ASK Automotive Share Price Target 2023, 2024, 2025,2030

भारतीय शेयर बाजार की ऑटो एंसिलरी सेक्टर की ask automotive limited कंपनी के भविष्य को लेकर ASK Automotive Share Price Target 2023, 2024, 2025,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी के साथ हम कंपनी के बारे में जानकारी उसके साथ स्टॉक मार्केट में स्टॉक वर्तमान की स्थिति, नेट सेल्स, नेट प्रॉफिट के साथ निवेशकों को रिटर्न की जानकारी और भविष्य को लेकर क्या टारगेट उभर कर आ सकते हैं, इसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल माध्यम से लेने वाले हैं।
ASK Automotive Ltd
ask automotive private limited नाम से इसकी शुरुआत 18 जनवरी 1988 में हुई थी और 7 दिसंबर 2022 को इसका नाम बदलकर ask automotive limited कर दिया गया कंपनी मुख्य रूप से तीन क्षेत्रों में काम करती है तो उसमें पहले क्षेत्र है एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम, दूसरा अल्युमिनियम लाइटवेट प्रेसिंग सॉल्यूशन और तीसरा सेफ्टी कंट्रोल केबल्स का कंपनी निर्माण करती है।
कंपनी इस क्षेत्र में कंपनी के पास 30 साल का तगड़ा अनुभव है, तो कंपनी के मैन्युफैक्चर फैसेलिटीज में भारत में 15 मैन्युफैक्चरर प्लांट है,अपने प्रोडक्ट भारत सहित दुनिया भर के 48 अधिक देशों में कंपनी अपने प्रोडक्ट की सेल करती है, तो कंपनी के मुख्य क्लाइंट की बात करें तो उसमें होंडा, हीरो टीवीएस, सुजुकी, यामाहा, रॉयल एनफील्ड, बजाज, कावासाकी, रिवॉल्ट जैसे नाम शामिल है।
कंपनी का कुल मार्केट कैप 6,114.38 करोड़ का है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 100% की दर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश में 1.26 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 163.50 करोड़ का कर्ज है, तो देखा जाए तो कंपनी फंडामेंटल तौर पर काफी मजबूत नजर आ रही है।
ASK Automotive Share कंपनी के ऊपर जो 163.50 करोड़ का कर्ज है उसे कंपनी भविष्य में कम करती है, तो ASK Automotive Share Price Target 2023 में इसका पहला टारगेट आपको 320 रुपए और दूसरा टारगेट 330 रुपए तक जा सकता है।
कंपनी में पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 15.83% का दर्ज किया है, तो साथ में ASK Automotive Share कंपनी के पिछले तीन साल का प्रॉफिट ग्रोथ 4.90% का दर्ज है देखा जाए तो कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ में कमी है।
यह भारतीय शेयर मार्केट पर 15 नवंबर 2030 को लिस्ट हुई है और तब से इस कंपनी ने 30% से अधिक रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं,कंपनी ऐसी ही भविष्य में ग्रोथ करती है तो ASK Automotive Share Price Target 2024 में इसका पहला टारगेट आपको 350 रुपए और दूसरा टारगेट 375 रुपए तक जा सकता है।
सालाना तौर पर नेट सेल्स की जानकारी लेते हैं,तो कंपनी ने मार्च 2023 में 2,555.42 करोड़ के नेट हासिल किए थे, अगर हम पिछले साल मार्च 2022 में बात करें तो 2,013.10 करोड़ के नेट सेल्स थे, मतलब वर्तमान के जो कंपनी के नेट सेल्स से वह काफी अच्छे है।
कंपनी के ऊपर हमने नेट सेल्स देखे अभी हम अगर नेट प्रॉफिट देखते हैं, तो मार्च 2023 में कंपनी ने 135.99 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है,अगर हम मार्च 2022 के बात करें तो कंपनी में वहां पर 88.73 करोड़ के ही नेट प्रॉफिट हासिल किए थे, मतलब वर्तमान के जो कंपनी के नेट प्रॉफिट है, वह काफी अच्छे दर्ज किए थे, जिसके अंतर्गत कंपनी भविष्य में भी ऐसे ही ग्रोथ करती है तो ASK Automotive Share Price Target 2025 में आपको पहला टारगेट 400 रुपए और दूसरा टारगेट 450 रुपए तक जा सकता है।
कंपनी ने भविष्य को देखते हुए कंपनी ने अच्छे कदम उठाए क्योंकि कंपनी आप इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए भी अपने पार्ट सप्लाई करने का काम करती है, और साथ में कंपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा विस्तार कर रही है।
कंपनी ने जापान के साथ ब्रेक शूज और टू व्हीलर के लिए सप्लाई कॉलेबोरेशन किया है और साथ में कंपनी ताइवान की कंपनी HSH safety control cable. limited के साथ और कनाडा की न्यूकैप के साथ ब्रेक पैड के सप्लाई के लिए भी कंपनी ने तहत समझौता किया है, इसके अंतर्गत कंपनी के ASK Automotive Share Price Target 2030 तक अच्छे टारगेट नजर आ सकते हैं, तो उसमें पहला टारगेट आपको 1200 रुपए और दूसरा टारगेट 1300 रुपए तक जा सकता है।
- क्लाइंट में भारत वाहन निर्माण के सबसे बड़े नाम शामिल है।
- कंपनी के अगर हम मार्च 2023 में नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट में काफी अच्छी बढ़ोतरी है।
- प्रमोटर्स होल्डिंग 100% की की दर्ज है।
- पिछले तीन साल का प्रॉफिट ग्रोथ 4.90% का प्राप्त है।
- कंपनी के ऊपर वर्तमान में 163.50 करोड़ का कर्ज है।
- प्रतिस्पर्धी कंपनियों में बड़े नाम शामिल है तो उसमें टीवीएस होल्डिंग, महाराष्ट्र स्कूटर,मिंडा कॉरपोरेशन जैसे नाम शामिल हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
ये भी पढ़े:–
PSU स्टॉक के दूसरे तिमाही के दमदार नतीजे,साथ में डिविडेंड की घोषणा और अब 311 करोड़ का नया ऑर्डर
नवरत्न में शामिल कर्जमुक्त कंपनी की दिवाली से पहले डिवीडेंड की घोषणा
suzlon energy share की वापसी की कहानी,400 रुपए से 3 रुपए का सफर,अब 3 रुपए से आगे का सफर
कंस्ट्रक्शन सेक्टर की 75 रुपए स्टॉक को 350 करोड़ का ऑर्डर
90 रुपए के नीचे स्टॉक को 15,75,00,000 रुपए का ऑर्डर