Medical Representative (MR) kaise bane
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Medical Representative kaise bane अगर आपका भी सपना एमआर बनने का है तो आप बहुत सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। इस पोस्ट में आपको How Become MR in Hindi इसके बारे में डिटेल में बताएंगे।
इस लेख में हम
आपको ये भी बताएंगे कि कैसे आप Medical Representative (MR) के तौर पर किसी भी कंपनी में जॉब पा सकते हैं। इसके साथ ही किन लोगों को MR की जॉब करनी चाहिए और किन लोगों को नही, इसके बारे में भी हम बताएंगे।
Medical Representative kaise bane
मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव को शार्ट में MR भी कहते है। Medical Representative बनने के लिए आप डी फार्मा, बी फार्मा या मार्केटिंग जैसे कोर्स करके इस फील्ड में प्रवेश कर सकते है। कुछ कंपनी ऐसी भी होती हैं, जंहा पर आप अगर ग्रेजुएट हैं तो भी जॉब पा सकते हैं। वंही कुछ फार्मा कंपनी में Medical Representative बनने के लिए डी फार्मा या बी फार्मा को ही नियुक्त किया जाता है।
Medical Representative बनने के लिए आपको इंग्लिश की बेसिक जानकारी होना चाहिए। इसके साथ ही कंम्यूनकेशन स्किल और प्रेजेंटेशन स्किल, मार्केटिंग स्किल का भी होना आवश्यक है। अगर आपको Medical Representative की नौकरी चाहिए तो आपको टिप्स फॉलो करने होंगे जिससे आपको आसांनी से नौकरी मिल जाएगी। वैसे एक्सपीरिएंस लोगों के लिए फार्मा में नौकरी की कमी नही है। लेकिन अगर आप फ्रेशर हैं, तो आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है।
Medical Representative की नौकरी पाने के लिए आप अपनी कंम्यूनकेशन स्किल्स को अच्छा बनाएं। इसके बाद आप मेडिकल रिप्रेसेंटरिव से संपर्क बनाए इनको वैकेंसी के बारे में जानकारी रहती है। उसके अलावा बड़े- बड़े मेडिकल स्टॉकिस्ट, डीस्ट्रिब्यूटर और Whole Seller से भी संपर्क बनाएं। इनको भी वैकेंसी के बारे में जानकारी रहती है।
इसके अलावा आप Medical Representative या फार्मा वैकेंसी से रीलेटेड व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन कर सकते है। यंहा पर वैकेंसी अपडेट होती रहती है। इसके अतरिक्त न्यूज़ पेपर में भी Medical Representative की वैकेंसी निकलती हैं। इसलिए न्यूज़पेपर जरूर पढ़ें। आप फार्मा कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर वंहा से Hr डिपार्टमेंट की ईमेल आईडी पर भी अपना cv भेज सकते हैं। अगर उनको जरूर होगी तो आपको कॉल करेंगे। ये सभी कुछ टिप्स हैं, जिनको अपनाकर फ्रेशर लोग आसांनी से Medical Representative (MR) बन सकते हैं।
Career Scope as a Medical Representative
आज के समय मे मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव के तौर पर career बनाने के लिए बहुत अच्छा स्कोप है। ऐसा इसलिए है कि दिन- प्रतिदिन नई- नई फार्मा कंपनी लांच हो रही हैं। इन कंपनी को अपने प्रोडक्ट की marketing और selling के लिए Medical Representative की जरूरत होती है। दवाओं के बिना आज के समय मे मानव जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती। दवाओं की डिमांड के अनुसार दवा कंपनियां बढ़ रही है।
इन इन कंपनियों के बढ़ने से Medical Representative की डिमांड बढ़ रही हूं। इंडिया में फार्मा इंडस्ट्री लगभग 14 प्रतिशत की वार्षिक दर से ग्रोथ कर रही है। दवाओं का व्यवसाय काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में हर Pharmacy कंपनी चाहती है कि उसका प्रोडक्ट डॉक्टर और केमिस्ट के जेहन में बस जाए। जिससे उनका प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा बिके। इसके लिए कंपनी Medical Representative को समय समय पर ट्रेनिंग देती हैं।
Medical Representative Work
मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव फार्मा कंपनी और डॉक्टर के बीच की अहम कड़ी है। Medical Representative का मुख्य काम अपनी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना और बेचना होता है। इसके लिए वह अपनी मार्केटिंग स्किल और कंम्यूनकेशन स्किल्स का प्रयोग करता है। Medical Representative अपनी स्किल के द्वारा अपने प्रोडक्ट को डॉक्टर के दिलों- दिमाग मे बैठाने की कोशिश करता है। जिससे डॉक्टर उसकी कंपनी के प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा मरीजों को लिखें।
इसके लिए Medical Representative को एक खास रणनीति बनानी पड़ती है। MR डिटेलिंग के द्वारा अपने प्रोडक्ट के बारे में डॉक्टर को अपनी दवाओं की खासियत बताता है। डॉक्टर को सैम्पल देता है, जिससे कि डॉक्टर उसके प्रैडक्ट को इस्तेमाल करके उसके परफॉर्मेंस के बारे में जान सके। जिससे डॉक्टर उसकी दवा को प्रस्क्राइव करें।इसके अतरिक्त मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव मेडिकल स्टोर पर जाकर केमिस्ट को अपने प्रोडक्ट के बारे में बताता है। उसको डॉक्टर की लिस्ट बनानी पडती है। उन डॉक्टर से समय- समय पर मिलना होता है।
Medical Representative skills
- दवाओं की जानकारी
- गुड़ कंम्यूनकेशन स्किल
- इंग्लिश की जानकारी
- मार्केटिंग स्किल
- प्रोडक्ट अवेर्नेस
- अपने प्रोडक्ट के कंपटीटर की जानकारी
- डॉक्टर और केमिस्ट से अच्छे रिलेशन
Medical Representative Training
आजकल हर कंपनी मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव को हायर करने के बाद उनको ट्रेनिंग देती हैं। ट्रेनिंग के अंतर्गत स्किल डेवेलोपमेन्ट, मार्केटिंग स्किल, आदि के बारे में सिखाया जाता है। जिसमे उनको सेलिंग एंड मार्केटिंग, फिजियोलॉजी, एनाटॉमी, फार्माकोलॉजी की जानकारी दी जाती है। जिससे कि Medical Representative सही तरह से फील्ड में काम कर सकें।
Qualification For Medical Representative (मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव के लिए योग्यता)
मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव बनने के लिए आप में बीबीए या एमबीए, इन फार्मा मैनेजमेंट, फार्मा मार्केटिंग, डी फार्मा, बी फार्मा के कोर्स कर सकते हैं। कुछ कंपनियों में सिंपल ग्रेजुएशन को भी नौकरी मिल जाती हैआजकल तो कई संस्थानों में मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव या फार्मा मार्केटिंग के शार्ट टर्म कोर्स भी कराये जाते है। आप इनको भी कर सकते है। इनकीं अवधि 3 से 6 महीने होती है। इस कोर्स की फीस 15 से 30 हजार रुपये होती है।
वंही डी फार्मा या वी फार्मा में एडमिशन के लिए आप साइंस स्ट्रीम स्व 12वीं पास हों।
संभावनाएं
वर्तमान समय मे मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव के लिए इस सेक्टर में काफी संभावनाएं नजर आ रहीं हैं। फार्मा मार्केटिंग में 4 से 5 साल का अनुभव होने के बाद आप प्रमोशन पाकर एरिया सेल्स मैनेजर बन सकते है। अगर अच्छा वर्क परफॉर्मेंस रहा तो आप एरिया मैनेजर, रीजनल या जोनल मैनेजर, डिविजनल सेल्स मैनेजर, डिविजनल कंट्रोलर, डिप्टी मार्केटिंग मैनेजर और मार्केटिंग मैनेजर के पद तक पहुंच सकते हैं।
Medical Representative के अलावा मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, प्रोडक्ट एग्जीक्यूटिव, बिजनेस एग्जीक्यूटिव की भूमिका में भी काम करने के मौके मिलते हैं। एमबीए या फार्मेसी की डिग्री रखने वाले एरिया मैनेजर, सर्किल मैनेजर, प्रोडक्ट मैनेजर, ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर, क्वॉलिटी कंट्रोल मैनेजर, ब्रांड मैनेजर या मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में फार्मेसी कंपनियों काम कर सकते हैं।
मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव सैलेरी
मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव का शुरूआती वेतन 11 से 15 हजार रुपए तक होता है। कुछ अनुभव हासिल करने के बाद 20 से 25 हजार रुपए प्रति माह आसानी मिल सकते हैं। सेल्स टारगेट पूरा करने के बाद इंसेंटिव भी मिलता है।