4,800 करोड़ के लिथियम आयन बैटरी के नई मैन्युफैक्चरिंग की घोषणा, पिछले 6 महिने में 125% रिटर्न,Himadri share news today hindi
शेयर बाजार की केमिकल सेक्टर में काम करने वाली Himadri share कंपनी ने भविष्य को देखते हुए लिथियम आयन बैटरी का निर्माण के लिए मैन्युफैक्चर करने का बड़ी घोषणा की है, और यह प्रोजेक्ट 4800 करोड़ के लागत से बनाया जाएगा,
तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे, साथ में इसकी स्टॉक मार्केट में वर्तमान की स्थिति, निवेशकों को रिटर्न की जानकारी और जो नए मैन्युफैक्चरर प्लांट की कंपनी ने घोषणा की है उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Himadri Speciality Chemical Ltd
Himadri share कंपनी के बारे में,
कंपनी की शुरुआत 1990 में चौधरी फैमिली की तरफ से हुई है, कंपनी के भारत में आठ मैन्युफैक्चरर प्लांट है तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन में एक मैन्युफैक्चरर प्लांट है, कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी मुख्य रूप से औद्योगिक क्षेत्र में जो छोटे बड़े उद्योग होते हैं उनके लगने वाला केमिकल का निर्माण करती और साथ में कंपनी लिथियम आयन बैटरी में उपयोग होने वाला कार्बन ब्लैक केमिकल का भी निर्माण करती है और साथ में कंपनी पेंट, प्लास्टिक,स्टील और टायर के क्षेत्र में लगने वाला केमिकल का निर्माण अधिकतर करती है।
स्टॉक की वर्तमान स्थिति
कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 44.86% की दर्ज है, तो Himadri share कंपनी के सेल्स ग्रोथ 49.46% की, तो प्रॉफिट ग्रोथ 219.40% का दर्ज है, कंपनी के ऊपर वर्तमान में 836.20 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री में 630.04 करोड़ की राशि पड़ी हुई है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 12,815.40 करोड़ का है।
पिछले 5 साल की रिटर्न
कंपनी ने पिछली 5 साल में 17% की रिटर्न,तो पिछले 3 साल में 87% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 179% रिटर्न ,तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 125% के रिटर्न प्राप्त करके दिए है और साथ में Himadri share कंपनी के पिछले तीन साल का प्रॉफिट ग्रोथ 36% का दर्ज है।
4,800 करोड़ के लिथियम आयन बैटरी के नई मैन्युफैक्चरिंग की घोषणा
स्पेशलिस्ट केमिकल का निर्माण करने वाली यह कंपनी है और साथ में कंपनी शुरू से लिथियम आयन में लगने वाला कार्बन केमिकल का भी निर्माण करती थी तो आप कंपनी ने बड़ी घोषणा करते हुए लिथियम आयन बैट्री मैन्युफैक्चरर करने का अहम फैसला लिया है और इसके ऊपर कंपनी 4800 करोड़ का खर्च करने वाली है, वह आने वाली 5-6 सालों में यह खर्च अलग-अलग चरण में किया जाएगा,साथ में कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि Himadri share कंपनी के ऊपर जो कर्ज है उसे कम करने में भी इस राशि का उपयोग किया जाएगा।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
Read more…
Read more…आशीष कचोलिया ने 13 रुपए के पेनी स्टॉक को पोर्टफोलियो में किया शामिल
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर
दूसरा सुजलॉन एनर्जी बनाने के लिए तयार 16 रुपए स्टॉक
suzlon energy share के गिरीश तांती का प्रोमोटर होल्डिंग पर बड़ा बयान
अदानी स्टॉक में नए प्रोजेक्ट की घोषणा
झुनझुनवाला और सिंघानिया ने अपने पोर्टफोलियो में किया माइक्रो कैप स्टॉक शामिल
Adani Group के CFO ने निवेशक को दी अच्छी और बुरी खबर