Pharmacy me career kaise banaye- फार्मेसी में इन पदों पर जॉब कि अच्छी संभावनाएं
Career in Pharmacy- फ्रेंड्स इस पोस्ट में हम आपको फार्मेसी में कैरियर कैसे बनाये इसके बारे में बताएंगे. (How Make Career in Pharmacy) अगर आप Pharmacist बनना चाहते हैं। तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत मददगार साबित होगी। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि फार्मेसी में कैरियर के लिए कौन सा कोर्स करें। फार्मेसी कोर्स किस कॉलेज से करें। Pharmacy Course की फीस क्या होती है। फार्मेसी में कैरियर स्कोप क्या है। फार्मेसी में कैरियर से रीलेटेड हर जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगी। (All Details About Career In Pharmacy)
Career in Pharmacy
फार्मेसी सेक्टर मेडिकल इंडस्ट्री का बहुत पॉपुलर सेक्टर है। वर्तमान समय मे फार्मेसी में कैरियर की अच्छी संभावनाएं हैं। जो लोग Pharmacist के तौर पर या फिर Pharmacy Career में अपना भविष्य देखते हैं। उन लोगों के लिए Pharmacy Course अच्छे ऑप्शन हैं। अन्य किसी सेक्टर में जॉब पाने में थोड़ी दिक्कत होती है। लेकिन Pharmacy Sector में ऐसा नही है। आप किसी भी हॉस्पिटल में या नर्सिंग होम या फिर क्लिनिक में Pharmacist के तौर पर आसांनी से काम पा सकते हैं। हॉस्पिटल, नर्सिंग होम आजकल तो हर शहर, कस्बों में हैं। इसलिए आपको जॉब पाने के लिए दूसरे शहर जाने की जरूरत नही।
इसके अलावा आप खुद का मेडिकल स्टोर, मेडिकल एजेंसी खोल सकते हैं। इसमे स्वरोजगार की भी अच्छी संभावनाएं मौजूद हैं। Pharmacy course के बाद ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में जॉब कर सकते हैं। आजकल ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों की बाढ़ सी आ गई है। इन कंपनियों में Pharmacy एक्सपर्ट लोगों की काफी डिमांड रहती है। इसके लिए कंपनी समय – समय पर न्यूज़पेपर में भी और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर वेकैंसी का विज्ञापन निकलती हैं। ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में आप पैकेजिंग, क्वालिटी कंट्रोल, प्रोडक्ट मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर आदि के तौर पर कैरियर बना सकते हैं। इसके साथ ही आप मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव बनकर Pharma Marketing में भी कैरियर बना सकते हैं। सरकरीं क्षेत्र में भी ड्रग इंस्पेक्टर के तौर पर कैरियर बनाने का मौका मिल सकता है। इस तरह अगर आप फार्मेसी में कैरियर बनाने की सोच रहे है, तो ये कैरियर ऑप्शन आपके लिए बेस्ट है।
Pharmacy Course in India
फार्मेसी में कैरियर बनाने वाले स्टूडेंट्स को D Pharma यानी कि डिप्लोमा इन फार्मेसी या फिर B Pharma (बैचलर इन फार्मेसी) कोर्स करना होगा । B Pharma के बाद आप M Pharma भी कर सकते हैं। चलिये अब हम आपको सभी Pharmacy Course के बारे में थोड़ा डिटेल में बताते हैं। जिससे आपको अपनी पसंद का कोर्स चुनने में आसांनी रहेगी। बहुत से स्टूडेंट्स यंहा पर काफी कंफ्यूज हो जाते हैं कि वे D Pharma Course करें या फिर B Pharma Course चुने।
D Pharma Course Details
यह कोर्स फार्मेसी सेक्टर का डिप्लोमा कोर्स है। D Pharma 2 साल का कोर्स होता है। इस कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता पीसीएम या पीसीबी से 12वीं पास है। इस कोर्स को पॉलीटेक्निक के माध्यम से भी कर सकते हैं। वैसे तो आजकल बहुत सारे Pharmacy College में ये कोर्स कराया जाता है। इस कोर्स की फीस की बात करें तो D Pharma की Fees 45 से 90 हजार रुपये प्रतिबर्ष होती है।
B Pharma Course Details
यह बैचलर डिग्री कोर्स होता है। B Pharma कोर्स की अवधि 4 बर्ष होती इस कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता पीसीएम या पीसीबी से 12वीं पास है। D Pharma के बाद सीधे द्वितीय वर्ष में B Pharma में एडमिशन मिल जाता है। B Pharmacy course की फीस 50 से 90 हजार प्रतिबर्ष तक होती है।
Difference Between D Pharma and B Pharma-
डी फार्मा और बी फार्मा में अंतर यही है कि डी फार्मा डिप्लोमा कोर्स है। जबकि B Pharma डिग्री कोर्स है। बाकी जॉब के ऑप्शन दोनो कोर्स में लगभग समान हैं। D Pharma कोर्स उन लोंगो के लिए सही है, जिन लोगो के पास कम समय है या फिर ज्यादा फीस नही दे सकते। D फार्म के बाद B फार्मा कर सकते हैं। वंही B Pharma कोर्स के बाद M Pharma कोर्स करके टीचिंग के क्षेत्र में जा सकते हैं।
Career Option In Pharmacy
- Retail pharmacy
- Hospital Pharmacy
- Industrial Pharmacy
- Research Pharmacy
- Pharmacy Teaching
- Health centers
- Drug inspector, Analytical Chemist
- In Manufacturing company Analytical and Research, development Division
- Ministries of supplies as Supply director
- Medical Representative Executive
Pharmacy College in india- कॉलेज
आजकल लगभग हर शहर में फार्मेसी कॉलेज हैं। आप किसी भी अच्छे Pharmacy College में एडमिशन लेकर फार्मेसी में कैरियर बना सकते हैं। लेकिन किसी भी कॉलेज में एडमिसन लेने से पहले वंहा की टीचिंग फकलिटी और कैंपस प्लेसमेंट की जानकारी अवश्य लें। जिस कॉलेज का कैंपस प्लेसमेंट अच्छा हो, प्रैक्टिकल लैब की सारी सुविधाएं उपलब्ध हों, उसी कॉलेज में एडमिशन लें। लेकिन सबसे जरूरी बात है कि जिस किसी Pharmacy College में दाखिला ले उसको फार्मेसी कौन्सिन ऑफ इंडिया की साइट पर आवश्य चेक कर लें। कि ये कॉलेज फार्मेसी कौंसिल से अप्रूव है या नही।
- मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल्स साइंस, मणिपाल
- JSS कॉलेज ऑफ फार्मेसी, तमिलनाडु
- अल- अमीन कॉलेज ऑफ फार्मेसी, बंगलोर
- दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल्स साइंस, दिल्ली
- गोआ कॉलेज ऑफ फार्मेसी
- जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, सिक्किम
- BK मोदी गवर्नमेंट फार्मेसी कॉलेज, गुजरात
- लार्ड शिव कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हरियाणा
- श्री गुरुगोविंद कॉलेज ऑफ फार्मेसी, पंजाब
- तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद
- IFTM यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद
- रुहेलखंड यूनिवर्सिटी बरेली
- इंटरगल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- बाबू बनारसीदस यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- सरोज कॉलेज ऑफ फार्मेसी, लखनऊ
- सन कॉलेज ऑफ फार्मेसी, शाहजहांपुर
- राज श्री मेडिकल कॉलेज, बरेली
- राममूर्ति मेडिकल कॉलेज, बरेली
- इंवेर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली
- रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
- रक्षपाल बहादुर कॉलेज ऑफ फार्मेसी, बरेली
इनके अलावा इंडिया में बहुत से प्राइवेट और सरकरीं फार्मेसी कॉलेज हैं। आप अपनी चॉइस के अनुसार किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन प्रवेश परीक्षा पास करने पर ही मिलता है।
D Pharma सिलेबस
1st Year
Pharmaceutics
Pharmaceutical chemistry
Human anatomy physiology
Biochemistry clinical pathology
Health education community pharmacy
2nd year
Pharmaceutics II
Pharmaceutical chemistry II
Pharmacology and Toxicology
Drug store business management
Pharmaceutical jurisprudence
B Pharma सिलेबस 1st Year
- Anatomy
- Remedial Mathematical Biology
- Advanced Mathematics
- Organic Chemistry
- Physical Pharmacy
- Physiology and Health Education
- Pharmaceutical Analysis
- Physical Pharmacy
- Basic Electronics and Computer Applications
- Pharmacognosy
- Inorganic Pharmaceutical Chemistry
2nd Year
- Pharmaceutics
- Pharmacognosy 2
- Pharmaceutical Chemistry 2
- Pharmaceutical Analysis 2
- AP HE-1
- Organic Chemistry 2
- Pharmacognosy 3
- AP HE- 2
- Dispensing & Community Pharmacy
3rd Year
- Pharmacology 2
- Biochemistry
- Medicinal Chemistry 1
- Pharmaceutical Jurisprudence Ethics
- Chemistry of Natural Products
- Pharmacology 1
- Medicinal Chemistry 2
- Hospital Pharmacy
- Biopharmaceutics
4th Year
- Pharmaceutics
- Pharmaceutical Biotechnology
- Medicinal Chemistry 3
- Pharmacognosy
- Electives
- Chemistry of Natural Products
- Clinical Pharmacy
- Drug Interactions
- Projected Related to Elective
फ्रेंड्स हमे उम्मीद है कि Career in Pharmacy या फार्मेसी में कैरियर कैसे बनाए ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी। अगर आपके मन मे फिर भी pharmacy course, फार्मेसी कॉलेज या अन्य कोई फार्मेसी से रीलेटेड क्वेश्चन है। आप हमसे कॉमेंट करके पूंछ सकते हैं।