Details in Hindi
बीए एलएलबी भी काफी अच्छा कोर्स है। इस कोर्स के बाद आप प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब कर सकते हैं। ओएनजीसी, गेल, एनजीओ, लॉ फर्म्स, सेल, मीडिया हाउस, रेगुलेटरी बॉडीज, कॉरपोरेट सेक्टर, बैंकिंग आदि के फील्ड में बेहतरीन कैरियर के अवसर होते हैं। इसके अलावा आप खुद की प्रैक्टिस भी BA एलएलबी के बाद शुरू कर सकते हैं
बीए LLB के करने के बाद में लीगल एक्सपर्ट के रूप में भी जॉब कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप टैक्सेशन लॉ, आईपी लॉ, कॉरपोरेट law, आईपी लॉ, सिविल लॉ, लिटिगेशन लॉ एवं अन्य सेक्टरों में भी जॉब कर सकते हैं।
BA in Multimedia and Animation।Course Details in Hindi
इस कोर्स को पूरा करने के बाद कैंडिडेट हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में वीडियो एडिटर, एनिमेटर, वीएफएक्स डिज़ाइनर, ग्राफ़िक डिज़ाइनर, डिजिटल फ़िल्म मेकिंग, कार्टून फिल्में मेकिंग आदि में कैरियर बना सकते हैं।
BA in Public Relation Course Details in hindi
बीए इन पब्लिक रिलेशन कोर्स करने के बाद आप विभिन्न संस्थानों में पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के तौर पर कार्य कर सकते हैं। आजकल हॉस्पिटल्स, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, कॉरपोरेट सेक्टर, कंपनी, मीडिया हाउस, फिल्म इंडस्ट्री और भी अनेक संस्थानों में पब्लिक रिलेशन ऑफिसर की नियुक्ति की जाती है।
प्राइवेट सेक्टर के अलावा गवर्नमेंट सेक्टर में भी पब्लिक रिलेशन में बीए के स्टूडेंट्स जॉब कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी भी सेलिब्रिटी जैसेकि नेता, अभिनेता, क्रिकेटर आदि के सेलिब्रिटी मैनेजर भी बन सकते हैं।
BA in Film Making Course Details in Hindi
बीए इन फिल्म मेकिंग कोर्स करने के बाद आप फ़िल्म और टीवी प्रोडक्शन हाउस में वीडियो एडिटर, स्क्रीनप्ले राइटर, सेट डिज़ाइनर, साउंड इंजीनियर, सिनेमेटोग्राफर, फ़िल्म प्रोडक्शन मैनेजर, एक्टर आदि के तौर पर कैरियर बना सकते हैं।
BA in Political Science Course Details in Hindi
बीए इन पोलिटिकल साइंस कोर्स करने के बाद आप सोशल सर्विस, पोलिटिकल जर्नलिस्ट, प्रवक्ता, पोलिटिकल कंटेंट राइटर, राजनीति विश्लेषक और भी अन्य सेक्टर में जॉब कर सकते हैं।
BA in Travel and Tourism Course details in hindi
पर्यट देश की अर्थव्यवस्था को काफी हद तक प्रभावित करता है, इसलिए सरकार के द्वारा भी पर्यटन क्षेत्र को काफी प्रोत्साहन दिया जाता है। यही कारण है कि इस क्षेत्र में रोजगार की कोई कमी नहीं है।
राज्य व केन्द्रीय सरकारों का पर्यटन विभाग आवश्यकता के अनुसार टूर गाइड को कार्य देता है। ऐसे में आप चाहें तो भारत सरकार के पर्यटन विकास निगम व राज्य पर्यटन विकास निगम के द्वारा स्वीकृत नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्राइवेट सेक्टर में आप टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एंड टूरिज्म एजेंसी, होटल इंडस्ट्री ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री, एयरलाइंस इंडस्ट्री या क्रूज लाइनों के साथ में काम कर सकते हैं।
वैसे टूर गाइड के लिए ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग की दुनिया में भी नौकरी की कोई भी कमी नहीं है। विभिन्न ट्रैवेल एंड टूरिज्म की ऑनलाइन एजेंसी भी लोगों की सुविधा के लिए उन्हें टूर गाइड सेवाएं प्रदान करने का कार्य करती हैं।
अगर आप किसी भी कंपनी में नौकरी नहीं करना चाहते तो आप फ्रीलांसर के तौर भी विभिन्न कंपनियों में जॉब कर सकते हैं। अनुभव होने के बाद आप खुद की ट्रैवेल एजेंसी शुरू कर सकते हैं।
BA in Avation Course Details in Hindi
वर्तमान समय मे बीए इन एविएशन या बीए इन एयरलाइन कोर्स भी काफी लोकप्रिय कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद आप केबिन क्रू, एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ, एयर टिकटिंग, एयरपोर्ट मैनेजर आदि के पदों पर जॉब कर सकते हैं।
BA in Hotel Management Course Details in Hindi
बीए इन होटल मैनेजमेंट में कैरियर के अनेक अवसर होते हैं। इस कोर्स के बाद आप होटल मैनेजर, होटल फ्लोर सुपरवाइजर, हाउस कीपिंग मैनेजर, मैनेजर फ्रंट ऑफिस, फ़ूड एंड बेबरेज मैनेजर, किचन मैनेजर, आदि के तौर पर जॉब कर सकते हैं।
BA in Fine Arts Course Details in Hindi
बीए इन फाइन आर्ट्स कोर्स करने के बाद आप कंप्यूटर एनीमेशन, ड्राइंग, फिल्म प्रोडक्शन, विजुअल इफेक्ट, ग्राफ़िक डिज़ाइन, पेंटिंग, प्रिंट मेकिंग, मूर्तिकला, टेलीविजन प्रोडक्शन आदि में जॉब कर सकते हैं। ये कोर्स मौजूदा समय मे बहुत ही अच्छा कैरियर ऑप्शन आपके लिए साबित हो सकता है।
BA in English Course Details in Hindi
बीए इन इंग्लिश एक कोर्स है, जिसकी आज के समय मे काफी डिमांड है। अगर आप बीए इंग्लिश सब्जेक्ट से करते हैं और आपकीं इंग्लिश पर बहुत अच्छी पकड़ है तो तमामं ऐसे सेक्टर हैं, जंहा पर आपको अच्छी जॉब के साथ अच्छी सैलरी भी मिल सकती है।
इस कोर्स के बाद आप अनेक कॉरपोरेट कंपनियों और मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब कर सकते हैं। इसके अलावा आप इंग्लिश के टीवी चैनल्स और न्यूज़ चैनल्स में न्यूज़ रिपोर्टर, एंकर के तौर पर कार्य कर सकते हैं। इसके साथ ही आप विभिन्न वेबसाइटों और ब्लॉग, न्यूज़पेपर में कंटेंट राइटर, एडिटर, कॉपीराइटर के तौर पर कैरियर बना सकते हैं। इतना ही नही आप विभिन्न संस्थानों में इंग्लिश स्पीकिंग टीचर के तौर पर कैरियर बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें: टीवी एंकर कैसे बने?
उम्मीद है BA Course Details in Hindi ये आर्टिकल आपको पसन्द आया होगा। क्योंकि यंहा पर मैंने बीए के मोस्ट पॉपुलर कोर्स के बारे में बताया है, जोकी आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।