90 रुपए नीचे PSU स्टॉक को 1200 करोड़ का नया ऑर्डर;पिछले 6 महिने में 130% रिटर्न,Sjvn share new order update
भारत सरकार के PSU स्टॉक में शामिल जेनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर की Sjvn share कंपनी जो शेयर मार्केट में 90 रुपए के नीचे ट्रेड कर रहा है, उसको 1200 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में इनफार्मेशन लेंगे, उसके बाद इसकी शेयर मार्केट की वर्तमान स्थिति, निवेशक को रिटर्न की जानकारी और कंपनी को जो 1200 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है, उसकी विस्तार से जानकारी इसलिए आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN)
sjvn share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार के एक समझौता के तहत 24 मई 1988 में सतलज जल विद्युत निगम जिसे Sjvn जाना जाता है,कंपनी का जो बिजनेस सेगमेंट है, वह अधिकतर पावर क्षेत्र से ही आता है जिस कारण उसे क्षेत्र में कंपनी सोलर पावर, विंड पावर, हाइड्रो पावर,थर्मल पावर, ट्रांसमिशन पर काम करती है,कंपनी अपने कामकाज जो हिमाचल प्रदेश, बिहार ,उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में करती है और साथ में कंपनी नेपाल, भूटान देश में भी सफलतापूर्वक काम पूरे किए हैं।
sjvn share की वर्तमान स्थिति
कंपनी की वर्तमान की प्रमोटर की होल्डिंग 81.85% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 7,140.13 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री में 3,030.25 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 21.20% पर, तो प्रॉफिट ग्रोथ 39.48% का दर्ज है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2.15% का, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 32,342.21 करोड़ का है।
पिछले 5 साल की रिटर्न जानकारी
कंपनी निवेशकों को एक अच्छी रिटर्न देने वाली कंपनी स्थापित हुई है, क्योंकि Sjvn share कंपनी ने पिछले तीन महीने में 35% की रिटर्न, पिछले 6 महीने में 130% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 111% के रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 53% का रिटर्न,तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 24% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
दूसरे तिमाही के नतीजे
अपने दूसरे तिमाही में 870.74 करोड़ के नेट सेल्स पर 427.09 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, तो अगर हम पिछली सितंबर 2022 में देखे, तो वहां पर Sjvn share कंपनी ने 880.74 करोड़ के नेट सेल्स पर 403.73 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब मुनाफे में कंपनी ने अच्छी खासी बढ़त हासिल की है।
स्टॉक 1200 करोड़ का नया ऑर्डर
कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 82 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं और इसका 50 भी हाई लेवल 83 रुपए का तो 50 वीक लो लेवल 30 रुपए का दर्ज है, Sjvn share कंपनी में अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि कंपनी को 24 नवंबर 2023 को उत्तराखंड के 60 यूनिट मोरी सिलिकॉन इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के लिए आर्डर प्राप्त हुआ है यह आर्डर की राशि 1200 करोड रुपए की है।
READ MORE- sjvn share price target 2023,2024,2025,2030
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:–7 रुपए पैनी स्टॉक को 171.17 करोड का ऑर्डर
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर